नोएडा का नाम सुनते ही दिमाग में ऊंची-ऊंची इमारतें, फूड रेस्टोरेंट्स नजर आने लगती हैं। इसलिए नोएडा नौकरी करने वालों से लेकर फूड लवर्स आदि की पहली प्राथमिकता बना हुआ है। आप दिल्ली ही नहीं बल्कि नोएडा में भी कई जगहें पर किफायती दामों में स्ट्रीट फूड का लुत्फ उठा सकते हैं।मगर ज्यादातर लोगों को लगता है कि नोएडा खाने-पीने के लिए काफी महंगा है लेकिन ऐसा नहीं है।
यहां महंगे रेस्टोरेंट्स के अलावा, एक नहीं बल्कि कई ऐसे मार्केट्स मौजूद हैं, जहां आप स्ट्रीट फूड्स का लुत्फ उठा सकते हैं और वो भी किफायती दामों पर। इन फूड्स पॉइंट्स में नोएडा का ब्रह्मपुत्र मार्केट सबसे ऊपर आता है, जहां छोटे ठेलों से लेकर बड़े कैफे तक देखने को मिल जाएंगे। इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप यहां से क्या-क्या खा सकते हैं।
दही वाले गोलगप्पे
अगर आप गोलगप्पे खाने के शौकीन हैं तो आपको नोएडा सेक्टर 29 में स्थित ब्रह्मपुत्र मार्केट को जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए क्योंकि यहां दही वाले गोलगप्पे काफी अच्छे मिलते हैं। मुझे भी इस मार्केट के गोलगप्पे बहुत पसंद हैं, मैं ऑफिस के बाद अक्सर यहां सिर्फ गोलगप्पे खाने ही जाती हूं। यहां के गोलगप्पे इतने टेस्टी होते हैं, जिसे खाने के लिए लोगों को लाइन लगानी पड़ती है।
इसे ज़रूर पढ़ें-नोएडा की इन रोमांटिक जगहों पर अपने पार्टनर के साथ उठाएं स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ
यहां के पानी का तीखापन और चटपटा स्वाद आपकी टेस्ट बड्स को पूरी तरह से जगा देगा। साथ ही, आपको इसके आसपास कई स्ट्रीट फूड और मिल जाएंगे, जिसका स्वाद ही कुछ ऐसा है कि आपका मन खुश हो जाएगा।
चाइनीज फूड्स
आप इस मार्केट में चाइनीज फूड का लुत्फ भी उठा सकते हैं क्योंकि यहां कई चाइनीज स्टॉल ऐसे हैं, जहां से खाने के बाद आपका मन पूरी तरह से संतुष्ट हो जाएगा। आपको यहां नोएडा के बेस्ट नूडल्स, मोमोज, मंचूरियन खाने को मिलेंगे। इतना ही नहीं आपको इन्हीं स्टॉल्स पर कोलकाता का मशहूर रोल भी मिलेगा, जिसका स्वाद मैंने भी चखा है और यह यकीनन आपको भी पसंद आएगा। (नोएडा में बेस्ट चाइनीज स्ट्रीट फूड)
लखनवी कबाब और चिकन तंदूरी
अगर आप नॉन-वेज खाने के शौकीन हैं तो यहां आपको लजीज मटन कबाब खाने का मौका भी मिलेगा। आपको वेज कबाब से लेकर नॉन वेज कबाब दोनों मिलेंगे, जिसे आप अपनी पसंद के हिसाब से ऑर्डर कर सकते हैं। वहीं, अगर आप चिकन ज्यादा खाते हैं तो यहां के आपको सीक कबाब, बोटी कबाब, गलौटी कबाब, शामी कबाब आदि जरूर चखना चाहिए। (कबाब की रेसिपीज)
इसे ज़रूर पढ़ें-रात भर खुले रहते हैं दिल्ली के ये रेस्तरां, आप भी करें एक्सप्लोर
मगर यकीन मानिए शामी कबाब के साथ पराठों का स्वाद वाकई लाजवाब लगेगा। आप पराठों के साथ चिकन कोरमा और चिकन तंदूरी का भी उठा सकते हैं।
आइसक्रीम या जूस
चटपटी चीजें खाने के बाद अक्सर कुछ मीठा खाने या फिर ठंडा खाने का मन करता है। मार्केट में घूमने के बाद, अगर आपका भी शेक पीने का मन है या फिर आइसक्रीम खाने का मन कर रहा है, तो आपको यहां ये तमाम चीजें भी मिलेंगी।
यहां दो ऐसी दुकानें हैं जो जूस और शेक के लिए बेहद मशहूर हैं। साथ ही, अगर आपका काला-खट्टा खाने का मन है तो यकीन मानिए यहां से अच्छा आपको कहीं नहीं मिलेगा। इसके अलावा, चाट, पाव भाजी, भरवा गोलगप्पा, टिक्की, भल्ला पापड़ी, आलू टिक्की, बॉम्बे भेल पुरी का स्वाद भी चख सकते हैं।
अब आपको जब भी कुछ अच्छा, कुछ चटपटा खाने का मन करे तो नोएडा की इस मार्केट को एक्सप्लोर करना न भूलें। वहीं, आपने कभी नोएडा की इस मार्केट में स्ट्रीट फूड का लुत्फ उठाया है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- (@Freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों