दुनिया में ऐसे बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जिन्हें नॉर्मल से कुछ हटकर खाना पसंद होता है। सबका फूड टेस्ट और पैलेट अलग होता है और किसी को क्या खाना ये तो वो ही तय कर सकता है, लेकिन कई बार हमारे सामने ऐसी चीजें आ जाती हैं जिन्हें देखकर लगता है कि 'हे भगवान' ये क्या हो गया। आज हम कुछ ऐसे ही वायरल खाने की बात करने जा रहे हैं जिन्हें देखकर लोगों को ऐसा ही महसूस हुआ।
आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले फूड डिलीवरी एप स्विगी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट की गई थी जिसमें लिखा था कि 'तंदूरी सूशी' और 'फैंटा आमलेट' के बाद अब क्या देखना बाकी रह गया है।
ये ट्वीट उस वायरल वीडियो के कारण की गई थी जिसमें सूरत के एक फूड स्टॉल में फैंटा को अंडों के साथ फ्राई करके फ्यूजन आमलेट तैयार किया जा रहा था। फ्यूजन फूड्स कुछ सालों से भारतीय फूड स्टॉल्स में बहुत लोकप्रिय हो रहे हैं और अलग-अलग फूड स्टॉल्स अपनी स्पेशिएलिटी बनाने के कारण बहुत कुछ ट्राई कर रहे हैं।
first tandoori sushi, now fanta omelette. what else will this week make me see?
— Swiggy (@swiggy_in) August 6, 2021
इस ट्वीट ने हमें ये याद दिला दिया कि यकीनन फ्यूजन फूड के नाम पर बहुत कुछ मिलता है। तो चलिए आज आपको ऐसे ही 5 वायरल फूड कॉम्बिनेशन के बारे में बताते हैं जिन्होंने ट्विटर पर हंगामा मचा दिया।
इसे जरूर पढ़ें- अगर वजन को करना है कम तो रात को सोने से पहले न खाएं ये 5 Foods
1. फैंटा आमलेट-
ये सब कुछ एक छोटे से वीडियो से शुरू हुआ जिसमें सूरत का एक फूड स्टॉल शेफ फैंटा के साथ अंडे फ्राई करता दिखा। ये वीडियो असल में INDIA EAT MANIA यूट्यूब चैनल ने सबसे पहले अपलोड किया था, लेकिन जल्द ही इसे ट्विटर पर शेयर किया जाने लगा और लोग इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया देने लगे।
Ew. Can't unsee this now https://t.co/3qTegn8wSZ
— Ipsita Banerjee (@ipsyb) August 5, 2021
अगर हेल्थ के लिहाज से देखा जाए तो गर्म तेल, अंडे और कार्बोनेटेड ड्रिंक आपके पेट के लिए खराब साबित हो सकती है।
2. दूध वाली मैगी की खीर-
हो सकता है कुछ लोगों को ये टाइटल देखकर ही अजीब लगने लगे, लेकिन ये सही है। कुछ समय पहले ट्विटर पर मिल्क मैगी खीर की रेसिपी वायरल हुई थी और लोग इतने निराश हुए थे कि #MilkMaggi ट्रेंड भी करने लगा था। ये सब भी एक वीडियो से शुरू हुआ था जिसमें एक महिला मैगी को दूध में पका रही थी। हालांकि, ये वीडियो तो अब उपलब्ध नहीं है, लेकिन आप इस वीडियो पर आए कमेंट्स जरूर देख सकते हैं।
आपकी पसंदीदा मैगी खीर की तरह भी बनाई जा सकती है ये सोचकर शायद आपको भी अजीब लग रहा हो, लेकिन अब फ्यूजन फूड्स का जमाना है, इतना तो होगा ही।
3. मैगी पानी पुरी-
देखा जाए तो मैगी को लेकर 100 से भी ज्यादा रेसिपीज हैं और एक अकेली मैगी अलग-अलग वेरिएंट में आकर लोगों को पसंद आती है, लेकिन मैगी और पानी पुरी का ये कॉम्बिनेशन यकीनन अजीबोगरीब फूड्स की लिस्ट में शामिल है।
This is getting out of hands now. pic.twitter.com/QryX5oo4Ac
— Saharsh (@whysaharsh) June 28, 2020
इस फूड कॉम्बिनेशन को लेकर भी सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
4. रेड सॉस पास्ता डोसा-
साउथ इंडियन डोसा को लेकर भी बहुत सारे कॉम्बिनेशन आपने देखे होंगे, लेकिन क्या रेड सॉस पास्ता डोसा देखा है? जी हां, एक फूड स्टॉल पर ये कॉम्बिनेशन भी मिलता है। इस डोसे में बाकायदा पास्ता मिलाया जाता है और इसके ऊपर इतनी चीज़ डाली जाती है कि इसे देखकर ही कोलेस्ट्रॉल बढ़ने लगे।
Tamil Friend jab iss type ka dosa Dekhta bahut Gaaliya deta hai pic.twitter.com/CVNPEHutTz
— (@India_Maharaj) August 22, 2020
आपको मेरी बात पर यकीन नहीं आता तो ये वीडियो देख लीजिए।
इसे जरूर पढ़ें- पका हुआ खाना भी इन गलतियों से हो जाता है दूषित और फैला सकता है बीमारियां, जानें कैसे
5. चॉकलेट समोसा पाव-
हो सकता है कि इसे देखकर आपको लगे कि ये दुनिया के सबसे अनोखे कॉम्बिनेशन्स में से एक है। चॉकलेट में डूबा हुआ तला हुआ आलू का समोसा हर जगह थोड़ी देखने को मिलता है।
अब अगर कोई ये तय नहीं कर पा रहा है कि उसे तीखा खाना है या मीठा तो इस तरह का फूड कॉम्बिनेशन जरूर ट्राई कर सकता है।
ये तो सिर्फ कुछ वायरल कॉम्बिनेशन्स थे, लेकिन मैं आपको बता दूं कि इससे भी अजीब कॉम्बिनेशन वाले फूड्स मौजूद हैं। अगर आपने भी ऐसा कुछ देखा हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों