शर्ट पर लग गया है पान-गुटखा का दाग, हटाने के लिए अपनाएं ये आसान हैक्स

शर्ट पर लगे पान और गुटखे का दाग साफ करने के लिए अक्सर हम सभी कई तरीके अपनाते हैं। इसके बावजूद ये दाग साफ होने का नाम नहीं लेते हैं। 

 
how to remove pan gutka stains

शर्ट पर लगे हल्के दाग एक से दो बार की सफाई में आसानी से निकल जाते हैं। लेकिन, कुछ दाग ऐसे होते हैं उन्हें साफ करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती हैं। इसके बाद भी ये दाग साफ होने का नाम नहीं लेते हैं। इन्हीं दाग में से एक है पान-गुटखे, चाय, इंक के दाग और मसाले का दाग। पति और बच्चों के कपड़े पर लगे पान और गुटखे के दाग से अक्सर महिलाएं परेशान हो जाती हैं क्योंकि दाग न निकलने के कारण उन शर्ट को फेंकना पड़ जाता है। अगर आप भी शर्ट पर लगे गुटखे के दाग को निकालने में परेशानी का सामना करती हैं, तो अपनाएं ये हैक्स।

छाछ का करें इस्तेमाल

how to remove pan stain from shirt

पान-गुटखे के दाग को साफ करने के लिए आप 10 रुपये के दही व छाछ का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले एक बर्तन में खट्टी दही व छाछ को निकाल कर अच्छे से मिलाएं। अब दाग वाले हुए हिस्से को छाछ में डुबोकर रख दें। कुछ समय के बात शर्ट को निकालकर हल्के हाथों से रगड़ते हुए साफ करें।

कॉर्न स्टार्च का करें इस्तेमाल

शर्ट पर लगे गुटखे के दाग को साफ करने के लिए आप कॉर्नस्टार्च का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सबसे कॉर्न स्टार्च और डिटर्जेंट पाउडर को एक कटोरी में निकालकर घोल तैयार करें। घोल तैयार करने बाद दाग वाले हिस्से को डुबोकर कुछ समय के लिए छोड़ दें। 10-15 मिनट बीतने के बाद हल्के हाथ से रगड़ते हुए साफ करें।

इंक के दाग हटाने के लिए करें ये काम

how to clean ink stain

बच्चों के कपड़े पर अक्सर पेन के निशान लग जाते हैं। शर्ट पर लगे पेन के निशान को हटाने के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए टूथपेस्ट को दाग वाली जगह पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। समय पूरा होने के बाद शर्ट को रगड़ते हुए साफ करें।

दूध की मदद से साफ करें पेन का निशान

शर्ट पर लगे हुए इंक के निशान को हटाने के लिए दूध एक अच्छा ऑप्शन है। इसके लिए दाग लगे हुए हिस्से को रात भर के लिए भिगोकर छोड़ दें। सुबह उठकर कपड़े को डिटर्जेंट की मदद से साफ करें।

इसे भी पढ़ें- कपड़ों को क्लीन करने के लिए कुछ इस तरह चुनें सही डिटर्जेंट

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Freepik, Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP