अभी हाल ही में खबर आई कि दिल्ली में 300 बिजनेस को यह अनुमति दी गई है कि वो रात भर यानी की 24/7 चालू रह सकते हैं। ऐसे में खुशी की बात उन लोगों के लिए है जिन्हें अक्सर खाना खाने के देर रात भी भूख लग जाती है। भूख लगने के बाद अक्सर हम गूगल में आसपास के उन अड्डों की तलाश करते हैं जो शायद खुले हों।
अगर आप इन लोगों में शामिल है तो आपके लिए हम ऐसे रेस्तरां की लिस्ट्स लाएं हैं जो रात भर खुले रहते हैं और आपकी नाइट क्रेविंग्स को शांत करने के लिए परफेक्ट हो सकते हैं। देर रात कुछ चटपटा खाना हो या फिर मीठा खाने का मन करे, इन रेस्तरां में आपको सब मिलेगा। आइए एक नजर इन लेट नाइट खुले रेस्तरां की सूची पर भी डालें।
हॉर्न प्लीज रेस्ट्रो कैफे- 24/7
यह दिल्ली के चितरंजन पार्क में स्थित एक इंडियन और चाइनीज रेस्तरां हैं। दरअसल, यह होटल रॉयल कैसल ग्रैंड के अंदर है। इन रेस्तरां का वेज और नॉन वेज दोनों मेन्यू एकदम लाजवाब है। अगर आप चित्तरंजन पार्क वाले एरिया में हैं तो इन रेस्तरां का दौरा आपको भी एक बार जरूर करना चाहिए और इनके जबरदस्त आइसक्रीम शेक और कॉफी का स्वाद चखना चाहिए। कुछ खाने का मन हो इनके कबाब और रेल्स भी ट्राई किए जा सकते हैं।
मूलचंद के पराठे
यह दिल्ली के फेमस पराठे वाले हैं, जिनके यहां के पराठे अगर आपने नहीं खाए तो फिर आपने कुछ नहीं देखा। मूलचंद फ्लाईओवर के पास ही यह फेमस स्टॉल है। आज यह जगह एक अच्छी खासी दुकान में तब्दील हो चुकी है। लगभग 40 साल से ज्यादा समय से यह नाम दिल्लीवालों के बीच लोकप्रिय है। इनके पराठों की रेंज 40 रुपये से शुरू होती है जो लगभग 150 रुपये तक जाती है। आलू के पराठे ही नहीं, हर वैरायटी के पराठे आपको यहां खाने को मिलेंगे और साथ में स्वादिष्ट चटनी और मक्खन आपके स्वाद को दोगुना करने के लिए काफी है।
इसे भी पढ़ें: ये हैं दिल्ली के सबसे पुराने और Iconic रेस्तरां, जहां एक बार जाना तो बनता है बॉस!
अल जवाहर
जामा मस्जिद तो गए होंगे? पुरानी दिल्ली का यह सबसे फेमस कोना अपने खाने को लेकर जाना जाता है। सिर्फ पुरानी दिल्ली के स्थानीय लोग ही नहीं बल्कि इस जगह पुरी दिल्ली और दिल्ली के बाहर से भी लोग आते हैं। यहां आम दिनों में तो रौनक रहती ही है, लेकिन ईद के मौके पर यह जगह ज्यादा ही गुलजार रहती है। बिरयानी के साथ-साथ यहां शमी कबाब और चिकन चंगेजी (मुगल साम्राज्य के पारंपरिक व्यंजनों के बारे में जानें) जरूर ट्राई करके देखें। यह रेस्तरां देर रात तक खुला रहता है और कभी देर रात आपका मन बिरयानी खाने का किया तो इससे बेहतर जगह आपके लिए नहीं हो सकती है।
नाइट आउट किचन कैफे रूफटॉप
नाम सुनकर ही आपको पता चल गया होगा कि यह 24 घंटे चलने वाला रेस्तरां है। दिल्ली के बिजी इलाकों में से एक पहाड़गंज में स्थित यह कैफे दोस्तों और परिवार के साथ आने के लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है। अगर आपको डिनर करना हो या फिर लेट नाइट अचान सैंडविच, सिजलर्स या फास्ट फूड खाने का मन कर जाए तो आप इस जगह जरूर आएं। चाइनीज, कॉन्टिनेंटल, फास्ट फूड और नॉर्थ इंडियन के सारे ऑप्शन इन जगह आपको मिलेंगे।
इसे भी पढ़ें: करवा चौथ से पहले अपनी वाइफ को किचन से रखें दूर और ले जाएं दिल्ली के इन बेस्ट रेस्टोरेंट्स में
अब आपको जब भी रात को कुछ अच्छा, कुछ चटपटा खाने का मन करे तो इन जगहों को एक्सप्लोर करना न भूलें। हमें उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आएगा। इस लेख को लाइक और शेयर करना न भूलें और ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik & Google Searches
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों