दिल्ली की वो जगहें जहां 300 रुपये से कम में मिलते हैं Platters

आज हम आपको दिल्ली की कुछ ऐसी जगहों के बारे में  बताने वाले हैं जहां आप 300 रुपय से कम में फूड प्लेटर खा सकते हैं।

platters you can eat in delhi in low price

जब कभी हम इंस्टाग्राम पर रील देख रहे होते हैं तो कई ऐसी जगहों के बारे में दिखाया जाता है कि यह बस 299 रुपये में चाइनीस स्नैक्स का प्लेटर मिल रहा है, या फिर 300 रुपये में दो लोगों के लिए प्लेटर। आपका भी मन करता होगा कि अपने दोस्तों या भाई-बहनों के साथ वहां जाएं और खूब मौज मस्ती करके आएं।

लेकिन आपके घर के आसपास ऐसी कौन सी जगह है जहां प्लेटर मिलता है? अगर आप नहीं जानते तो अब जान लीजिए। आज हम आपको इस लेख में दिल्ली की कुछ बेस्ट जगहों के बारे में बताने वाले हैं जहां 300 रुपये से कम में प्लेटर मिलते हैं। अगर यह जगह आपके घर के पास है तो जरूर जाएं।

नमस्ते दिल्ली

namaste delhi

अगर आप चाय प्रेमी हैं तो हडसन लेन की इस शॉप पर जरूर जाएं। यहां मिलेगा आपको कटिंग चाय प्लेटर। इस प्लेटर में आपको मिलेगी तड़का मैगी, सिगार रोल, दही भल्ले, वाई-वाई चाट और एक कप बेहतरीन कड़क चाय और शिकंजी।(जानें कहां मिलते हैं टेस्टी ग्रेवी मोमोज)

आपको यह प्लेटर मात्र 249 रुपये में मिलेगा। अगर आप ट्राई करना चाहती हैं नमस्ते दिल्ली के कटिंग चाय प्लेटर को तो यह रहा वह का पता- 2516, 1st फ्लोर, हडसन लेन। यह सुबह 11 am बजे से रात 12 am बजे तक खुला रहता है।

इसे जरूर पढ़ें-कनॉट प्लेस के ओडियन सोशल में स्कूली यादों के साथ लीजिए टेस्टी खाने का मजा

क्यू डी रेस्टोरेंट (QD' Restaurant)

qd restaurant

लक्ष्मी नगर के इस रेस्टोरेंट में खाना तो लाजवाब मिलता ही है साथ ही यहां का प्लेटर तो और भी मजेदार है। यह रेस्टोरेंट अपने मुग़लई और चाइनीस फूड के लिए फेमस है ही लेकिन यह अगर आप यह का चिकन ओवरलोड प्लेटर चख लेंगे तो बार बार खाने आ जाएंगे।(दिल्ली की बेस्ट चाऊमीन)

यहां एक प्लेटर 279 रुपये में मिलता है। अगर आप इस चिकन प्लेटर को एक बार ट्राई करना चाहती है तो हम आपको यहां का एड्रेस बता रहे हैं। A-47, गुरु नानक पुरा, लक्ष्मी नगर, निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन के पास। इसके खुलने का टाइम सुबह 11:30 am है और बंद होने का रात 11 pm बजे।

शेक इट अप

shack it up

अगर आप जीटीबी नगर गए है तो आपने यहां का प्लेटर जरूर चखा होगा। लेकिन अगर आपने अभी तक नहीं खाया है तो जरूर जाएं। यहां का सोया चाप प्लेटर बहुत ही ज्यादा स्वादिष्ट होता है और इसकी कीमत बस 249 रुपये है।(नोएडा के इन स्ट्रीट फूड का उठाएं लुत्फ)

आप अपने दोस्तों और भाई-बहनों के साथ यह जा सकते हैं और सोया प्लेटर का लुफ्त उठा सकते हैं। यह का पता है- 2509, ग्राउंड फ्लोर हडसन लेन, दिल्ली यूनिवर्सिटी- जीटीबी नगर। इसकी टाइमिंग सुबह 11 am बजे से रात 11 pm बजे तक की है।

इसे जरूर पढ़ें-मिनियन क्लब से लेकर हॉगवर्ट्स तक, जानिए दिल्ली के शानदार Themed कैफेज के बारे में

आपके घर के आसपास कौनसे रेस्टोरेंट में सबसे बढ़िया और सस्ता प्लेटर मिलता है हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसी तरह नए-नए लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image credit- youtube

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP