शादी के बाद पति-पत्नी पर कई तरह की जिम्मेदारियां आ जाती हैं, जिससे उनके संबंधों पर भी असर पड़ता है। लेकिन कई बार देखने में आता है कि घर की छोटी-छोटी चीजों को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो जाता है और तनाव खत्म होने के बजाय बढ़ता चला जाता है। कई बार गलतफहमी तो कई बार एडजस्ट नहीं करने की वजह से रिश्ते तनावपूर्ण हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में में पति-पत्नी एक-दूसरे से दूरी बनाने लगते हैं और कई बार वे एक-दूसरे से अलग होने के बारे में भी सोचने लगते हैं। अगर आप भी अपनी मैरिटल लाइफ में इसी तरह की स्थितियों से जूझ रही हैं तो आपको घर और खासतौर पर अपने बेडरूम के वास्तु पर ध्यान देने की जरूरत है। अगर वास्तु के अनुसार बेड रूम को सजाया जाए तो पति-पत्नी के बीच संबंध मजबूत रहते हैं और घर में खुशियों का वास रहता है। एस्ट्रोलॉजर और वास्तु सलाहकार रिद्धि बहल आज हमें बता रही हैं सुखद दांपत्य जीवन के लिए कौन से वास्तु टिप्स अपनाने चाहिए-
Image Courtesy: Pexels
इसे जरूर पढ़ें: घर के आंगन में ये 5 पेड़-पौधे लगाएंगी तो बनी रहेंगी खुशियां
इसे जरूर पढ़ें: घर में नहीं टिक रहा है पैसा तो इन कारगर तरीकों से दूर करें वास्तुदोष
अगर आप घर-परिवार की सुख-समृद्धि और संपन्नता के लिए वास्तु टिप्स जानने में दिलचस्पी रखती हैं तो बेडरूम, किचन, ड्रॉइंगरूम आदि को वास्तु सम्मत बनाने के लिए और घर में पॉजिटिव एनर्जी का प्रवाह बढ़ाने के लिए विजिट करती रहें HerZinadagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।