अनार के दाने मिनटों में जाएंगे निकल, अपनाएं ये तरीके
Megha Jain
12-11-2023, 18:00 IST
gbsfwqac.top
सर्दियों में अनार आना शुरू हो जाता है, लेकिन सबसे ज्यादा मुश्किल इसके दाने निकालने में आती है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं, जिससे आप अनार के दाने फटाफट निकाल पाएंगे।
गर्म पानी में डालें
आप गैस पर एक बर्तन में गर्म पानी करें। इसके बाद अनार के ऊपरी हिस्से यानी के उसके क्राउन को काटकर उसमें डाल दें।
निकालें दानें
गर्म पानी में रहने से अनार ढीला पड़ने लगेगा। ऐसे में आप इसके दानों को आसानी से और झटपट निकाल सकते हैं।
सही से काटें अनार
अगर आप अनार को सही ढंग से काटेंगे, तब भी इसके दाने आसानी से निकल जाएंगे। इसके लिए आप इसे चौकोर शेप में काटें।
छिलका उतारें
अनार के कट के अनुसार, उसका छिलका उतार लें। इसके बाद चाकू से थोड़े-थोड़े कट लगाकर उसके दाने निकाल लें।
निकालें स्लाइस
अनार को सही से काटने पर उसकी स्लाइस असानी से निकलने लगती है। ऐसे में इसके दाने निकालने में भी आसानी होती है।
चम्मच का इस्तेमाल
आप अनार को चारों तरफ से कट करें। इसके बाद एक-एक पीस के ऊपर चम्मच मारें। इससे भी अनार के दाने छिलके से अलग होकर उतरने लगेंगे।
बेलन की लें मदद
आप अनार के दाने निकालने के लिए बेलन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आप झटपट अनार के दाने आसानी से निकाल सकते हैं।
आप भी इन टिप्स की मदद से आसानी से अनार के दाने बाहर निकाल सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com