इस रूट 104 की सभी.....डिशेज हिट हैं, चलो एक्सप्लोर करें

नोएडा का यह कैफे पैन एशियन खाने वाले लोगों को बहुत पसंद आएगा। आज चलिए इस कैफे को पहले हमारे साथ एक्सप्लोर कर लें। 

 
noida route cafe  food review

दिल्ली तो फेमस है ही अपने खानपानी, कैफेज, शॉपिंग एरिया, लाइब्रेरी आदि के लिए, मगर अब नोएडा भी खाने पीने का अड्डा बन चुका है। नोएडा शुरू होते ही आपको छोटे-छोटे खाने के स्टॉल्स दिखने लगते हैं। वहीं अगर आप सेक्टर 16 और 18 की ओर आ जाएं तो कैफे और रेस्तरां ही आपको दिखेंगे। यहां दोस्तों के साथ स्ट्रीट फूड एन्जॉय करते लोग मिलेंगे। ऐसे ही कई पॉपुलर स्पॉट्स हैं। आज हम आपको सेक्टर 104 के रूट 104 कैफे के बारे में बताने वाले हैं।

आज भी हम आपको ऐसे रेस्तरां के बारे में बताएंगे, जिसे अभी तक आपने शायद एक्सप्लोर न किया हो। और सिर्फ आज ही नहीं, वादे के मुताबिक आपको हमारी नई सीरीज 'What The Food' में ऐसे ही कुछ अनएक्सप्लोर्ड रेस्तरां और कैफेज के बारे में बताया करेंगे।

कैफे रूट 104 सुनकर आपको कैसा लगता है? लगता है न कि किसी ट्रैवलर और फूडी का दिमाग इसके पीछे होगा। जी हां, इस कैफे के ओनर रमित कपूर क्योंकि खुद घुमक्कड़ी और खाने-पीने के शौकीन हैं तो उन्होंने इसे ऐसा रूप दिया।

रमित बताते हैं कि उनका खाना ही उनकी यूएसपी है। जहां लोग बड़े महंगे पैन एशियन रेस्तरां में जाने से कतराते हैं, वहां रमित ने बजट में लोगों के लिए यह ऑप्शन रखा है। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने खाने को इंडियन टच भी दिया है ताकि उनके गेस्ट्स को पैन एशियन व्यंजनों के साथ भरपूर खाने का भी मजा मिले। हां ऐसा भी नहीं कि यहां आपको और विकल्प नहीं मिलेंगे। कॉन्टिनेंटल खाने वालों के लिए भी इनके मेनू में काफी चीज़ें उपलब्ध हैं।

हरजिंदगी की वीडियो टीम इस रेस्तरां मं पहुंची और यहां के मेनू का रिव्यू किया। चलिए इस आर्टिकल में हम जानते हैं कि आप यहां जाकर किन चीजों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

कैसा है मेनू?

food menu route

अगर आपको सूप पसंद है तो इनके मेनू से टॉम यूम, मनचाऊ, हॉट एंड सॉर, मंडु-गुक जो कि एक कोरियन सूप है, ऑर्डर कर सकते हैं।

ऐपेटाइजर में बुल दाक, नामफिर टोफू, शिताके मशरूम का आनंद आप ले सकते हैं।

पेट भरकर खाने के लिए इनके राइस बाउल सेक्शन से बिबिम्बाप, कात्सू कारे, बेसिल फ्राइड राइस ले सकते हैं (दिल्ली में यहां मिलेगा बेस्ट कोरियन फूड )।

वहीं, अगर के-पॉप का चस्का आपको भी लगा है तो रामेन बाउल खाना तो बनता ही है। कोरियन डिशेज ही भी तमाम ऑप्शन आपको यहां मिलेंगे। इसके अलावा इनके डिमसम, बकव्हीट नूडल्स भी मेनू में से चूज़ कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: इंस्टा फेमस स्पॉट्स के साथ है स्वादिष्ट फूड कॉम्बो, कुछ ऐसा था हमारा एक्सपीरियंस

अगर आप शेक्स और अन्य ड्रिंक्स पीना चाहते हैं तो इनके पास स्वादिष्ट और हेल्दी दोनों का अच्छा कॉम्बिनेशन मिलेगा। आइस टी, शेक्स और मॉकटेल्स के बेहतरीन ऑप्शन में से आप अपने लिए ड्रिंक चुन सकते हैं।

क्या है खास?

food review cafe rout

अगर आप भी ट्रैवल का शौक रखते हैं, रूफटॉप कैफेज आपकी भी पहली पसंद है और पैन एशियन फूड के दीवाने हैं तो आपके लिए यह जगह एकदम परफेक्ट है।

वॉन्डरलस्ट वाइब्स को महसूस करने के लिए आप रूट 104 कैफे जरूर आएं।

अगर खाने की बात की जाए तो आपको इनके बकव्हीट नूडल्स के साथ, डिमसम, बाओ और सूशी जरूर ट्राई करनी चाहिए। इसके साथ कुछ अच्छा, हेल्दी और स्वादिष्ट पीना चाहते हैं तो क्रेनबेरी (क्रेनबेरी के फायदे) और कॉफी का फ्यूजन जरूर ट्राई करें।

इसे भी पढ़ें: नोएडा के इस मार्केट में इन स्ट्रीट फूड का उठाएं लुत्फ

जगह- रूट 104 कैफे, डीएम - 1, तीसरी मंजिल, हाजीपुर, सेक्टर 104, नोएडा

कीमत- 1400 रुपये दो लोगों के लिए

अगर अब तक आपने इस जगह को एक्सप्लोर न किया हो तो अपने दोस्तों के साथ यहां जरूर जाएं। सर्दियों की गुनगुनी धूप में इस रूफटॉप कैफे के बेहतरीन खाने को मिस बिल्कुल न करें। आपको अगर यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। इसी तरह फूड रिव्यू पढ़ते रहने के लिए विजिट करें हरजिंदगी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP