किचन के काम को आसान बनाने के लिए अपनाएं ये स्मार्ट हैक्स

Easy Tips and Tricks: अगर आपको किचन का काम करने में अधिक समय लगता है तो आज हम आपको कुछ ऐसे छोटे-छोटे हैक के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने समय को बचा सकती हैं।

tips and tricks kitchen work

Easy Kitchen Hacks: घर की सफाई हो या किचन को साफ करना हो, इस कामों को करने में अधिक समय जाता है। किचन के कामों को आसान और बेहतर तरीके से मैनेज कर पाना हर किसी के बस की नहीं होती है। खाना बनाना जितना आसान है उससे ज्यादा सिर दर्द का काम उसे साफ करना होता है। कई बार ऐसा लगता है कि यह काम आसान होगा लेकिन ऐसा होता नहीं है। हालांकि, कुछ छोटे-छोटे किचन हैक्स आपके काम को आसान बना सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके काम को आसान बनाने के साथ-साथ आपना काफी समय भी बचा सकते हैं।

अपनाएं ये किचन टिप्स

mix daal

खाना बनाते समय हम सभी यह चाहते हैं कि यह काम जल्दी हो जाए। वहीं कई बार ऐसा होता है कि हम कई व्यंजन सिर्फ इसलिए नहीं बनाते हैं कि उन्हे बनाने में ज्यादा समय लगेगा। जब कभी भी हमें मिक्स दाल बनानी होती है तो उसे बराबर मात्रा में मिक्स करना बड़ा काम होता है। ऐसे में जब भी आप दाल को डिब्बे में रखें। उस समय सभी दालों को मिक्स करते हुए एक अलग डिब्बे में रख दें। ऐसा करना आपके काम को आसान बना देगा। (खरबूजे के बीज के फायदे)

चीनी में मॉइस्चराइज आने पर करें ये काम

how to safe sugar

इसे भी पढ़ें- स्मार्ट गृहणी को जरूर पता होने चाहिए ये 10 किचन हैक्स

कई बार चीनी में मॉइस्चराइज आ जाता है। इस नमी को हटाने के लिए हम लौंग या तेज पत्ते का इस्तेमाल करते हैं। इन चीजों को डालने से चीनी में महक रह जाती है। ऐसे में आप चीनी में छोला चना या राजमा डाल दें। ऐसा करने से चीनी में मौजूद नमी को छोले का चना सोख लें और आपकी चीनी पहले जैसी सूखी और दरदरी हो जाएगी।

टिफिन को धुलने के बाद करें ये काम

tiffin wash

जूठे टिफिन को धुलने के बाद उसे पलट कर रख देते हैं। लेकिन कई टिफिन के एक साथ रखे होने के कारण इनके ढक्कन मिक्स हो जाते हैं। ऐसे में जब भी आप टिफिन धोएं तो उसे पलट कर रखें ताकि पानी निकल जाए। इसके बाद टिफिन के बैग में पेपर लगाकर उसको पलटकर रख दें। इसके बाद चैन बंद दें। ऐसा करने से अगले दिन टिफिन को पैक करने में समय बर्बाद नहीं करना पडे़गा। (किचन के काम को आसान बना पाएंगे ये हैक्स)

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Freepik, Amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP