One Sided Love Quotes 2025: 'तुम्‍हे जानने की ख्‍वाहिश है....पाने की जिद नहीं' इस तरह के 15+ Message अपके दिल की बातों को खूबसूतरी से करेंगे बयां

Ek Tarfa Pyaar Wale Quotes: वन साइडेड लव हो जाए और उनसे इजहार करना मुश्किल हो जाए तो इन वन साइडे लव कोट्स को पढ़ें। यह प्‍यार के जख्‍म पर मलहम का काम करेंगे। 
image

Quotes For One Sided Love:वन साइडेड लव है तो यह कोट्स आपको जरूर पढ़ने चाहिए, क्‍योंकि हर किसी के जीवन में कभी न कभी ऐसा पल जरूर आता है, जब आपको तो किसी से प्‍यार होता है, मगर उसके मन में यह भावना नहीं होती हैं। ऐसे में हम यह सोच कर उदास हो जाते हैं कि हमारी पहली मोहब्‍बत अधूरी रह गई। लेकिन आपको यह पता होना चाहिए कि आपकी एकतरफा मोहब्‍बत पर अधिकार भी तो एकतरफा है। न तो इसमें कोई चाहत है, न ही ख्‍वाहिश केवल प्‍यार है और खुद से ही उस प्‍यार का इजहार है। तो चलिए यह कोट्स पढि़ए, जो आपके दिल पर मलहम का काम कर सकते हैं।

वन साइडेड लव कोट्स 2025 (One Sided Love Quotes 2025)

1- आंसू छुपा तो रहा हूं तुम्‍से,
क्‍योंकि दर्द बताना नहीं चाहता।
बैठे- बैठे भीग जाती हैं आंखें,
क्‍योंकि दर्द छुपाना नहीं आता।

2- मोहब्‍बत हो गई है अपने अकेलेपन से,
इसमें तुम नजर आते हो।
मेहफिलों में नहीं मिलता है सुकून,
क्‍योंकि वहां तुम किसी और के संग नजर आते हो।

3- करीब रहने से नाम बदनाम होता,
इस लिए दूर रह कर ही इश्‍क किए जा रहे हैं।
अपनी वफा का सबूत खुद को ही दिए जा रहे हैं।

4- दिल की आवाज तुम तक नहीं पहुंचा सका...
मेरी माहेब्‍बत की गहराइयां तुम्‍हें दिखा न सका...

5- उन्‍हें पता तो था मेरे दिल का हाल...
मगर कभी नहीं कहा कि आ जाओ मेरे नाल...

6- देख कर मुस्‍कुराए तो वो भी थे ...
जब मेरी भावनाओं का सब मजाक बना रहे थे।

7- कभी सोचा न था कि यूं हो जाएगी किसी से मोहब्‍बत,
हम करते रहेंगे उनका इंतजार, और ले आएंगे किसी और के जीवन में बहार।

8- जिसे चाहा था पूरे दिल से हमने, वो न मिला हमें कभी,

फिर भी उसके इंताजर में बिता दि हमनें जिंदगी, और बन गया किस और की बंदकी।

9- दिल दिया था जिसे, वो समझ न सका मेरी दिललगी को,
मन ही मन चाहता रहा मैं, और उसने मजाक समझ ली मेरी खामोशी

10- काश उससे एक बार कह दी होती दिल की बात, तो आज जीवन में होती रोशनी ही रोशनी
दिल रोता है आज उसे किसी और का होते देख कर, और चेहरे पर आती है बेबसी की हंसी

11- जिसे अपना समझा, वो किसी और का हो गया,
मैं तनहा रहगा और दिल टूट कर कहीं खो गया।

one sided love messages

12- कितना अजीब होता है नसीब का खेल
हम जिसे चाहते हैं, वो किसी और का नसीब बन जाता है।

13-कितना अच्‍छा होता, अगर आज हम साथ होते,
कम से कम दोनों फोन पर नहीं, साथ बैठकर बीते लम्‍हों को याद करते।

14- तुझे पाने की हमने कभी ख्‍वाहिश ही नहीं की थी,
मगर दिल हार कर बैठे हैं और कभी यह बताने की कोशिश नहीं की थी ।

15- दिल से चाहा था उसे, मगर बताया नहीं कभी दिल का हाल,
बीत गए वो दिन और वो हो गया किसी और का, मगर मेरा दिल तो आज भी है उसी के नाल।

16- मोहब्‍बत तो एकतरफा थी, मगर दर्द दोनों को हुआ ,
मुझे वो न मिले जिसे चाह मैंने, उसे चाहने वाला न मिला।

इसे जरूर पढ़ें-20+ Quotes For Good Luck : ओशो के ये कोट्स बदल देंगे आपकी सोच, खुलेगा भाग्‍य और मिलेंगे धन कमाने के नाए रास्‍ते

one liner for one sided love

17- एकतरफ इश्‍क भी कमाल का होता है,
दिल तो रोता है, मगर मोहब्‍बत पर एकतरफ हक भी होता है।

18- जिन्‍हें दिल से कह दी दिल की बात,
उन्‍हें हमसे थे शिकवे हजार,
हमें नहीं मिला हमारा प्‍यार
और भी तड़पते रहे बार-बार।

19- बहुत मुश्किल है किसी के दिल अपने लिए जगह बनाना,
एकतरफ इश्‍क करके हमने अलग ही मुसीबत ही पाल ली।

20- तेरी यादों से मैंने अब दोस्‍ती कर ली है।
जब तुझे देखने की ख्‍वाहिश होती है, तो आंखें बंद करके के दिल का एल्‍बम खोल लेती हूं।

21- चाहता है वो जिसे, मैं नहीं हो सकती उसके जैसी
मगर मेरी चाहत में है वो शक्ति जो उसके पास नहीं हो सकती

इसे जरूर पढ़ें-Bhagavad Gita Quotes 2025: जीवन में सफलता दिलाएंगे भगवत गीता के ये Quotes, इन्हें पढ़कर लक्ष्यों को प्राप्त करना हो जाएगा आसान

ऊपर दिए गए वन साइडेड लव कोट्स आपको कैसे लगे हमें जरूर बताएं। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो आप इसे शेयर और लाइक जरूर करें। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्‍स में लिखकर बताएं। इस तरह के और भी लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP