एक समय था, जब पूरी आबादी मजे करने के लिए दिल्ली के हौज खास और सीपी एरिया के चक्कर लगाती थी। अब तो नोएडा भी इतना फल-फूल गया है कि यहां की वाइब्रेंट वाइब्स और लाइफस्टाइल हर किसी को आश्चर्यचकित कर देती है। यहां हर व्यक्ति के लिए तमाम ऑप्शन्स हैं। चहल-पहल से भरपूर पब्स हैं, तो एक रोमांचक शाम बिताने के लिए कॉफी कैफेज भी कम नहीं हैं।
चाहे आप बड़े वाले फूडी हों या फिर अपनी पंसदीदा ड्रिंक का मजा लेने के लिए एक अच्छी जगह की तलाश में हों,नोएडा में आपको बड़े सारे मजेदार कॉफी के अड्डे मिल जाएंगे। मैं चाय से ज्यादा कॉफी की मुरीद हूं, इसलिए दिल्ली और एनसीआर के हर कैफे में जाकर कॉफी सबसे पहले ऑर्डर करती हूं। आज आपको पर्सनल फेवरेट लिस्ट में से पॉपुलर कॉफी शॉप्स के बारे में बताने जा रही हूं।
थर्ड वेव कॉफी
Image Credit: Instagram@thirdwavecoffee
अगर आप भी कॉफी पीने के शौकीन हैं, तो आपको भी पता होगा कि हर सिप में कॉफी का फ्लेवर कैसे बेहतरीन लगता है। हर कॉफी लवर को पता होता है कि उसे कैसी कॉफी चाहिए। कॉफी बीन्स को सही रोस्ट किया गया हो, क्रीमी और रिच टेक्सचर हो, तो कॉफी पीने का मजा दोगुना हो ही जाता है। नोएडा के डीएलएफ मॉल में थर्ड वेव कॉफी की एक ब्रांच है। अगर आपने अब तक इस जगह को एक्सप्लोर नहीं किया है, तो एक बार जरूर करें।
थर्ड वेव कैफे अक्सर हाई क्वालिटी बीन्स की सोर्सिंग को प्राथमिकता देते हैं। इतना ही नहीं, उनका सारा फोकस विशिष्ट स्वाद पर होता है, जो उनकी कॉफी को और भी ज्यादा टेस्टी बनाता है। इसके साथ ही, मिनिमल डिजाइन और स्लीक फर्नीचर उनके कैफे को एलिगेंस प्रदान करता है।
फेवरेट पिक: हॉट लाटे, मोका एंड अमेरिकानो, चिली चीज़ गार्लिक टोस्ट, स्मोक्ड चिपटोल सैंडविच और हर्ब्ड चिकन पिज्जा
कीमत: 750 रुपये, दो लोगों के लिए
इसे भी पढ़ें: इस रूट 104 की सभी.....डिशेज हिट हैं, चलो एक्सप्लोर करें
डी गेंट कैफे
इस कैफे के बारे में बहुत कम लोगों ने सुना है, लेकिन यकीन मानिए यह आपकी लिस्ट का हिस्सा बनने बिल्कुल काबिल है। नोएडा के वाइब्रेंट मार्केट में यह कैफे है। इसका इंटीरियर एकदम यूरोपीयन स्टाइल में तैयार किया गया है और इनके इंटीरियर की तरह इनकी कॉफी भी जबरदस्त होती है। स्वादिष्ट मेनू के साथ-साथ, आप स्ट्रॉन्ग एस्प्रेसो से लेकर क्रीमी लाटे तक का मजा ले सकते हैं। इसका रस्टिक और कोजी एंबियंस इसे फ्रेंड्स के बीच काफी लोकप्रिय बनाता है। आप भी एक बार इस कैफे में कॉफी का मजा जरूर लें (कॉफी के इस्तेमाल)।
फेवरेट पिक: बेल्जियन हॉट चॉकलेट और कोको मोका, फ्रिटाटा, कर्पेल, ब्रूशकेटा
कीमत: 2000 रुपये, दो लोगों के लिए
हेवन इंटरनेशनल कॉफी हाउस
View this post on Instagram
एक दोस्त ने इस कैफे के बारे में बताया था। पहली बार जब यहां गई थी, तो इसके आकर्षक माहौल और कॉफी मुझे बेहद पसंद आए थे। इस कैफे में घुसते ही, ताजा पीसी हुई कॉफी बीन्स की खुशबू आपका स्वगात करती है। काफी वॉर्म और कलरफुलर रंगों से इसका इंटीरियर किया है। यह कॉफी डेट के लिए एक परफेक्ट प्लेस है। दिलचस्प बात यह है कि यहां एक किनारे पर बुकशेल्फ भी है, जिसमें से किताबे निकालकर आप कॉफी पीते हुए मजा ले सकते हैं। कॉफी के अलावा इनका पास्ता बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है।
फेवरेट पिक: हेजलनट फ्लेवर्ड लाटे, फ्राफे मोका, एग चीजी एलापीनो पीता पॉकेट, मारिनारा पास्ता, मशरूम क्रीम पास्ता, चीजी फ्राइड एग सैंडविच
कीमत: 1000 रुपये, दो लोगों के लिए
इसे भी पढ़ें: अपने BFF के साथ कॉफी डेट पर जाना हो तो परफेक्ट हैं ये 5 कैफेज
स्पैरोज़ एट होम कैफे
हाजीपुर नोएडा में स्थित यह कैफे अपनी ताज़ी पिसी हुई और कॉफी के लिए जाना जाता है। यह कैफे एक क्लासिक कॉफी एक्सपीरियंस प्रादन करता है। अपने सिग्नेचर ब्लेंड्स से लेकर लजीज स्नैक्स के लिए पहचान बनाने वाला यह कैफे कॉफी लवर्स को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करना चाहिए। यहां के फूड आइटम्स भी पॉकेट फ्रेंडली हैं और अच्छे और कोजी स्टाइल में तैयार किए गए इस कैफे की सर्विस बहुत बढ़िया है। बेहतरीन और फ्लेवरफुल एक्सपीरियंस के लिए आप इनके क्रोसां और सैंडविच भी जरूर टेस्ट करते देखें। यह कैफे बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर है, जहां से आप कॉफी पीते हुए भव्य दृश्य का मजा भी ले सकते हैं।
फेवरेट पिक: कैपेचीनो, कोल्ड कॉफी, हॉट चॉकलेट, फ्रेंच टोस्ट, मटन सैंडविच और स्टफ्ड क्रोसां
कीमत: 800 रुपये, दो लोगों के लिए
आपने रिसेंट में कोई कॉफी प्लेस एक्सप्लोर की है, तो उसके बारे में हमें भी जरूर बताएं। मैं ऐसे ही आपके लिए शानदार जगहों की लिस्ट लाती रहूंगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा, तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों