herzindagi
image

शर्ट की कॉलर पर नहीं नजर आएंगे जिद्दी पसीने के दाग, बस बेकिंग सोडा का यूं करें इस्तेमाल

अगर आपकी शर्ट की कॉलर पर पसीने के जिद्दी दाग लग गए हैं, जिन्हें हटाना आपके लिए काफी मुश्किल हो गया है तो अब आप बेकिंग सोडा की मदद लें। यह पसीने के दाग को हटाने में बेहद प्रभावी है।
Editorial
Updated:- 2025-06-08, 08:25 IST

गर्मी का मौसम हो तो बार-बार आने वाला पसीना हम सभी को काफी परेशान कर सकता है। इतना ही नहीं, इस पसीने के दाग कपड़ों पर भी लग जाते हैं, जिन्हें साफ करना उतना आसान नहीं होता है। अगर आपने शर्ट पहनी है तो यह काफी हद तक संभव है कि वह पसीना आपकी शर्ट के कॉलर पर नजर आने लगे। कॉलर पर पसीना, तेल और गंदगी मिलकर कॉलर के पास गंदा सा पीला या भूरा निशान छोड़ देते हैं, जो नार्मल धोने से हटता ही नहीं है।
हो सकता है कि आपकी पसंदीदा शर्ट की कॉलर पर भी पसीने के दाग जम गए हों और आप उसे साफ करने का तरीका ढूंढ रही हों। तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपकी किचन में ही एक ऐसा इंग्रीडिएंट है, जिसकी मदद से इस दाग को आसानी से साफ किया जा सकता है। जी हां, हम बात कर रहे हैं बेकिंग सोडा की। अमूमन इसे कुकिंग में शामिल किया जाता है, लेकिन यह कपड़ों की क्लीनिंग करने और पसीने के दाग को साफ करने में भी उतना कारगर है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि शर्ट की कॉलर पर लगे पसीने के दाग को बेकिंग सोडा की मदद से किस तरह साफ करें-

पसीने के दाग को हटाने में बेकिंग सोडा किस तरह असरदार है

how to clean collor of shirt

बेकिंग सोडा को कॉलर पर लगे पसीने के दाग साफ करने के लिए बेहद प्रभावी माना जाता है। दरअसल, यह हल्का खुरदरा और अल्कलाइन होता है। यह पसीने में मौजूद तेल और नमक को तोड़ता है, गंदगी को हटाता है और बदबू को भी खत्म करता है। यह अपने कपड़ों को साफ रखने का एक बेहतरीन और बजट फ्रेंडली तरीका है।

इसे जरूर पढ़ें: रगड़ने के बाद भी नहीं चमक रहा सफेद शर्ट का काला कॉलर, ये स्मार्ट तरीके आ सकते हैं काम

दाग हटाने के लिए क्या-क्या चाहिए

  • 2-3 चम्मच बेकिंग सोडा
  • आवश्यकतानुसार पानी
  • पुराना टूथब्रश
  • माइल्ड डिटर्जेंट या साबुन

इसे जरूर पढ़ें: रगड़-रगड़कर थक चुकी हैं पति की शर्ट का कॉलर? इस 1 हैक की मदद से मिनटों में वॉशिंग मशीन में ही करें साफ...हाथों में भी नहीं होगा दर्द

कॉलर से पसीने के दाग किस तरह साफ करें

collor cleaning hacks

  • सबसे पहले एक कटोरी में बेकिंग सोडा में थोड़ा-थोड़ा पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लो।
  • ध्यान दें कि पेस्ट की कंसिस्टेंसी ऐसी हो कि उसे आसानी से लगाया जा सके।
  • अब जहां से कॉलर गंदा है, वहां पेस्ट अच्छे से लगाओ। इसे अच्छी तरह लगाओ, ताकि गंदगी को आसानी से साफ किया जा सके।
  • अगर कॉलर बहुत गंदा है तो पुराने टूथब्रश से हल्के हाथों से रगड़ दो।
  • कॉलर को बहुत ज्यादा जोर से रगड़ने की गलती ना करें, वरना कपड़ा खराब हो सकता है।
  • अब इसे 30 मिनट से 1 घंटे तक ऐसे ही छोड़ दो। अगर दाग ज्यादा जिद्दी हैं तो 2 घंटे तक भी छोड़ सकते हो।
  • अब इसे सादे पानी से अच्छे से धो लें।
  • आखिरी में शर्ट को नॉर्मल तरीके से डिटर्जेंट से हाथ या मशीन से धो लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।


Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।