आजकल कच्चा खाना और सब्जियों का ट्रेंड भी शुरू हो चुका है, लेकिन इस बात को कोई झुठला नहीं सकता कि खाने से फैलने वाली बीमारियां कच्चे खाने से ज्यादा होती हैं। कच्चा खाना पचाने में भी ज्यादा मुश्किल होती है। ये एक आम धारणा है कि खाना ज्यादा पका लो तो उससे बीमारियां कम होंगी, लेकिन अगर आपसे ये कहा जाए कि पका हुआ खाना भी बीमारियां फैला सकता है और ये बहुत छोटी-छोटी गलतियों की वजह से हो सकता है तो आप क्या कहेंगे?
भारत सरकार की फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर खाने और न्यूट्रिशन से जुड़े बहुत जरूरी फैक्ट्स बताए हैं। FSSAI के मुताबिक पके हुए खाने से भी बीमारियां हो सकती हैं और रूम टेम्प्रेचर पर खाना नहीं रखा जा सकता है। पके हुए खाने से जुड़े कुछ मिथक FSSAI ने शेयर किए हैं।
FASSAI के मुताबिक बहुत सारे ऐसे तरीके हैं जिससे पका हुआ खाना दूषित हो सकता है और हमें उन सभी के बारे में सोचना चाहिए। जैसे-
इसे जरूर पढ़ें- कभी नहीं फूटेंगे गुलाब जामुन अगर बनाते समय ध्यान रखीं ये 5 बातें
ये सारी बातें वैसे तो हमें पता होती हैं, लेकिन अगर देखा जाए तो इस तरह की गलतियां हमसे आमतौर पर हो ही जाती हैं। अगर पके हुए खाने को दूषित नहीं करना है तो उसके लिए ये सारी टिप्स आजमाएं-
हम अनजाने में ही ये गलती कर बैठते हैं और ये लगभग हर घर में होती है। अगर आप खाने को ज्यादा देर तक रूम टेम्प्रेचर पर रखेंगी तो इसके खराब होने की गुंजाइश ज्यादा होगी। देखा जाए तो आपके खाने में केमिकल रिएक्शन 1 घंटे के अंदर ही शुरू हो जाता है और अगर आप इसे दो घंटे से ज्यादा देर तक बाहर रखती हैं तो इसके खराब होने की गुंजाइश भी ज्यादा बढ़ जाती है।
यहां भी डाइनिंग टेबल पर कच्चे फल और सब्जियां रखी जाएं और फिर उसके साथ पका हुआ खाना रखा जाए तो उसके दूषित होने का खतरा बढ़ जाता है। खाने में कच्चे फलों और सब्जियों के बैक्टीरिया आ सकते हैं जो इसे बीमारियों का घर बना सकते हैं। अगर आपने फ्रिज में भी खाना बिना ढके रखा है तो ये खतरा बढ़ सकता है।
Myths and Facts #4 on Food Safety & Nutrition#Mythsbuster#EatRightIndia@PIB_India@MIB_India@MoHFW_INDIA@mygovindiapic.twitter.com/bnia4fWrPo
— FSSAI (@fssaiindia) June 14, 2021
प्लेटफॉर्म में कॉकरोच आदि घूम रहे हैं और वहीं पर खाना रखा गया है तो ये बहुत ही आसानी से दूषित हो सकता है। पके हुए खाने को रखने की साफ-सफाई आपको ध्यान में रखनी होगी।
इसे जरूर पढ़ें- बिना तेल के ऐसे बनाएं नींबू की खट्टी मीठी चटनी
अगर आपने खाना बनाते या सर्व करते समय पर्सनल हाईजीन नहीं रखी है तो ये गलत साबित हो जाएगा। आपको ध्यान ये रखना है कि आपके नाखून, हाथ, बाल आदि गंदे न हों और वो खाने को दूषित न करें।
ये सारी गलतियां आपके खाने को बीमारी का घर बना सकती हैं और इन्हें सावधानी से डील करें। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।