इन बाजार से केवल 200 रुपये में खरीदें फुटवियर

अगर आउटफिट के साथ अच्छी फुटवियर न हो, तो लुक खराब हो सकता है। इसलिए आपको अपने पास कम-से-कम 4 से 5 जोड़ी फुटवियर का कलेक्शन रखना चाहिए।

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-06-14, 18:40 IST
cheapest delhi markets for footwear shopping in hindi

ऐसा कहा जाता है कि अगर आपको किसी इंसान की पहचान करनी है, तो उसके जूते देखें। इसके पीछे कई कारण छिपे हैं। इसलिए लोग फुटवियर पर भी खास ध्यान देते हैं। लुक को इन्हांस करने के लिए भी कपड़ों के अलावा फुटवियर भी मायने रखते हैं।

अगर आप भी फुटवियर का अच्छा कलेक्शन रखना पसंद करती हैं तो आप दिल्ली की इन मार्केट को एक्सप्लोर कर सकती हैं। कई बार ऐसा होता है कि बजट के कारण हम अपनी पसंदीदा फुटवियर नहीं खरीद पाते हैं। अगर हम आपसे कहें कि आपको केवल 200 रुपये में बेहतरीन सैंडल मिल जाएंगी तो क्या आप हमारी इस बात पर यकीन करेंगी? शायद नहीं, लेकिन दिल्ली की कई ऐसी मार्केट हैं, जहां कम दाम में अच्छी क्वालिटी के चप्पल और जूते मिलते हैं।

अट्टा मार्केट

where is atta market ()

अट्टा मार्केट, नोएडा की सबसे फेमस मार्केट है। यह बाजार नोएडा के सेक्टर 18 में लगता है। ऐसी कोई चीज नहीं होगी जो इस बाजार में ना मिलती हो। खासतौर पर फैशन से जुड़ी सभी चीजों की खरीदारी करने के लिए लोग दूर-दूर से यहां आते हैं।

अगर आप अपनी आउटफिट से मैचिंग फुटवियर खरीदने का प्लान बना रही हैं, तो इस बार अट्टा मार्केट को अपनी लिस्ट में शामिल करें। आप इस बाजार से सिंपल हील से लेकर जूते तक सही बजट में खरीद पाएंगी। केवल 200 रुपये में यहां पर आपको कोल्हापुरी चप्पल भी मिल जाएंगी। अब आप सोचिए भला इतने कम पैसों में कहीं फुटवेयर मिल सकता है क्या?

कैसे पहुंचें?

अट्टा मार्केट जाने के लिए नोएडा सिटी सेंटर वाली मेट्रो लें। नोएडा सेक्टर 18 पर उतरते ही आपको पूरा बाजार दिख जाएगा।

कमला नगर मार्केट

where is kamla nagar market

कमला नगर मार्केट यूथ के बीच बेहद पॉपुलर है। इस मार्केट में ग्राहकों की जमकर भीड़ लगी रहती है। यहां मिलने वाले सामान की क्वालिटी ए-वन होती है। इस मार्केट से आप होलसेल रेट में स्नीकर्स से लेकर फ्लिप-फ्लॉप तक फुटवियर की कई वैरायटी खरीद सकती हैं। किफायती दाम में फंकी स्नीकर्स खरीदने के लिए भी यह मार्केट बेस्ट है।

इसे भी पढ़ें:दिल्ली के इन मार्केट में 100 रुपये में मिल सकते हैं फुटवियर, करें एक्सप्लोर

कैसे पहुंचें मार्केट?

कमला नगर जाने के लिए आपको दिल्ली मेट्रो की येलो और रेड लाइन से ट्रैवल करना होगा। गुरु तेग बहादुर मेट्रो स्टेशन इस मार्केट के सबसे नजदीक है।

इसे भी पढ़ें:दिल्ली की इन मार्केट में मिलती हैं 200 रूपए में सैंडल्स, आप भी कर सकती हैं ट्राई

तिलक नगर मार्केट

where is tilak nagar market

अगर आप दिल्ली में रहती हैं, तो तिलक नगर मार्केट आपको जरूर पसंद आएगी। इस मार्केट में 200 नहीं बल्कि 100रुपये में भी फुटवियर मिल जाते हैं। यानी आप 200 रुपये में 2 जोड़ी सैंडल खरीद सकती हैं। ऐसा नहीं है कि इन फुटवियर की क्वालिटी अच्छी नहीं होती है। यह वेस्ट दिल्ली की सबसे फेमस मार्केट है। चप्पल के साथ अगर आप ज्वेलरी और कपड़ों की शॉपिंग करना चाहती हैं, तो इस मार्केट में यह सारा सामान मिलता है।

कैसे पहुंचें तिलक नगर मार्केट?

तिलक नगर मार्केट जाने के लिए आपको ब्लू लाइन वाली मेट्रो से सफर करना होगा। मेट्रो से उतरकर ही आपको पूरी मार्केट नजर आ जाएगी।

इन बातों का रखें ध्यान

  • अगर आप बाजार जाकर शॉपिंग करने की सोच रही हैं, तो अपने साथ बड़े-बड़े बैग्स लेकर जरूर जाएं। मार्केट में पॉलीथिन मिलती हैं, जिन्हें कैरी करना आपके लिए मुश्किल हो सकता है।
  • कोशिश करें कि सुबह सही समय पर मार्केट पहुंच जाएं, ताकि आप कम भीड़ में आसानी से अच्छा सामान खरीद पाएं।
  • मार्केट जाने के लिए पर्सनल व्हेकिल का इस्तेमाल न करें। कई जगह पर पार्किंग की जगह नहीं होती है। ऐसे में आपको परेशानी हो सकती है।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए कमेंट सेक्शन में हमें बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP