ऑफिस में खाना खाने का टाइम नहीं मिलता या आप वक्त-बेवक्त खाना खाती हैं तो अपने पर्स में या ऑफिस डेस्क में ये 5 चीज़ें जरूर रखें जो आपके दिनभर के खाने की जरुरत को पूरा कर देंगीं। ये 5 चीज़ें कौन सी हैं जिन्हें आपको हमेशा अपने बैग में रखना चाहिए और इन्हें खाने से आपको कितना फायदा मिलेगा ये सभी बातें आपको जाननी चाहिए। थोड़ी-बहुत भूख लगी हो या फिर आपका खाना skip हो रहा हो तो आप ये चीज़ें अपने वर्क स्टेशन पर बैठे हुए ही खा सकती हैं। इसे खाने के लिए आपको कैंटीन या फिर कहीं बाहर जाने की जरुरत नहीं है। काम के साथ-साथ आपका खाना भी हो जाएगा।
ये 5 चीज़ें working women को ऑफिस में जरूर खानी चाहिएं
ऑफिस में काम करने वाली हर लड़की को अपने पर्स में ऐसी 5 खाने की चीज़ें जरूर रखनी चाहिए जिन्हें खाने से उनके खाने की दिनभर की जरूरतें पूरी हो जाएं।