लड़कियों के पास पार्टीज और फैमिली फंक्शन में जाने के लिए तो कपड़ों की भरमार होती है लेकिन ऑफिस के लिए क्या पहनें इसके लिए हर लड़की को सोचना पड़ता है। क्योंकि अधिकतर ऑफिस में कपड़ों को लेकर तमाम तरह की रिस्ट्रक्शंस होती है। जिसके चलते लड़कियां खुद को उस तरह से एक्सप्लोर नहीं कर पाती हैं जैसे वह करना चाहती हैं। जबकि कैजुअल वियर में स्मार्ट तरह से कुछ बदलाव लाकर आप ऑफिस में भी सबसे अलग और कूल दिखने की अपनी इच्छा को पूरी कर सकती हैं। अगर आप अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करने से घबराती नहीं हैं और अपनी पर्सनेलिटी को सुधारने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं तो आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे फैंसी आउटफिट के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप बिना किसी झिझक के ऑफिस के लिए पहन सकती हैं। साथ ही इन ड्रेस को पहनकर आप लोगों की तारीफें भी बटोरी सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:वर्किंग वूमेन 10 से 7 की शिफ्ट में इस तरह से खुद को रख सकती हैं फ्रेश
पफ वाले शोल्डर
भले ही यह पुराना फैशन था लेकिन आपको यह भी पता होना चाहिए कि आजकल यह फिर से ट्रेंड में हैं। जो लड़कियां जरूरत से ज्यादा पतली होती हैं उन पर विंटेज पफ शोल्डर खूब फबते हैं। पफ वाले शोल्डर में टॉप, टीशर्ट और जैकेट सब कुछ मिलता है। आप अपनी पसंद के हिसाब से कुछ भी पहन सकती हैं। इस तरह के आउटफिट के साथ आप ब्लैक पैंसिल स्कर्ट या जींस पहनकर ऑफिस में सबसे डिफ्रेंट दिखकर सबकी तारीफें लूट सकती हैं।
एंकल लैंथ बूट
एंकल लैंथ बूट पहनकर भी आप ऑफिस में सबसे अलग दिख सकती हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इस तरह के बूट हर मौसम में और हर ड्रेस पर कूल लगते हैं। अगर आप शॉर्ट्स के साथ इसे कैरी करेंगी तो आपको परफेक्ट ऑफिशल लुक मिलेगा।
व्हाइट टैंक
व्हाइट टैंक ऑफिस के लिए परफेक्ट ड्रेस है। अगर आप अच्छी फिटिंग वाली टैंक पहनती हैं तो आप बहुत प्रोफेशनल और कूल दिखेंगी। इसे आप जींस, स्कर्ट, प्लाजो या चौड़ी मोहरी वाली पैंट के साथ भी पहन सकती हैं। अगर आप चाहें तो इसके साथ वेस्टर्न जूलरी और प्रिटेंड स्कार्फ भी कैरी कर सकती हैं।
स्लिम या नैरो पैंट
नैरो पैंट ऑफिस के लिए एवरग्रीन ड्रेस होती है और यह कभी भी फैशन से आऊट नहीं होती है। यह आपको कम्फरटेबल रखने के साथ ही कूल लुक भी देती है। इन्हें अपनी पसंदीदा शर्ट या कुर्ते के साथ आप ट्राई कर सकती हैं। इस तरह की पैंट के साथ कुर्ती और क्रॉप टॉप आप कुछ भी कैरी कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:वर्कप्लेस में पैनिक अटैक आए तो तुरंत करें ये 3 काम, बच जाएगी जान
हाई हील्स
अगर लड़की की हाईट अच्छी हो तो वह कुछ भी पहने काफी स्टाइलिश लगती है। लेकिन अगर आपकी हाईट अच्छी नहीं है तो आप हाई हील्स कैरी करें। कम्फरटेबल हाई हील्स पहनकर आप अपनी पर्सनेलिटी में चार चांद लगा सकती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों