इस बात से हम सभी वाकिफ हैं कि मजनू का टीला दिल्ली के अनोखे और स्वादिष्ट पकवानों के लिए जाना जाता है। यहां आपको कई ऐसी जगहें मिल जाएंगी, जो सिर्फ फूड स्पॉट के तौर पर जानी जाती हैं। यकीनन मानिए यहां परोसे जाने वाले व्यंजन का नाम सुनकर आपके मुंह में पानी आ जाएगा। यह टीला स्वाद का भंडार है जहां आपको कोरियन, इंडियन और चाइनीज फूड का मिश्रण मिलेगा।
यहां का खाना जितना सादा होता है उतना ज्यादा खाने में स्वादिष्ट होता है। मगर आज व्हाट द फूड के एपिसोड 12 में, होस्ट हिमानी खाती एक ऐसा कैफे लेकर आई हैं, जहां आर कोरियाई से लेकर इतालवी व्यंजन पेश कर सकते हैं। आप वोंगडेन कैफे में लंच करने के लिए अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए जा सकते हैं।
बता दें कि यहां आपको चीनी, इतालवी और कोरियाई के व्यंजन मिल जाएंगे। जहां आप ब्रंच, दोस्त या परिवार के साथ ब्रेकफास्ट करने के लिए जा सकते हैं।
कैफे के मालिक रिनचेन वोंगधेन ने साझा किया कि इस कैफे को खोलने के पीछे उनका विचार लोगों को यूरोपीय व्यंजन परोसना था।उन्होंने एक बेकरी से शुरुआत की जो क्रोइसैन, पेनकेक्स और तिरामिसू केक पेश करती है। उनके पास घर के अंदर और बाहर दोनों के लिए उत्तम दर्जे की बैठने की व्यवस्था है।
इनडोर सीटिंग हिमालयन थीम पर आधारित है और आउटडोर सीटिंग यूरोपियन थीम पर आधारित है। आप जब भी इस कैफे को एक्सप्लोर करने के लिए जाएं, तो यहां की सुशी, डिम सम, हाथ से बना पिज्जा और गार्लिक ब्रेड जरूर ट्राई करें।
इसे ज़रूर पढ़ें-तरह-तरह के प्लैटर्स करने हैं ट्राई तो नॉर्थ दिल्ली का यह रेस्तरां है परफेक्ट चॉइस
इनके मेनू की बात करें तो यहां आपको चाइनीज़, कोरियन और इतालवी का भरपूर स्वाद मिलेगा। मोमोज़ से लेकर सैंडविच और बर्गर्स तो होंगे ही, साथ में अगर आपको कुछ इंडियन खाना है तो भी यह प्लेस एकदम परफेक्ट हैं। इनके वेज और नॉन वेज के आपको ढेरों ऑप्शन मिलेंगे। वहीं, अगर आप कोरियन खाने के शौकीन हैं तो इनके पास उसके भी अच्छे खासे ऑप्शन हैं।
वैसे तो आपको यहां हर स्वादिष्ट व्यंजन मिलेगा, लेकिन हम आपके साथ कुछ ऑप्शन साझा कर रहे हैं जिन्हें आप ट्राई कर सकते हैं।
आपने कई तरह की गार्लिक ब्रेड खाई होंगी, लेकिन एक बार यहां की गार्लिक ब्रेड जरूर खाएं। बता दें कि यहां कि गार्लिक ब्रेड हाथ से तैयार की जाती है जो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और नरम होती है। इस कैफे में आप कुछ ट्राई ऑर्डर करें या न करें लेकिन गार्लिक ब्रेड जरूर खाएं।
इस मसालेदार रेमन नूडल को बहुत सारी सब्जियों जैसे मशरूम, टोफू, बोक चॉय और कई अन्य के साथ परोसा जाता है। यकीन मानिए इसका स्वाद ही कुछ ऐसा है कि एक बार खाने के बाद आप दोबारा खाना पसंद करेंगे।
इसे ज़रूर पढ़ें-ट्रेन वाले रेस्टोरेंट का लेना हो मजा तो कैलाश कॉलोनी की इस जगह को करें एक्सप्लोर
अगर आप कोरियन खाने के शौकीन हैं तो यहां की सुशी आपको जरूर ट्राई करनी चाहिए। यहां बहुत ही स्वादिष्ट सुशी परोसी जाती है जिसमें आपको बहुत सारे फ्लेवर्स मिल जाएंगे। अगर आप कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहती हैं, तो यहां की सुशी जरूर ट्राई करनी चाहिए।
जगह- मजनू का टीला, न्यू अरुणा नगर, नई दिल्ली।
कीमत- 1200 रुपये, दो लोगों के लिए
तो फिर देर किस बात की आप भी इस रेस्तरां में इस वीकेंड चले आएं। अगर आप यहां गए हैं तो अपने अनुभव शेयर करें और यह लेख अच्छा लगा तो इसे लाइक करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए पढ़ते रहें हरजिंदगी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।