कबाब का नाम लो तो अपने आप दिमाग में लखनऊ आ जाता है। यह शहर अपनी रॉयल्टी के साथ-साथ लजीज व्यंजन के लिए भी जाना जाता है। कबाब का ताल्लुक तो अवध से ही है।
ऐसा कहा जाता है कि इनका इतिहास 1000 साल पुराना है। इसे तुर्की अपने साथ भारत लेकर आए और तब से अब तक यह हमारी विरासत का अहम हिस्सा बन चुका है।
मीट खाने के शौकीन नवाबों ने मटन और चिकन को मसालों के साथ पीसकर इनकी टिक्कियां बनाना शुरू किया। जमीन में दबाकर अंगारों से सेंका गया और आनंद लिया जाने लगा। कबाब सिर्फ एक आकार में सीमित नहीं रहा, बल्कि आकार के साथ इसका नाम भी बदला।
अब आप गलौटी कबाब को लीजिए, यह टिक्की के रूप में बना कबाब है लेकिन चूंकि मुंह में घुलने लगता है इसलिए इसका नाम गलौटी पड़ा। इसमें मीट को इस तरह से पकाया जाता है कि वह हार्ड नहीं लगता, लेकिन आज हम आपको नॉन-वेज गलौटी नहीं बल्कि वेज गलौटी कबाब बनाना सिखाएंगे।
यह रेसिपी शेयर की है मास्टर शेफ पंकज भदौरिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर। चलिए आप भी इस रेसिपी को नोट कर लो।
इसे भी पढ़ें: अब नहीं टूटेंगे केले के सीख कबाब, काम आएंगे ये कुकिंग टिप्स
वेज कबाब बनाने का तरीका-
View this post on Instagram
- कबाब बनाने के लिए पैन में घी डालकर गर्म करें। इसमें पहले काजू डालकर सुनहरा होने तक भून लें। जब काजू सुनहरे हो जाएं, तो उन्हें निकाल लें।
- इसके बाद इसी पैन में प्याज डालकर सुनहरा होने तक भूनें और निकाल लें। इसके बाद बेसन को खुशबू आने तक भूनें और उसे भी निकाल लें।
- अब इसमें मशरूम को 7-8 मिनट तक उबालें और छान लें।
- अब जीरा, अजवायन, धनिया और सौंफ को हल्का खुशबू आने तक भून लें। ध्यान रखें कि जीरा जले नहीं।
- अब पैन में 1 चम्मच घी गरम करें और उसमें इलायची, जायफल, जावित्री डालें और इन्हें चटकने दें।
इसे भी पढ़ें: नॉन-वेज प्रेमी घर पर बनाएं यह स्वादिष्ट कबाब, शेफ रणवीर बरार से सीखें रेसिपी
- इसमें कबाब मसाला, काजू, तले हुए प्याज के लिए बाकी सारी सामग्री डालें और थोड़े पानी के साथ बारीक पीस लें।
- जो मशरूम छाने हुए थे, उन्हें बारीक-बारीक पीस लें। दोनों पेस्ट को एक साथ मिला लें और उसमें स्वादानुसार नमक, लाल मिर्च पाउडर, इलायची पाउडर, भुना हुआ बेसन डालें और अच्छी तरह मिला लें।
- पेस्ट को 3-4 मिनट तक भूनें जब तक कि यह थोड़ा सूख न जाए। इसे आंच से उतार लें। इसे तवे पर घी गरम करें।
- मिश्रण को छोटे-छोटे पैटी का आकार दें और धीमी आंच पर एक तरफ से कुरकुरा होने तक पकाएं।
- इसे पलटकर दूसरी तरफ से भी कुरकुरा होने तक पकाएं।
- इन्हें प्लेट में सर्व करें, पराठे और पुदीना चटनी के साथ सर्व करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों