नॉन-वेज खाने वालों को कबाब भी पसंद होते हैं, लेकिन उन्हें 2-3 रेसिपीज के अलावा अन्य कबाब की रेसिपी के बारे में पता नहीं होता। ऐसे ही एक कबाब, जिसे चपली कहते हैं, की रेसिपी आज हम आपको बताने वाले हैं।
चपली कबाब को पश्तूनी कीमा कबाब भी कहा जाता है और इसमें मटन या चिकन को कीमा करके उसकी पैटी तैयार की जाती है। इस कीमे में कई तरह के मसाले डाले जाते हैं और फिर तेल में शैलो फ्राई होता है चपली कबाब। लखनऊ में मिलने वाले कबाब बहुत ही फिनेस के साथ बनाए जाते हैं, लेकिन असली कबाब वही होते हैं, जो दरदरे मसालों और मांस के साथ तैयार होते हैं।
चपली कबाब की बात करें, तो कहा जाता है कि यह पाकिस्तान में बनाए गए थे। यही कारण है कि इन्हें पश्तूनी चपली कबाब कहा जाता है।
हमारे यहां चपली कबाब दिल्ली और लखनऊ के साथ-साथ भोपाल और हैदराबाद जैसे शहरों में स्ट्रीट फूड के रूप में बहुत लोकप्रिय है। अब सर्दियों में ऐसा ही कुछ गर्मागर्म और स्वादिष्ट खाने का मन भी करता है, जिससे शरीर को एकदम ऊर्जा मिल जाए। ऐसे में आप इस रेसिपी को ट्राई कर सकते हैं। जाने-माने शेफ रणवीर बरार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी एक रेसिपी भी शेयर की है। आइए, यह विधि हम भी जानें।
इसे भी पढ़ें: कबाब बनाते समय इन बातों का रखेंगी ध्यान तो टेस्ट हो जाएगा लाजवाब
चपली कबाब बनाने का तरीका-
View this post on Instagram
- चपली कबाब मसाला पहले बना लें, क्योंकि इसकी आवश्यकता आपको कबाब बनाने में पड़ेगी। इसके लिए एक आंच पर धनिया के बीज, जीरा, काली मिर्च, बड़ी इलायची और नमक डालकर ड्राई रोस्ट कर लें। इसे एक कटोरे में निकाल लें।
- इसे ठंडा करके एक ग्राइंडर में डालकर दरदरा पीस लें।
- ध्यान रखें कि मटन कीमा बहुत ज्यादा पीसा हुआ न हो। आप कसाई को कीमा मोटा रखने के लिए बोलें। एक परात में मटन कीमा नमक डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
- अब एक कटोरे में कद्दूकस किया हुआ प्याज, स्वादानुसार नमक और अच्छी तरह से मिलाएं। अब टमाटर, हरी मिर्च, हरा धनियां, आधा फेंटा हुआ अंडा डालें।
- अब इसमें चपली कबाब मसाला, मिर्च, सूखे अनार के बीज, अजवाइन डालें और सभी चीजों को अच्छी तरह मिला लें।
- इसमें भुना हुआ बेसन, कद्दूकस किए हुए उबले अंडे, अदरक, ताजे अनार के दाने डालकर सामग्री को मिलाएं और अलग रख दें।
- अब एक तवे में तेल डालकर मीडियम आंच पर गर्म कर लें। अपने हाथों को थोड़ा-सा गीला करें और कीमे के मिश्रण को लेकर उसे हथेली से दबाकर चपटी पैटी बना लें।
- इसी तरह 7-8 पैटीज बना-बनाकर एक ट्रे में अलग रखें। इन पैटीज को तवे पर रखें और फिर धीमी आंच पर दोनों तरफ से सुनहरी होने तक पकाएं। ध्यान रखें कि दोनों तरफ सुनहरा क्रस्ट हो और समान रूप से यह पैटीज पक जाएं।
- पैटीज अच्छी तरह से पक जाएं, तो उन्हें निकालकर अब्सॉर्बेंट पेपर पर निकालें।
- बस एक प्लेट में पैटीज को हरे प्याज, अनार के दाने और पुदीना के पत्ते से सजाएं और हरी चटनी के साथ सर्व करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों