दिवाली पर मीठे से सेहत ना बिगड़े इसलिए आप कौन सी मिठाई खाएं ये जानना आपके लिए काफी जरूरी है। मिठाईयों में सबसे ज्यादा calories होती हैं इसलिए आप इस साल ये मिठाईयां नहीं बल्कि इसकी जगह low calorie मिठाई खाएं। low calorie मिठाई खाने से आपका वजन और शुगर दोनों कन्ट्रोल में रहेंगें। आमतौर पर व्यक्ति को एक दिन में 600-1200 कैलोरी की जरूरत होती है लेकिन दिवाली जैसे त्योहार पर बार-बार मिठाई खाने से आपकी कैलोरी कब बढ़ जाती हैं आपको पता ही नहीं चलता। ज्यादा कैलोरी आपके लिए नुकसानदायक होती हैं। इसलिए इस साल आप अपने चाहने वालों को दिवाली पर मिठास का ऐसा तोहफा दें कि उनकी सेहत भी दुरूस्त रहे। आप कौन सी मिठाई की जगह कौन सी मिठाई दे सकते हैं जानिये।
दिवाली पर मिठाई नहीं बल्कि ये low calorie मिठाई करें गिफ्ट
दिवाली पर मिठाईयां खाना और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के गिफ्ट करना रिवाज़ माना जाता है लेकिन इस साल आप उन्हें low calorie मिठाईयां गिफ्ट करें जो उनकी सेहत के लिए भी फायदेमंद हैं।