Cheap And Best Market: लखनऊ की ‘गड़बड़झाला’ मार्केट में महिलाओं के लिए मिलता है बेहद सस्ता सामान

सस्ते और अच्छे सामान की तलाश में हैं, तो लखनऊ के इस बाजार में आपको मिल जाएगा हर सामान। 

gadbad jhala cheap and best mark

नवाबों की आन, बान और शान का शहद लखनऊ कई मायनों में प्रसिद्ध है। यहां की गलियों में आपको खूबसूरत चिकनकारी का काम नजर आ जाएगा, तो वहीं सबसे महंगी एंब्रॉयडरी में से एक आरी जरदोजी का काम भी आपको लखनऊ में ही देखने को मिलेगा।

यह शहर नजाकत और नफासत का शहर है। कला और कुशलता में लखनऊ की अदायगी का प्रतीक है। इस ऐतिहासिक शहर में आपको खाने-पीने के साथ-साथ खरीदारी करने का सामान भी बहुत मिल जाएगा। यदि आप लखनऊ आ रही हैं, तो एक खाली झोला संग जरूर लाएं क्‍योंकि यहां पर इतनी सारी मार्केट्स है कि, आप शॉपिंग करते-करते थक जाएंगी मगर आपका मन नहीं भरेगा। लखनऊ की बड़ी मार्केट्स के बारे में तो हम आपको पहले भी बता चुके हैं। इनमें से एक मार्केट है अमीनाबाद। अमीनाबाद की मार्केट अंदर ही आपको कई और मार्केट्स भी मिल जाएंगी।

यहां की गड़बड़झाला मार्केट के भी खूब चर्चे हैं। नाम सुनकर आपको अजीब लगा होगा। आपने कई बार ‘कुछ तो गड़बड़ झाला है भाई ’ यह लोकोक्ति सुनी होगी। इस मार्केट का नाम इसी पर आधारित है और जैसा नाम है वैसा ही यहां सामान भी आपको मिलेगा। चलिए आज हम आपको इस मार्केट से जुड़ी कुछ रोचक बातें बताते हैं।

gadbad jhala cheap and best market

कैसे पड़ा गड़बड़ झाला नाम?

भारत-पाकिस्तान के विभाजन के वक्त बहुत सारे लोग पाकिस्तान से भागकर हिन्‍दुस्‍तान आ गए थे। इन लोगों को रिफ्यूजी कहा जाता था। अपनी घर गृहस्थी चलाने के लिए इन लोगों ने एक मार्केट का निर्माण किया। फुटपाथ और सड़क पर ही यह लोग अपना सामान लगाने लगे। यह सामान वे बांगलादेश, नेपाल और अन्‍य जगहों से लाते और बहुत ही सस्ते दामों पर इसे बेचा करते। आज भी यहां पर सरप्‍लस और एक्सपोर्ट का माल बिकता है। इस बाजार में मिलने वाली कुछ चीजें तो बहुत अच्‍छी होती थीं, मगर उनके दाम बहुत ही कम होते थे। वहीं कुछ चीजें बाजार में बहुत ही खराब मिलती थीं। अब सस्ती और अच्छी चीजें देखकर किसका मन नहीं ललचाएगा। ऐसे में लोग समझने लगे कि इस मार्केट में सामान तो मिल जाएगा, मगर कुछ न कुछ गड़बड़ झाला जरूर होगा। ऐसे में इस मार्केट का नाम ही गड़बड़झाला पड़ गया।

gadbad jhala market in lucknow

इस मार्केट से क्‍या खरीदें?

इस मार्केट में महिलाओं की हमेशा भीड़ लगी रहती है। यहां सस्ती और अच्छी ज्वेलरी भी आपको मिल जाएगी। अगर आपको ब्राइडल शॉपिंग करनी है, तो उसके लिए भी आपको यहां बहुत कुछ मिल जाएगा। आप यहां से लहंगा, सल्‍वार कमीज और साड़ी आदि भी खरीद सकती हैं। इतना ही नहीं आपको यहां पर ब्रांडेड मेकअप का सामान भी मिल जाएगा।

इस बात का ध्‍यान रखें कि यहां जो वेंडर्स आपको मिलेंगे, वो किसी भी चीज का दाम अधिक ही बताएंगे तो आपकी अच्‍छी बार्गेनिंग स्किल्‍स बहुत काम आएंगी। इस बात का भी ध्‍यान रखें कि आप जब यहां से सामान खरीद रही हों, तो उस सामान को अच्छी तरह से जांच परख लें।

यहां आपको जूते-चप्पल में भी अच्‍छी वेराइटी मिल जाएगी। आपको बता दें कि यहां आपको बहुत ज्यादा फैशनेबल सामान या फिर लग्जीरियस सामान आपको नहीं मिलेगा। आप यहां से रोजमर्रा में इस्तेमाल की जाने वाली चीजों को सस्‍ते दामों पर खरीद सकती हैं। हां, यहां मिलने वाला सारा सामान नया होगा।

आप यहां से हैंड बैग्स भी खरीद सकती हैं। आपको ब्रांडेड हैंड बैग्स यहां पर सस्ते दामों पर मिल जाएंगे। बस थोड़ा बहुत डिफेक्ट ही होगा, जो किसी की नजर में भी नहीं आएगा। इसलिए खरीदते वक्त सामान को ध्‍यान से देख जरूर लें।

cheap and best market in lucknow

इस मार्केट में कब और कैसे आएं?

लखनऊ में आपको ऑटो, टेंपो, बस और टैक्सी सभी कुछ मिल जाएगा। एक बार आप अमीनाबाद आ जाएं। इसके बाद आप ई-रिक्शा या फिर पैदल चलकर भी इस मार्केट में पहुंच सकती हैं। यह मार्केट सुबह से ही लग जाता है और रात में 8 बजे तक लगा रहता है। आप यहां पर 3 बजे के बाद यदि यहां पर आती हैं, तो आपके लिए शॉपिंग करना आसान होता है। साथ ही आप यहां पर बार्गेनिंग भी कर सकती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP