Cleaning Tips: गंदे किचन काउंटर को चमकदार बनाने के हैक्स

अगर किचन के काउंटर की समय-समय पर साफ-सफाई न की जाए, तो यह बहुत गंदा हो जाता है। ऐसे में जरूरी है इसे नियमित रूप से साफ करते रहने की, लेकिन रोजाना साफ करना थोड़ा मुश्किल काम है। मगर इन ट्रिक्स से इस काम को आसान बनाया जा सकता है।  

Tips to sparkling kitchen counter

किचन घर का वो हिस्सा है जिससे साफ-सुथरा रखना बहुत जरूरी है। अगर किचन का एक हिस्सा भी गंदा होता है, तो कई तरह की बीमारियों जैसे- पेट खराब होने, बैक्टीरिया लगने आदि होने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए किचन में खाना बनाने से लेकर इसमें लगा सभी सामान नियमित रूप से साफ करना बहुत जरूरी है।

हालांकि, कुछ चीजों को रोजाना साफ करना बहुत मुश्किल होता है जैसे- किचन का काउंटर। जी हां, किचन में रखे काउंटर टॉप आसानी से गंदे होते हैं, क्योंकि इस पर सब्जी काटने से लेकर रोटी बनाने तक का काम किया जाता है। काउंटर पर लगा जरा-सा खाने का टुकड़ा बीमारी की वजह बन सकता है।

इसलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे हैक्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से किचन के काउंटर को चुटकियों में साफ किया जा सकता है। तो देर किस बात की आइए इन हैक्स के बारे में विस्तार से जानते हैं-

Kitchen counter clean

उबला हुआ पानी इस्तेमाल करें

किचन के काउंटर को साफ करने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे जिद्दी निशान और चिपचिपी गंदगी बहुत ही आसानी से साफ हो जाती है। इस नुस्खे को अपनाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करता है, बस एक बर्तन में गर्म पानी भरें।

फिर डिश डिटर्जेंट की एक बूंद डालकर पानी को उबाल लें। पानी को उबालने के बाद काउंटर को पहले साफ और सूखे कपड़े से साफ करें। फिर पानी को काउंटर पर डालें, ब्रश या स्क्रब की मदद से गंदगी को साफ करें।

इसे जरूर पढ़ें-किचन के काम को आसान बनाने के लिए अपनाएं ये स्मार्ट हैक्स

बोरेक्स पाउडर से काउंटर को साफ करें

Kitchen cleaning tips

किचन काउंटर को साफ करने के लिए बोरेक्स पाउडर का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह काउंटर पर आया कालापन साफ किया जा सकता है। बता दें कि बोरेक्स पाउडर क्लीनिंग के लिए बहुत फायदेमंद होता है। किचन काउंटर को साफ करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें-

विधि

  • सबसे पहले एक बाउल में 2-3 चम्मच बोरेक्स पाउडर डालें।
  • अब इसमें थोड़ा-सा सिरका मिला लें।
  • दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स करें।
  • अब इस पेस्ट को काउंटर टॉपर लगा लें।
  • पेस्ट को कुछ देर रगड़ने के बाद अब्जॉर्ब होने के लिए छोड़ दें।
  • आखिर में काउंटर टॉप को साफ कपड़े से पोंछ लें।

टूथपेस्ट आएगा काम

Toothpaste for kitchen counter cleaning

अगर आपके काउंटर पर हल्दी का दाग लगा है, तो साफ करने के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमालकिया जा सकता है। हालांकि काफी कम लोग जानते हैं कि टूथपेस्ट का सही तरीके से इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं। आप चाहें तो इसकी मदद से घर की सफाई भी कर सकते हैं।

विधि

  • व्हाइटनिंग टूथपेस्ट लें और दाग वाली जगह पर लगा लें।
  • करीब 5-10 मिनट तक टूथपेस्ट को लगे रहने दें।
  • इसके बाद दाग वाली जगह को गीले कपड़े से साफ कर लें।
  • आप पाएंगी कि किचन काउंटर पर लगा हल्दी का दाग हट चुका है।

मल्टी परपरज क्लीनर का इस्तेमाल करें

चन काउंटर पर खाना चिपक जाता है। यह चिपका हुआ खाना कुछ दिन बाद बदबूदार हो जाता है। इसलिए बहुत जरूरी है कि चिपचिपे खाने को साफ किया जाए, जिसे साफ करने के लिए मल्टी परपज का इस्तेमाल किया जा सकता है। बता दें कि मल्टी परपज क्लीनर एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसके इस्तेमाल से सभी प्रकार के दाग साफ हो जाते हैं, तो चलिए जानते हैं कैसे किया जाए।

विधि

  • काउंटर पर लगा खाना हटाने के लिए बस आपको उस जगह पर क्लीनर की कुछ बूंदें छिड़कें।
  • इसके बाद किसी साफ कपड़े से 2-5 मिनट बाद दाग वाली जगह को साफ कर लें।
  • अगर एक बार में दाग नहीं हटता है तो इस प्रक्रिया को दोबारा दोहराएं।
इन ट्रिक्स से आप अपने किचन काउंटर को एक बार फिर से चमकदार बना सकते हैं। अगर आपके कोई और हैक पता है, तो हमारे साथ जरूर साझा करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP