नॉन-वेज खाने वालों को कबाब भी पसंद होते हैं, लेकिन उन्हें 2-3 रेसिपीज के अलावा अन्य कबाब की रेसिपी के बारे में पता नहीं होता। ऐसे ही एक कबाब, जिसे चपली कहते हैं, की रेसिपी आज हम आपको बताने वाले हैं।
चपली कबाब को पश्तूनी कीमा कबाब भी कहा जाता है और इसमें मटन या चिकन को कीमा करके उसकी पैटी तैयार की जाती है। इस कीमे में कई तरह के मसाले डाले जाते हैं और फिर तेल में शैलो फ्राई होता है चपली कबाब। लखनऊ में मिलने वाले कबाब बहुत ही फिनेस के साथ बनाए जाते हैं, लेकिन असली कबाब वही होते हैं, जो दरदरे मसालों और मांस के साथ तैयार होते हैं।
चपली कबाब की बात करें, तो कहा जाता है कि यह पाकिस्तान में बनाए गए थे। यही कारण है कि इन्हें पश्तूनी चपली कबाब कहा जाता है।
हमारे यहां चपली कबाब दिल्ली और लखनऊ के साथ-साथ भोपाल और हैदराबाद जैसे शहरों में स्ट्रीट फूड के रूप में बहुत लोकप्रिय है। अब सर्दियों में ऐसा ही कुछ गर्मागर्म और स्वादिष्ट खाने का मन भी करता है, जिससे शरीर को एकदम ऊर्जा मिल जाए। ऐसे में आप इस रेसिपी को ट्राई कर सकते हैं। जाने-माने शेफ रणवीर बरार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी एक रेसिपी भी शेयर की है। आइए, यह विधि हम भी जानें।
इसे भी पढ़ें: कबाब बनाते समय इन बातों का रखेंगी ध्यान तो टेस्ट हो जाएगा लाजवाब
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ें: घर आए मेहमानों को खिलाएं क्रिस्पी दही कबाब, फटाफट यूं करें तैयार
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
घर पर पश्तूनी चपली कबाब बनाने के लिए आप शेफ रणवीर बरार की इस टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।
चपली कबाब बनाने के लिए चपली कबाब वाले इंग्रीडिएंट्स को पीसकर मसाला तैयार कर लें।
अब एक कटोरे में मटन कीमा और सारे मसाले डालकर अच्छी तरह से मैश करके मिश्रण तैयार कर लें।
एक तवे में तेल डालकर गर्म करें और कीमे के मिश्रण की पैटीज तैयार करके शैलो फ्राई करें।
दोनों तरफ से पैटीज को सुनहरा भूरा होने तक पका लें। इसे एक प्लेट में निकालें और गार्निश करके सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।