जया बच्‍चन की देवरानी हैं रमोला बच्‍चन, जानें रोचक तथ्‍य

बॉलीवुड देवरानी-जेठानी की कई जोड़ी हैं मगर, जया की देवरानी रमोला बच्‍चन के बारे में आप यह बातें नहीं जानते होंगे। 

bachchan family tree

बॉलीवुड के पॉपुलर परिवारों में से एक बच्‍चन फैमिली के बारे में कौन नहीं जानता। मगर, इस परिवार के बारे में लोगों को पूरी नॉलेज नहीं हैं। इस परिवार का एक अहम हिस्सा है जिसके बारे में लोगों को कम ही पता है। इस अहम हिस्से का एक भाग हैं रमोला बच्‍चन। रमोला बच्‍चन जया बच्‍चन की देवरानी हैं। यूं भी कह सकते हैं कि अमिताभ के छोटे भाई अजिताभ की वाइफ हैं रमोला बच्‍चन। अगर रमोला की इंडिविजुअल आइडेंटिटी के बारे में बात की जाए तो उन्‍हें फैशन डिजाइनर के रूप में जाना जाता हैं। कई फिल्‍मों के लिए रमोला ने कॉस्ट्यूम डिजाइन किए हैं। मगर, रमोला के बारे में कुछ रोचक तथ्य हैं जो बहुत कम लोगों को पता हैं। तो चलिए आज हम आपको रमोला बच्‍चन के बारे में 5 रोचक बातें बताते हैं।

View this post on Instagram

1973 - Ajitabh & Ramola Bachchan Amitabh, then a shipping executive in Kolkata, found a bride for his younger sibling. He and Ramola had been sincere friends for a few years. He then introduced her to Ajitabh. Ramola has happy memories of the days she spent in Kolkata as a guest of both Amitabh and Ajitabh. She says, "My friendship with Amitabh goes back to before he or I got married and even before I met Ajitabh. Amitabh was working in Kolkata in his pre-film days. We moved in the same circle and were very good friends. It was through him that I met Ajitabh. "It was pure friendship. This was in the 1960s before he had thought of joining the films. I think he had a secret yearning for films, but it was not prominent then." - Ramola Bachchan #ramolabachchan #ajitabhbachchan #amitabhbachchan #tejibachchan #jayabachchan #harivanshraibachchan @ramolabachchan @ajb47 @namritabachchan @nainabachchan @amitabhbachchan @bachchan @shwetabachchan

A post shared by @ retrobollywood onOct 12, 2016 at 10:30pm PDT

अमिताभ बच्‍चन की दोस्‍त थीं रमोला

60 के दशक में जब अमिताभ बच्‍चन कोलकाता की एक शिपिंग कंपनी में काम करते थे तब उनके फ्रेंड सर्किल में रमोला बच्‍चन भी थीं। रमोला ने खुद एक लीडिंग मीडिया हाउस को दिए इंटरव्‍यू में इस बात खुलासा किया था। उन्‍होंने बताया था, 'कुछ सालों तक अमिताभ और मैं बहुत अच्‍छे दोस्‍त थे। इसके बाद अमिताभ ने मुझे अपने छोटे भाई अजिताभ से मिलवाया था। फिर अजिताभ और मेरी शादी हो गई।' आपको बता दें कि वर्ष 1973 में अजिताभ और रमोला बच्‍चन की शादी हुई थी।

इसे जरूर पढ़ें: ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन को सास जया बच्‍चन से तोहफे में मिले हैं ये 3 खास गहने

ramola bachchan jaya bachchan pics

रमोला हैं फैशन डिजाइनर

रमोला बच्‍चन को बेशक कम लोग जानते हों मगर फैशन इंडस्‍ट्री में उनका बड़ा नाम है। रमोला बच्‍चन Runway Rising Exhibition, Runway Bridal Exhibition, HouseFull - Decor Exhibition जैसे बड़े ईवेंट करवाती हैं और साथ ही उनकी Ramola Bachchan Concepts के नाम से ईवेंट मैनेजमेंट कंपनी भी है। इतना ही नहीं वह फैशन डिजाइनर भी हैं। रमोला First Resort फैशन लेबल की ओनर हैं। इस ब्रांड के तहत वह हॉलीडे फैशन आउटफिट्स का कलेक्‍शन डिजाइन करती हैं।5 मोमेंट्स जब जया बच्‍चन ने प्रूफ कर दिया कि वह ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन के लिए हैं बेस्‍ट Mother-In-Law

A post shared by Rohit Bal Official (@rohitbalofficial) onApr 13, 2016 at 11:51pm PDT

रमोला बच्‍चन के बच्‍चे

अजिताभ और रमोला बच्‍चन के 4 बच्‍चे हैं। बच्‍चन परिवार में हम केवल अभिषेक और श्‍वेता बच्‍चन के बारे में ही जानते हैं। मगर, इस परिवार में 4 बच्‍चे और हैं। अजिताभ और रमोला की 3 बेटियां हैं। नीलिमा बच्‍चन जो की पीएचडी होल्‍डर हैं। नम्रता बच्‍चन जो की पेंटर हैं और नयना बच्‍चना। नयना की शादी बॉलीवुड स्‍टार कुणाल कपूर से हुई है। रमोला और अजिताभ का बेटा भी है। नाम हैं भीभ बच्‍चन मगर, भीम क्‍या करता है इस बारे में ज्‍यादा जानकारी नहीं है।

इसे जरूर पढ़ें:Throwback: जब जया बच्‍चन ने खोली थी पति अमिताभ बच्‍चन की पोल, बताई थीं ये 4 राज की बातें

जया बच्‍चन के साथ बहुत अच्‍छी है रमोला की बॉन्डिंग

अमूमन परिवारों में जेठानी और देवरानी के बीच के रिश्‍ते उतने मधुर नहीं होते हैं मगर, जया बच्‍चन और रमोला बच्‍चन के बीच बहुत अच्‍छा बॉन्‍ड हैं। जया अपने देवरानी रमोला के बुलाने पर उनके कलेक्‍शन लॉन्‍च पर जाती हैं।

वहीं अमिताभ बच्‍चन के परिवार में अगर कोई भी अवसर होता है तो अजिताभ और रमोला को सबसे पहना निमंत्रण जाता है क्‍यों कि वह उनके परिवार का हिस्‍सा हैं।इस खास वजह के कारण अमिताभ बच्चन ने की थी जया बच्चन से शादी

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) onOct 28, 2019 at 8:00am PDT

रमोला को बहुत चाहते हैं अभिषेक बच्‍चन

बेशक अमिताभ बच्‍चन का परिवार बॉलीवुड का सबसे फेमस परिवार हो मगर, अमिताभ और जया ने अपने बच्‍चों को कभी जमीन से उपर नहीं उठने दिया। अभिषेक बच्‍चन की बात की जाए तो वह अपने चाचा-चाची को बहुत प्‍यार करते हैं और यही कह कर संबोधित भी करते हैं।इस वीडियों में आप देख सकते हैं कि कैसे अभिषेक अपने चाचा-चाची को भीड़ से बचाते हुए अंदर ले जा रहे हैं। इतना ही नहीं अभिषेक केवल श्‍वेता से ही नहीं बल्कि अपनी 3 चचेरी बहनों से भी राखी बंधवाते हैं।

अब आप ही बताएं कि क्‍या आपको रमोला बच्‍चन के बारें में यह सारी बातें जान कर कैसा लगा। इसी तरह के सेलिब्रिटीज से जुड़े रोचक तथ्‍यों के बारे में जानने के लिए हरजिंदगी से जुड़े रहें।

यह आर्टिकल यदि आपको अच्‍छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें और साथ ही इसी तरह के और भी आर्टिकल्‍स करने के लिए जुड़ी रहें हरजिदंगी से।

Image Credit: Ramola Bachchan/Instagram

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP