herzindagi
achar oil stain removal hacks

अचार बनाते-बनाते साड़ी में लग गया तेल का दाग, इन 3 हैक्स से झटपट हटा सकती हैं स्टेन

अचार बनाते समय अगर आपकी साड़ी में तेल का दाग लगना एक आम समस्या है। लेकिन अगर इसे तुरंत साफ न किया तो इसे क्लीन करना बहुत मुश्किल हो जाता है। यहां आज हम आपको 3 ऐसे घरेलू उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप तेल के जिद्दी दाग को झटपट हटा सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-06-09, 17:03 IST

जून-जुलाई का महीना आते ही लोगों के घरों में आम का अचार बनना शुरू हो जाता है। अब ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि भारत में अचार बनाना न केवल एक पाक कला है बल्कि लंबे समय से चली आ रही एक परंपरा है। आम के अलावा घर में नींबू, मिर्च, गोभी, करौंदा और सीजनल वेजिटेबल का अचार बनता है, तो महक से इसके बारे में पता चल जाता है। अचार बनाते वक्त मम्मियां मसालों के साथ तेल की मात्रा का खास ख्याल रखती है ताकि इसका अचार सूखा और जल्दी खराब न हो। अचार बनाते समय कपड़ों का खास ख्याल रखना पड़ता है। इस दौरान अक्सर मम्मियों की साड़ी, सूट और दुपट्टे पर मसाले वाले तेल का दाग लग जाता है। अब ऐसे में अगर इन स्टेन को तुरंत साफ न किया जाए, तो ये इतने जिद्दी हो जाते हैं कि इन्हें क्लीन करना मुश्किल भरा काम हो जाता है। वहीं कई बार तो ऐसा होता है कि हल्दी और तेल के दाग साड़ी को दोबारा पहनने लायक नहीं छोड़ते है। ये दाग उस दौरान ज्यादा परेशानी का कारण बन जाते हैं अगर ये दाग पसंदीदा साड़ी पर लग जाए। अगर आपकी साड़ी पर अचार का तेल लग गया है, तो इस लेख में आज हम आपको 3 ऐसे घरेलू तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप दागों को झटपट साफ कर सकती हैं।

टेलकम पाउडर और कॉर्न स्टार्च

how to clean oil stain from saree

अचार तेल का दाग हटाने के लिए साड़ी को तुरंत धोने के बजाय टेलकम पाउडर और कॉर्नस्टार्च का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले इन दोनों चीजों को मिक्स करके दाग वाली जगह पर डालकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें। अब ब्रश की मदद से रफ करते हुए दाग को हटाएं। अगर दाग अभी भी हल्का दिख रहा है, तो इस प्रोसेस को दोबारा करें। इसके बाद, दाग वाली जगह पर डिशवॉशिंग लिक्विड की कुछ बूंदें डालें और हल्के हाथ से रगड़कर पानी से धुलें।

इसे भी पढ़ें- शर्ट की कॉलर पर नहीं नजर आएंगे जिद्दी पसीने के दाग, बस बेकिंग सोडा का यूं करें इस्तेमाल

नींबू का रस और नमक

pickle stain removal hacks

अचार वाले दाग को हटाने के लिए नींबू का रस और नमक का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक कटोरी में नमक डालकर उसमें नींबू का रस मिलाएं। अब, एक नींबू को आधा काटकर, उस पर लगे नमक वाले दाग पर रगड़ें। नींबू के रस को नमक के साथ मिलकर काम करने दें। इसे 30 मिनट से 1 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें, खासकर अगर दाग पुराना हो। इसके बाद, ठंडे पानी से धो लें और फिर डिशवॉशिंग लिक्विड लगाकर हल्के हाथों से रगड़ें। अब अच्छी तरह से धोकर सुखाएं। लेकिन ध्यान रखें कि इसे धूप में सुखाने से बचें।

शैंपू और पाउडर का करें इस्तेमाल

home remedies for stain removal hacks

अचार वाले तेल मसाला दाग को हटाने के लिए आप शैंपू और पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक कटोरी में पाउडर डालकर उसमें शैंपू डालकर मिक्स करते हुए टूथब्रश की मदद से दाग वाली जगह पर लगाएं। इसके बाद इसे 10 मिनट के लिए छोड़ दें। अब इसे रगड़कर धुलें।

इसे भी पढ़ें- केवल चादर साफ करना नहीं! गद्दे की गंदगी से भी हो सकती हैं दिक्कतें, क्लीनिंग के लिए अपनाएं ये तरीके

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।