Lucknow famous kebab: उत्तर प्रदेश की राजधानी और नवाबों का शहर लखनऊ अपने नवाबी तहजीब और लाजवाब खाने के लिए देशभर में मशहूर है। खासकर यहां की बिरयानी, स्वीट और कबाब सबसे ज्यादा मशहूर हैं। यहां आपको कबाब की अनेकों वैरायटी मिल जाएंगी। कई दूर-दूर जगहों से लोग यहां के कबाब खाने आते हैं। इसके अलावा यहां के शाही पकवानों का स्वाद हर किसी की जुबान पर चढ़ जाता है। यदि आप भी लखनऊ शहर में रहते हैं और ईद के मौके पर कहीं जाने का प्लान बना रही हैं तो आज हम आपको लखनऊ के कुछ बेहतरीन स्पॉट्स को एक्सप्लोर कर सकती हैं। यहां आपको अनेकों प्रकार के जायकेदार कबाब मिल जाएंगे। इनकी खुशबू से ही आपको इन्हें खाने का दिल करने लगेगा।
इसके अलावा ईद के मौके पर इन जगहों पर आपको स्वाद के साथ खूब रौनक भी देखने को मिलेगी। इन दुकानों के शाही कबाब काफी फेमस हैं। ऐसे में यदि आप अपने ईद के फेस्टिवल को दोगुना एन्जॉय करना चाहती हैं तो उसके लिए आप लखनऊ में स्थित कबाब के इन ठिकानों पर जरूर जाएं। यहां आपको गलावटी से लेकर काकोरी, शामी हर तरह के कबाब मिलेंगे। आइए जान लेते हैं इन मशहूर स्पॉट्स के नाम।
यदि आप लखनऊ रहते हैं और आपने यहां के टुंडे कबाबी के कबाब का स्वाद नहीं चखा तो आपने कुछ नहीं खाया। उनके यहां के कबाब के बाइट में आपको स्वाद आएगा। इनकी शॉप पर आपको कबाब के साथ कई तरह की नॉन-वेजिटेरियन डिशेज मिल जाएगी। यहां आपको कबाब में टुंडे गलावटी मटन कबाब, मटन बोटी कबाब और चिकन बोटी कबाब मिल जाएगा। जिसकी कीमत 100 से 150 रुपये तक है। इनकी दुकान लखनऊ के अमीनाबाद में ख्याली गंज में स्थित है, जो कि सुबह 11 बजे से रात के 12:30 तक खुली रहती है।
ये भी पढ़ें: Gurgaon Famous Chaap Shops: चाप लवर्स के लिए बेस्ट हैं गुरुग्राम के ये अड्डे, आप भी करें एक्सप्लोर
यदि आपको गलौटी कबाब का स्वाद ले है तो फिर चले आइए लखनवी गलावटी कबाब शॉप पर। यहां के कबाब काफी मशहूर है। इसके रेस्टोरेंट पर लोगों की कई भीड़ देखने को मिलेगी। यहां के कबाब में एक अलग की स्वाद देखने को मिलेगा। यहां आपको मटन, सीख कबाब समेत कई और वैरायटी मिल जाएंगी। हालांकि इनके यहां कबाब की कीमत थोड़ी ज्यादा। जिसकी कीमत 200 से लेकर 500 रुपये तक है। इनका रेस्टोरेंट सर्फराजगंज में स्थित है, जो कि सुबह के 11 बजे से लेकर रात के 12:30 तक खुली रहती है।
ये भी पढ़ें: नोएडा में स्थित इन दुकानों पर मिलती है बेहद चटपटी चाट और स्वादिष्ट समोसे
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।