मसालदानी में माचिस की तीली डालने से क्या होता है?

मसाले तो हम सभी के घरों में होता है, लेकिन अक्सर मसालदानी में हवा और नमी पड़ने के कारण कीड़े लग जाते हैं। इसलिए हम आपको इन कीड़ों से बचने के उपाय बताएंगे।

 
how to preserve spices ()

अक्सर लोग मसाला खरीदर लाने के बाद उसे छोटी-छोटी डिब्बी और मसालदानी में भरकर रखते हैं। हर कोई बाजार से इकट्ठा मसाले खरीदकर लाते हैं और उसे डिब्बे में भरकर लंबे समय के लिए स्टोर करती हैं। मसालों को लंबे समय तक स्टोर करना आसान नहीं है, क्योंकि जरा सी भी नमी और हवा, कीड़े और घुन को मसाले में रहना की जगह दे देती है। मसालों में कीड़े लगने के बाद वह बेकार हो जाता है, जिसे फेंकना पड़ता है। ऐसे में आपके भी मसालदानी में यदि अक्सर कीड़े लग जाते हैं, तो आज हम आपको मसालों को कीड़ों से सुरक्षित करने के कुछ तरीके बताएंगे।

मसालदानी में माचिस की तीली क्यों डालें?

how to save spices from insects

सभी के घरों में आग जलाने के लिए माचिस की तीली का उपयोग करते हैं। मसालदानी में अक्सर छोटे-छोटे कीड़े लग जाते हैं, जो मसाले को बर्बाद कर देती है। इसलिए इन मसाले में कीड़े न लगे इसलिए आप उसमें माचिस की तीली रख सकते हैं। माचिस की तीली में सल्फर की अच्छी मात्रा पाई जाती है और माचिस के मसाले की गंध में बहुत तेज होती है।

माचिस के तीली में लगी मसाले की गंध किसी भी तरह के कीड़े और घुन को नहीं पसंद, इसलिए कीड़े और घुन इससे दूर भागते हैं। ऐसे में आप अपने मसालदानी में मसालों के बीच और डिब्बे में माचिस की कुछ तीलियां और माचिस के डिब्बे में दो-चार छेद कर इसे रखें।

इसे भी पढ़ें: Cleaning Tips: गंदे किचन काउंटर को चमकदार बनाने के हैक्स

मसालों में कीड़े क्यों पड़ते हैं?

माचिस की तीली का यह उपाय बहुत सस्ता और असरदार है। नमी और हवा पड़ते ही हल्दी, धनिया पाउडर और गरम मसाला जैसी चीजों में गोल-गोल सफेद कीड़े पड़ जाते हैं। इन छोटे-छोटे कीड़ों को साफ करना आसान नहीं है, इसलिए आप इसमें माचिस की तीली रख सकते हैं।

कीड़े और घुन से छुटकारा पाने के लिए क्या करें?

how to preserve spices

माचिस की तीली रखने के अलावा आप मसालदानी (मसालदानी कैसे साफ करें) में लौंग भी रख सकते हैं। लौंग खाने से सेहत को किसी प्रकार का कोई नुकसान भी नहीं होगा। लौंग खाने में तीखा और इसका गंध भी बहुत तेज होता है। किसी भी तरह के कीड़े और घुन को लौंग की खुशबू पसंद नहीं, इसलिए इसकी सुगंध के कारण किसी भी तरह के कीड़े और घुन मसाला दानी या दूसरी चीजों में नहीं पड़ते।

इसे भी पढ़ें: DIY Kitchen Tips: संतरे, कीनू और माल्टे के छिलके फेंके नहीं, बेजोड़ हैं ये हैक्स

मसालों को लंबे समय तक कैसे स्टोर करें?

  • मसालदानी लंबे समय तक कीड़े और घुन से सुरक्षित रहे इसके लिए समय-समय पर उसे एक दिन की धूप दिखाएं।
  • मसाले में नमी आ जाए तो चावल के दाने डालकर मिक्स करें और दो दिन बाद छलनी से साफ कर मसालों को एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP