चाइनिस और जेपिनिस फूड Chopstick से खाए जाते हैं। लेकिन इंडिया में बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो चाइनिस और जेपनिस फूड खाना पसंद करते हैं लेकिन उसे खाने के लिए उन्हें Chopstick का इस्तेमाल करना आता ही नहीं है।फाइव स्टार होटल Crowne Plaza के जेपनिस शेफ कमल सिंह राणा से सीखिये इसे सही तरह से कैसे इस्तेमाल करते हैं। शेफ कमल राणा का कहना है कि आप चम्मच को बार-बार इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन जेपनिस चॉपस्टिक को एक बार इस्तेमाल करने के बाद आप इसे दोबारा इस्तेमाल नहीं कर सकते। चॉपस्टिक को सही तरह से कैसे इस्तेमाल करना है ये आप इस वीडियो को देखकर सीख सकते हैं।
Credits
Video Editor: Syed Afraz
Cameraman: Sachin Vats