हर गली, हर शहर और हर जगह की कुछ स्पेशल चीज़ ज़रूर होती है जो आपको सिर्फ वहीं मिलती है। ऐसी ही एक चीज़ है कोलकाता की है जो विद्या बालन को बहुत पसंद हैं। आप जानते ही होंगे कि कोलकाता किस चीज़ के लिए फेमस है, जी हां हम बात कर रहे हैं मिठाइयों की। और विद्या बालन के पास तो है स्वीट टूथ जो हर जगह मिठाइयाँ ही ढूंढ़ता है।
आपको बता दें कि विद्या बालन को कोलकाता की मिठाइयाँ बहुत पसंद है और ख़ासकर रसगुल्ले। यही वो चीज़ है जिसे देखते ही विद्या के मुंह में पानी आ जाता है। हाल ही में विद्या ने हमें अपने स्वीट टूथ के बारे में बताया और कहा कि उन्हें दूध से बनीं मिठाइयाँ बेहद पसंद है और वो जब भी कोलकाता जाती हैं तो वहां के रसगुल्ले खाए बिना वापस नहीं आती। विद्या ने कहा, “वैसे तो कोलकाता की सारी मिठाइयाँ टेस्टी होती हैं मगर वहां जैसे रसगुल्ले आपको कहीं नहीं मिलेंगे।“
Read more : ये low calorie मिठाई करें गिफ्ट
विद्या ने कहा कि वो बहुत कोशिश करती हैं कि वो उन रसगुल्लों को वो पैक करवा के मुंबई, अपने घर ले आए मगर, फ्लाइट में रसगुल्लों को ला नहीं पाती जिसका उन्हें बहुत दुःख होता है। आपको बता दें कि रसगुल्लों को कोलकाता में मिटटी के छोटे मटके में बेचा जाता है, जिससे वो लम्बे समय तक ठन्डे रहते हैं। विद्या को रसगुल्ले इसी मटके से खाना पसंद हैं। विद्या को घर का बना खाना ज्यादा पसंद है और वो जब भी कहीं बाहर जाती हैं तो या तो थाई फ़ूड खाती हैं या फिर कुछ ऐसा खाती है जो उन्हें घर जैसा लगे। जैसे, दाल, सब्जी और चपाती। यही नहीं, विद्या टिपिकल इंडियन वुमन की तरह चाय से बड़ा प्यार करती हैं। आपको बता दें कि जब भी वो कहीं ट्रेवल करती हैं तो अपने साथ मसाला-टी के सैशे रखती हैं।
पराठों से भी विद्या का लगाव कम नहीं है। फिल्म ‘भूल भुलैया’ के समय विद्या डायरेक्टर प्रियदर्शन का टिफ़िन शेयर करती थीं क्यूंकि वो अक्सर पराठे लेकर आते थे। विद्या ने कहा है कि उन्हें हर तरह के पराठे पसंद है, आलू, गोभी, प्याज, मैथी.. पराठों के साथ अचार का कॉम्बिनेशन भी विद्या को बड़ा पसंद है। विद्या सुरेश त्रिवेणी की फिल्म ‘तुम्हारी सुलू’ में नज़र आने वाली है जो 17 नवम्बर को रिलीज़ होगी। इस फिल्म में विद्या एक रेडियो जॉकी का किरदार निभा रही हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों