Kurti Shopping: नॉएडा के इन बाजारों से सस्ते दामों में मिल जाएंगी गर्मियों के लिए कुर्तियां, पूछेंगे सब कहां से खरीदी?

सस्ते दामों पर खरीदारी करने के लिए आपकी बारगेनिंग स्किल्स अच्छी होना बेहद जरूरी होता है।

best market places  in noida

हम सभी को शॉपिंग करना बेहद जरूरी होता है और इसके लिए हम अक्सर मशहूर मार्केट्स में जाना पसंद करते हैं। वहीं गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है और ऐसे में खासकर हम लाइट वेट और स्किन फ्रेंडली कपड़े पहनना पसंद करते हैं। इनमें ज्यादातर हम कुर्तियों को पहनते हैं और इसके लिए आपको रेडीमेड में काफी ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे।

वैसे तो शॉपिंग करने के लिए आपको कई तरह की मार्केट मिल जाएंगी, लेकिन नॉएडा में आपको सस्ते दामों पर बढ़िया क्वालिटी की कुर्तियां आसानी से देखने को मिल जाएंगी। यहां आकर आप अपने काफी पैसे बचा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कौन-सी हैं वो मार्केट्स-

ब्रह्मपुत्र मार्केट

kurti shopping in noida

रोजाना पहनने के लिए कुर्ती ढूंढ रही हैं तो नॉएडा की ब्रह्मपुत्र मार्केट में जा सकती हैं। यहां का नजदीकी मेट्रो स्टेशन नॉएडा सेक्टर 18 है। वहां से यह मार्केट लगभग 1 किलोमीटर होगी। इस मार्केट में आपको लगभग सभी चीजें कम दामों में मिलेंगी और इन्हें आप रोजाना के लिए पहन सकते हैं। ज्यादातर इस मार्केट में आपको 50 से 100 रुपये में झुमकी, 200 से 300 रुपये में रेडीमेड कुर्तियां देखने को मिल जाएंगी। फैशन के अलावा आपको यहां हैंडलूम में भी काफी चीजें देखने को मिल जाएंगी।

इसे भी पढ़ें: Cotton Suit Shopping: दिल्ली की ये मार्केट्स हैं कॉटन सलवार-सूट खरीदने के लिए बेस्ट, सब पूछेंगे कहां से खरीदा?

इंदिरा मार्केट

kurti in cheap price

कुर्तियों में अगर फैंसी डिजाइन ढूढ़ रही हैं तो यह मार्केट आपके लिए बेस्ट रहेगी। इस मार्केट में आपको वेडिंग या त्योहारों के लिए कई सारे ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे। इसके अलावा आपको यहां हैवी ज्वेलरी में भी अच्छी वेरायटी देखने को मिल जाएगी। नॉएडा सेक्टर 27 में स्थित यह बाजार बुधवार के दिन बंद रहता है। इस मार्केट का नजदीकी मेट्रो स्टेशन ब्लू लाइन पट स्थित नॉएडा सेक्टर 18 है। यहां से आप रिक्शा लेकर इंदिरा मार्केट में जा सकती है। यह मार्केट सुबह 10 से रात 8 बजे तक खुला हुआ रहता है।इसे भी पढ़ें:दिल्ली के इन मंगलवार बाजार से करें जमकर शॉपिंग

अट्टा मार्केट

kurti set in noida

नॉएडा सेक्टर 16 के पास स्थित यह मार्केट अपने सस्ते दामों के लिए मशहूर है। इस मार्केट में आपको महिलाओं से जुड़ी फैशन, मेकअप व अन्य खाने-पीने से जुड़ी कई स्ट्रीट फ़ूड स्टाल्स देखने को मिल जाएंगे। यहां आने के लिए आप ब्लू लाइन मेट्रो लाइन पर स्थित नॉएडा सेक्टर 16 मेट्रो स्टेशन पर आ सकती हैं। मेट्रो स्टेशन के पास में ही यह मार्केट मौजूद है। यह बाजार हर दिन सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहता है।

अगर आपको रेडीमेड कुर्तियां खरीदने के लिए नॉएडा की ये मार्केट्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: Meesho, flipkart, shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP