दिल्ली में बैठे-बैठे यूरोपियन रेस्तरां का लेना है मजा तो इस जगह को करें एक्सप्लोर

कुतुब मीनार के पास एक बढ़िया यूरोपियन रेस्तरां का मजा लेना है, तो हम आपको ऐसे रेस्तरां के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां जाकर आपको मजा आ जाएगा।

qla restaurant review

सोचिए जरा...आपके आंखों के सामने खूबसूरत कुतुब मीनार हो और आप स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठा रहे हों, लगता है न दिलचस्प? वैसे तो यह संभव है कि आप ऐसे पिकनिक स्पॉट पर चले जाएं, लेकिन लग्जरी के साथ-साथ अच्छा खाना और अच्छा व्यू मिल जाए तो फिर बात ही अलग है।

आज हम अपनी सीरीज 'व्हाट द फूड' के फिनाले एपिसोड में आपको एक ऐसे रेस्तरां के बारे में बताने वाले हैं, जो अपने इंटीरियर, अपनी लग्जरी और बेस्ट खाने के लिए जाना जाता है। इतना ही नहीं, अगर आप गाने सुनने के शौकीन हैं तो इस रेस्तरां में लाइव म्यूजिक का मजा भी उठा सकते हैं।

मेहरौली में स्थित कुतुब मीनार के पास ये रेस्तरां अपने नाम को जस्टिफाई करता है। किला/QLA एक आधुनिक यूरोपीय रेस्तरां है, जिसमें एक सुंदर बरामदा, कार्यक्रम और म्यूजिक कॉन्सर्ट के लिए एक जगह और प्राइवेट इवेंट्स के लिए खुली छत है।

इसके बारे में चलिए आपको विस्तार से बताते हैं, हमारे इस आर्टिकल में ताकि अगली बार आप भी अपने खास के साथ यहां एक हसीन शाम बिताने के लिए जा सकें।

कैसा है मेन्यू?

qla menu

इनकी सबसे खास बात यह है कि किला में 4 अलग-अलग मेनू सेट हैं। यहां सर्दियों का मेनू अलग है और इसके अलावा वाइन, फूड और बार मेनू भी है। स्नैक्स से लेकर स्वादिष्ट ऐपेटाइजर आपके मुंह में पानी ला देंगे और ऐसा कुछ नहीं है जो आपको किला में नहीं मिल सकता है। बर्गर, पिज्जा से लेकर सैंडविच (डिफरेंट सैंडविच रेसिपीज) तक के कई ऑप्शन आपको यहां मिलेंगे। वेज और नॉन वेज मेन कोर्स में से आप कई सारी वैरयाटीज का आनंद उठा सकते हैं। फ्रेंच, इटैलियन और स्पैनिश का एक मिला-जुला संयोजन आपको इनके मेनू में भी मिलेगा और यदि आप इसमें दिलचस्पी रखते हैं तो यह आपके लिए एक बेस्ट प्लेस है।

इसे भी पढ़ें: कोरियाई से लेकर इतालवी तक वोंगडेन कैफे में मिलेगा स्वाद का भंडार

क्या रहा खास?

हमने अपने खाने की शुरुआत की इनके स्टारफ्रूट शेवरे सलाद से, जिसमें गोट चीज़, अखरोट और भी बहुत सारी गार्निशिंग की हुई थी। यह वाकई बहुत रिफ्रेशिंग और लजीज था। फ्रेश फ्रूट और चीज़ का कॉम्बिनेशन हमें बहुत पसंद आया। एवोकाडो साइड के साथ अलगी डिश हमारी चीज़ सूफले थी। अगर आपको अपने खाने में उमामी फ्लेवर पसंद है, तो यह डिश आपको भी पसंद आ सकती है। क्रीमी और जायकेदार डिश को आप भी ट्राई जरूर करें।

क्या आपको स्टीक पसंद है, लेकिन एगप्लांट स्टीक? इसे ऑबर्जीन कहते हैं, जो हमारी अलगी डिश थी। मॉजरेला के साथ ऑबर्जीन का कॉम्बिनेशन भी एक क्रीमी टेक्सचर देता है, जहां ब्रेड क्रम्ब्स (ब्रेड क्रम्ब्स का इस्तेमाल) एक सही क्रंच आपको देते हैं।

कैसा था एंबियंस?

View this post on Instagram

A post shared by Qla (@qlaofficial)

रेस्तरां को काफी सोच-समझकर एक लग्जरी एक्सपीयरेंस के लिए तैयार किया गया है। ब्रॉन्ज, डार्क वुड, बर्निश्ड मिरर और लेदर के साथ इंटीरियर और फर्नीचर का एक अच्छा ह्यू जुड़ता है। यह आपको एक ओल्ड लेकिन कंटेम्परेरी वाइब देता है।

कहां- 4- ए सेवन स्टाइल माइल, काल्का दास मार्ग, कुतुब मीनार, मेहरौली, दिल्ली

कीमत- 3200 रुपये, दो लोगों के लिए

इसे भी पढ़ें: स्वाद के साथ ले सकेंगी इंस्टाग्राम के लिए अमेजिंग तस्वीरें, गर्ल गैंग के साथ करें एक्सप्लोर

अगर आप भी अपने पार्टनर या फैमिली के साथ किसी फैंसी जगह जाना चाहते हैं, तो इस रेस्तरां को एक्सप्लोर कर सकते हैं। अगर आप भी इसी तरह कैफे हॉपिंग करना पसंद करते हैं, तो शहर में मौजूद अपने फेवरेट रेस्तरां के बारे में हमें कमेंट करके बताएं। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए विजिट करें हरजिंदगी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP