herzindagi
homemade hot chocolate drink recipe

15 मिनट में तैयार करें मजेदार हॉट चॉकलेट, जानें आसान रेसिपी

चाय और कॉफी अपनी जगह है, लेकिन क्या आपने गर्मागर्म चॉकलेट ड्रिंक का मजा लिया है? आज आपको बताएं कि कॉफी रेस्तरां में मिलने वाली यह एक्सपेंसिव ड्रिंक आप घर पर कैसे बना सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-12-01, 12:16 IST

सर्दियों में चाय और कॉफी का मजा अपनी जगह है, लेकिन पिछले कुछ समय में हॉट चॉकलेट ड्रिंक ने भी अपनी एक अलग जगह बनाई है। चॉकलेट और दूध से बनी यह गाढ़ी ड्रिंक ठंड में गले को आराम देती है। इससे ज्यादा आरामदायक ड्रिंक सर्दियों में कुछ और हो नहीं सकती है।

हॉट चॉकलेट अमेरिका और यूरोपीयन मार्केट में बहुत ज्यादा लोकप्रिय है। इसे चॉकलेट को शेव और मेल्ट करके बनाया जाता है। आमतौर पर लोग इसे व्हिपड क्रीम और मार्शमैलो से गार्निश करके सर्व करते हैं। इसकी मिठास कम होती है, लेकिन कसिस्टेंसी गाढ़ी होती है और इस वजह से इसका स्वाद अच्छा लगता है।

क्या आपको पता है कि इस ड्रिंक को कुछ 3000 साल पहले सबसे पहले बनाया गया था। जी हां, ऐसा माना जाता है कि यह ड्रिंक एज्टेक कल्चर का अहम हिस्सा होती थी। इसके काफी लंबे समय बाद यह यूरोप और मेक्सिको में फेमस हुई। आपको जानकर ताज्जुब होगा कि 19वीं सदी में इसे पेट संबंधी बीमारियों के लिए भी उपयोग में लाया जाता था।

आपको जानकर हैरानी होगी कि यह स्पाइस्ड वर्जन में भी आता है। इटली, स्पेल और अमेरिका के कुछ एरिया ऐसे हैं जहां हॉट चॉकलेट के कई वर्जन आपको मिलेंगे। अब इतनी लोकप्रिय ड्रिंक का मजा लेना तो बनता ही है। बस इसलिए हम आपके लिए इसकी रेसिपी लेकर आए हैं। चलिए आपको बताएं कि दूध और चॉकलेट से आप गाढ़ी और स्वादिष्ट हॉट चॉकलेट कैसे बना सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: चॉकलेट से बनाएं ये यूनिक ड्रिंक्स और बढ़ाएं स्वाद

हॉट चॉकलेट बनाने का तरीका-

Hot Chocolate Vidhi

  • इसके लिए कम मीठी या डार्क चॉकलेट ले सकते हैं। पहले चॉकलेट को ग्रेट कर लें और एक कटोरे में ट्रांसफर करें। इसे रूम टेंपरेचर पर 2-3 मिनट के लिए रहने दें।
  • इस के बाद इसे अच्छी तरह से मिक्स करें। एक पैन में दूध और चीनी डालकर उन्हें गर्म कर लें। जब दूध पर मलाई दिखने लगे, तो आंच धीमी करके 2 मिनट के लिए रहने दें। फिर आंच बंद कर दें।
  • अब 2 चम्मच गर्म दूध लेकर चॉकलेट वाले कटोरे में डालकर दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिला लें। व्हिस्कर की मदद से इसकी स्मूथ कंसिस्टेंसी तैयार करें।
  • दूध वाले बर्तन में यह मेल्ट की हुई चॉकलेट और वनीला एसेंस डालकर मिक्स करें। आप इसे 1 मिनट के लिए और गर्म कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: इन 3 इंग्रीडिएंट्स से झटपट बन जाएगा चॉकलेट मग केक

  • अब सर्विंग गिलास में आपकी तैयार हॉट चॉकलेट डालें और ऊपर से व्हिप क्रीम से गार्निश करके ठंडी रातों में इसका मजा लें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

हॉट चॉकलेट Recipe Card

आज चलिए आपको हॉट चॉकलेट की रेसिपी बताएं। इसे आप बस 15 मिनट में बना सकते हैं।

Vegetarian Recipe
Total Time: 15 min
Prep Time: 10 min
Cook Time: 5 min
Servings: 3
Level: Low
Course: Beverages
Calories: 80
Cuisine: Others
Author: Ankita Bangwal

Ingredients

  • 50 ग्राम कम मीठी चॉकलेट
  • ग्रेटेड
  • 2 कप फुल क्रीम मिल्क
  • 2 बड़े चम्मच चीनी
  • 1/2 चम्मच वनीला एसेंस
  • 2 बड़े चम्मच व्हिप क्रीम

Step

  1. Step 1:

    चाकलेट को ग्रेट करके एक कटोरे में अलग रख दें।

  2. Step 2:

    अब पैन में दूध और चीनी डालकर गर्म करें। इसके बाद 2 चम्मच दूध चॉकलेट में डालकर मिला लें।

  3. Step 3:

    अब दूध के बर्तन में मेल्ट की हुई चॉकलेट औक वनीला एसेंस डालकर मिलाएं।

  4. Step 4:

    इसे एक गिलास में डालकर ऊपर से व्हिस्क क्रीम डालकर मजा लें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।