सिर्फ दो मिनट में रसोई से सारे कॉकरोच ऐसे हो जाएंगें आउट

घर में कॉकरोच आपका जीना दुशवार कर देते हैं तो आपको हम बता रहे हैं ऐसे घरेलू उपाय जिन्हें करने में आपको सिर्फ दो मिनट लगेंगे और आप कॉकरोच से ज़िंदगीभर के लिए छुटकारा पा लेंगी।
Inna Khosla
  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 21 Mar 2018, 12:03 IST

घर में कॉकरोच आपका जीना दुशवार कर देते हैं तो आपको हम बता रहे हैं ऐसे घरेलू उपाय जिन्हें करने में आपको सिर्फ दो मिनट लगेंगे और आप कॉकरोच से ज़िंदगीभर के लिए छुटकारा पा लेंगी। मार्केट में कॉकरोच से छुटकारा पाने के लिए तरह-तरह के केमिकल मिलते हैं लेकिन इन केमिकल से कई बार आपने देखा होगा कि कॉकरोच तो नहीं भागे लेकिन घर के सदस्य जरूर बीमार हो गए। केमिकल आपकी हेल्थ के लिए अच्छे नहीं होते और रसोई में अगर इनका इस्तेमाल किया जाए तो इनकी खूशबू से भी खाने में असर आता है जो आपकी सेहत के लिए हानिकारक है ऐसे में आपको कॉकरोच भगाने के ऐसे घरेलू नुस्खे पता होने चाहिए जो केमिकल फ्री हों। 

1 तेज पत्ता से होगा कॉकरोच का सफाया

आपके खाने का स्वाद बढ़ाने वाला तेज पत्ता सबसे तेज़ी से आपके घर से कॉकरोच भगाने में भी काम आता है बस आप हाथ से मसलकर तेज पत्ता का चुरा बना लें फिर इसे रसोई के हर कोने में या फिर जहां पर भी ज्यादा कॉकरोच हों वहां पर डाल दें। इसकी गंध से छिपे हुए कॉकरोच भी बाहर निकल आते हैं और वहां से भाग जाते हैं।

2 बोरिक पाउडर से कॉकरोच होंगे क्लीन बोल्ड

ये आपको किसी भी पंसारी की दुकान से आसानी से मिल जाएगा। इसे आप आटे में गूंद कर इसी छोटी-छोटी गोलियां तैयार कर लें। रसोईघर में जहां भी कॉकरोच रखे हुए हैं आप एक-एक गोली वहां रख दें कॉकरोच गायब हो जाएंगें और आप महीने या बीस दिन में एक बार ऐसा करती रहें तो कभी भी कॉकरोच वापस रसोई घर में नहीं आएंगें।

3 बेकिंग सोडा है कॉकरोच के लिए जहर

बेकिंग सोडा हर घर में रसोई में आसानी से मिल जाता है बस आप एक कप में पानी डालें और इसमें चीनी मिलाकर इस घोल को रसोई और घर के हर उस कोने में डाल दें जहां पर कॉकरोच होते हैं इससे चीनी की खुशबू कॉकरोच को अपनी तरफ खींचती है और बेकिंग सोडा कॉकरोच के लिए जहर की तरह होता है तो इससे वो खुद बाहर आते हैं और घोल से चिपकते ही भाग जाते हैं या मर जाते हैं। इसकी खूशबू भी काफी दिनों तक रसोई में रहती हैं जिससे कॉकरोच भी कभी भी वापस नहीं आते।

4 लौंग लगाती है कॉकरोच की वाट

लौंग का रंग दिखने में भले ही कॉकरोच जैसा होता है लेकिन ये कॉकरोच की वाट लगाने में सबसे ज्यादा काम आती है। आप कभी भी इस बात पर गौर करना जहां भी लौग रखी होती है रसोई में भले ही कॉकरोच कहीं भी घूम रहे हों  लेकिन उसके आसपास तक नहीं आते। ऐसे में आप रसोई के हर ड्रॉ में और कोने में एक-एक लौंग रख दें और इसे हर महीने बदलते रहे इससे कॉकरोच की समस्या आपकी रसोई और घर से हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी।

5 अंडे के छिलके से डरते हैं कॉकरोच

अगर आपको ये नहीं पता तो हम बता दें कि कॉकरोच अंडे के छिलकों से डरते हैं और ये बात ये रिसर्च में साबित भी हो चुकी है। आप अगर घर में अंडा खाते हैं तो आप इसक छिलका शेल्फ पर कुछ देर के लिए रख कर छोड़ दें कॉकरोच आसानी से खुद ही गायब हो जाएंगें।

6 केरोसिन की खूशबू से दूर होगी कॉकरोच की बदबू

अगर आपके घर में केरोसीन का तेल है तो आप इसकी कुछ बूंदें अपनी रसोई के कोनों में डाल दें। लेकिन ध्यान रखें कि आपके खाने तक ये ना पहुंचे। रसोई की अलमारी में भी कपड़े से इसकी खुशबू आप फैला दें इससे कॉकरोच कभी भी ना तो अलमारी में ना ही रसोई में नज़र आएंगें।

7 कॉकरोच पर चढ़ेगा रेड वाइन का कहर

अगर आपके घर में कोई रेड वाइन पीता है और नहीं भी पीता तो बाज़ार से ये आसानी से मिल जाती है। आप चिकन की कैबिनेट पर रेड वाइन छिड़क दें ऐसा करने से कॉकरोच की परेशानी दूर हो जाएगी। रेड वाइन की smell से कॉकरोच वहां नहीं आते। 

कॉकरोच रसोई केरोसीन तेजपत्ता Cockroaches. Kitchen Home remedies Cloves Kerosin