herzindagi
image

नमक की नमी ने बिगाड़ दी है हालत? अपनाएं ये 3 देसी हैक्स; मिनटों में दूर होगी समस्या

How to remove moisture from salt: नमक की डिब्बी को अगर खुला छोड़ या लूज छोड़ दिया जाए, इसमें नमी की समस्या शुरू हो जाती है। खासतौर से नमी वाले मौसम में। अगर आपके नमक दानी में नमी आ गई है, तो आप नीचे बताए गए तरीके अपना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-09-22, 14:12 IST

How To Prevent Moisture From Salt: क्या हो अगर नमक के डिब्बे में नमी आ जाए और वह गलने लगे। अब ऐसे में मन में पहला ख्याल उसे फेंकने या उसे सही करने का आता है। हालांकि कई बार नमक के डिब्बे में दाने से ज्यादा पानी नजर आने लगता है और यह पूरा चिपचिपा और गीला सा दिखने लगता है। बरसात या नमी वाले मौसम में यह दिक्कत एक आम समस्या है। इसकी वजह से नमक में गांठ बनने लग जाती है, जिससे उसका इस्तेमाल कर पाना मुश्किल हो जाता है। कई बार यह समस्या न केवल मानसून के समय बल्कि  ध्यान न देने पर यह दिक्कत साल भर बनी रहती है। अगर आप भी नमक में आने वाली परेशानी का सामना कर रहे हैं, तो इस लेख में आज हम आपको 4 ऐसे आसान और देसी हैक्स बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप नमी को दूर करने के साथ नमी को दूर भी रख सकती हैं। इन हैक्स की खास बात यह है इसमें इस्तेमाल होने वाली चीजें आपकी रसोई में आसानी से मिल जाएंगी।

नमक में आई नमी को कैसे दूर करें?

Cheapest ways to remove moisture from salt

पहली बात कि अगर नमक में नमी आ गई है, तो इसे दूर करने के लिए सबसे पहले इस बात पर गौर करें कि इसमें कितनी नमी है। अगर नमक में दाने से ज्यादा नमी नजर आ रही है, तो इसे पहले जैसा करना मुश्किल हो सकता है। अगर थोड़ी नमी है, तो इसे हटाने के लिए सबसे पहले नमक को थाली में पलट कर खुलें में रखें जहां धूप आती है। इसके बाद जब नमी खत्म हो जाए, तो उसे छन्नी से चालकर निकालें। अब इसे डिब्बे में पैक करें। ध्यान रखें कि डिब्बा सूखा हो और उसका ढक्कन टाइट हो।

नमक को नमी से बचाने के लिए क्या करें?

नमी को दूर रखने के लिए आप नमक के डिब्बे में चावल के कुछ दाने डाल सकती हैं। वहीं अगर आप नमक को बड़े कंटेनर में रख रही है, तो चावल की पोटली बनाकर डिब्बे में डालें। चावल नमी को सोख लेता है, जिससे नमक सूखा और दानेदार बना रहता है।

माचिस की तीली का इस्तेमाल करें

how to prevent salt from clumping

नमक से नमी को दूर करने के लिए आप माचिस की तीली का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए माचिस की तीली को डिब्बे में डालें। बता दें कि माचिस की तीली में मौजूद सल्फर नमी को सोख लेता है।

राजमा या बीन्स दाने का करें इस्तेमाल

matchsticks to absorb salt moisture

नमक के डिब्बे से नमी को कोसों दूर रखने के लिए आप राजमा या सफेद बीन्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए बीन्स को नीचे डालें फिर इसके ऊपर नमी भरें।

इसे भी पढ़ें- Salt Hacks: किचन में नमक का इस्तेमाल सिर्फ स्वाद बढ़ाने नहीं, इन कामों में भी करें यूज...जानें गजब के हैक

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
नमक से नमी को दूर रखने के लिए क्या करें?
नमक से नमी को दूर रखने के लिए आप सोया बीन के दाने का इस्तेमाल कर सकती हैं।
नमक के डिब्बे से नमी को हटाने के लिए क्या करें?
नमक के डिब्बे से नमी को हटाने के लिए इसे पेपर पर फैलाकर धूप दिखाएं।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।