Mere Sheher Ka Jalwa: दिल्ली के इस बाजार से सस्ते में खरीदें लेटेस्ट डिजाइन के कपड़े, जानें कैसे पहुंचे

दिल्ली के गांधी नगर मार्केट में डेनिम जींस या लेदर की जैकेट ही नहीं बल्कि कपड़ों के भी अच्छे ऑप्शन मिलते हैं। यहां से आप कम पैसों में अपने लिए लेटेस्ट डिजाइन के कपड़ों की शॉपिंग कर सकती हैं।

cheapest clothes delhi market

आजकल के समय में कई सारे लोग ऐसे हैं जो पांच दिन नौकरी करने के बाद बाहर जाकर मार्केट घूमना पसंद करते हैं। ऐसे में वो ऑनलाइन कपड़े, ज्वेलरी और फुटवियर की शॉपिंग करना ही पसंद करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वो फोन उठाते हैं और अपनी पसंद की चीज को ऑर्डर करके घर मंगवा लेते हैं। इससे बाजार जाने का खर्चा और समय दोनों बच जाता है। लेकिन अगर आपको बाजार से जाकर सामान खरीदना पसंद है तो इसके लिए आप नोएडा या गुरुग्राम नहीं दिल्ली की गांधी नगर मार्केट के एक्सपलोर करें। यहां पर थोक का मार्केट लगता है। जहां पर कम दाम में अच्छे कपड़े मिलते है। चलिए आपको बताते हैं इस मार्केट से कैसे करें शॉपिंग।

200 से 300 रुपये में करें टी शर्ट की शॉपिंग (Cheapest Clothes Shopping Market In Delhi)

Clothes shopping tips

अगर आप रोजाना पहनने के लिए टी शर्ट खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आप दिल्ली की गांधी नगर मार्केट को एक्सपलोर कर सकती हैं। यहां पर आपको 200 से 300 रुपये में लेटेस्ट डिजाइन की टी शर्ट मिल जाएंगी। जिसे आप जींस के साथ ऑफिस पहनकर जा सकती हैं। साथ ही अगर आउटिंग पर कमफर्टेबल रहने के लिए शॉट्स या स्कर्ट के साथ इसे स्टाइल कर सकती हैं।

एथनिक कपड़ों की करें शॉपिंग

Ethnic outfits

वैसे लोग इस मार्केट से जींस या लेदर की जैकेट खरीदने आते हैं। लेकिन यहां पर एथनिक कपड़े भी अच्छे मिलते हैं, जो सूट आप ऑनलाइन 500 रुपये का मगाएंगी। वहीं इस मार्केट से उतने पैसे में 2 सूट ले पाएंगी। आप चाहें तो यहां से आप फेस्टिवल पर पहनने वाले एथनिक सूट की शॉपिंग कर सकती हैं, जिससे आपका लुक भी अच्छा लगे और आपके पैसे कम खर्च हो।

इसे भी पढ़ें: Cheap And Best Market: लखनऊ की ‘गड़बड़झाला’ मार्केट में महिलाओं के लिए मिलता है बेहद सस्ता सामान

मार्केट में मिलता है यह सामान

Footwear shopping

आप यहां से कपड़ों की शॉपिंग के साथ-साथ चूड़ी, ज्वेलरी और फुटवियर की शॉपिंग भी कर सकती हैं। मार्केट में आपको इसके भी काफी अच्छे डिजाइन मिल जाएंगे। साथ ही आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इस तरह पहुंचे मार्केट

इस मार्केट में पहुंचने के लिए आपको पिंक लाइन मेट्रो से ईस्ट आजाद नगर उतरना होगा। वहां से आपको गांधी नगर मार्केट पहुंचने के लिए ई रिक्शा मिलेगी, जो आपको 10 रुपये में मार्केट के बाहर छोड़ देगी। वहां से आपको अंदर पैदल जाना होगा। यह मार्केट सुबह 10 बजे खुलती है और रात को 11 बजे बंद होती है। सोमवार को पूरा बाजार बंद रहता है।

इस बार कपड़े ऑनलाइन मंगवाने की बजाए बाजार से जाकर खरीदें। इससे आपके पैसे भी कम खर्च होंगे। साथ ही आपको लेटेस्ट ट्रेंड के बारे में जानकारी मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें: Kurti Shopping: नॉएडा के इन बाजारों से सस्ते दामों में मिल जाएंगी गर्मियों के लिए कुर्तियां, पूछेंगे सब कहां से खरीदी?

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP