herzindagi
Mutton Keema Washing Tips in Hindi

बारीक कटा हुआ मटन कीमा धोने के आसान हैक्स

अगर आपको कबाबों का कीमा धोने में दिक्कत होती है, तो इस लेख में बताए गए टिप्स आपके काम आ सकते हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-11-28, 16:39 IST

सेहत को हेल्दी बनाए रखने के लिए जरूरी है समय-समय पर पोषक तत्वों का सेवन करते रहना। इसके लिए कई फलों और सब्जियों, मांसाहारी खाद्य पदार्थों का सेवन सही माना जाता है। मगर मांसाहारी खाद्य पदार्थों में मटन हेल्थ के लिए बेस्ट है। इसके सेवन से कई बीमारियों को आसानी से दूर किया जा सकता है क्योंकि प्रोटीन का सबसे अच्छा स्त्रोत मटन को माना जाता है।

इसलिए कई घरों में आम दिनों से लेकर पार्टी जैसे खास मौके तक मटन ही बनाया जाता है। यह खाने में बेहद टेस्टी और पौष्टिक होता है। इसलिए हम रोजाना मटन की डिफरेंट रेसिपीज ट्राई करते हैं, मगर मटन को बनाने से पहले सही तरीके से साफ करना बहुत जरूरी है क्योंकि कच्चे मटन में कई ऐसे बैक्टीरिया होते हैं, जो सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकते हैं।

वहीं, कच्चे मटन से बदबू भी आती है, जो हमारी डिश का स्वाद खराब कर सकती है। हालांकि, सबका मटन धोने का तरीका अलग-अलग हो सकता है। मगर क्या आपको पता है कि मटन का कीमा को ठीक से धोने का तरीका क्या है? अगर नहीं, तो आइए इस लेख में जानते हैं।

पहले करें ये काम

How to wash mutton keema

जब भी आप मार्केट से मटन खरीदने जाएं, तो कोशिश करें कि ज्यादा बारीक मटन कीमा न खरीदें क्योंकि बारीक कीमा धोने में न सिर्फ परेशानी होगी बल्कि डिश में स्मेल आने का खतरा भी बढ़ जाता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप बारीक कीमा खरीदने से बचें और हाथ से कूडा हुआ मोटा कीमा ही खरीदें। हालांकि, आप कीमा धोने के बाद बारीक कर सकते हैं। (वेजिटेबल कीमा रेसिपी)

इसे ज़रूर पढ़ें-मटन बनाते समय इन बातों का रखें ध्यान, स्वाद बढ़ जाएगा दोगुना

सभी उपकरण इकट्ठा करें

मटन का कीमा धोने के लिए जरूर है कि आप उपयोग होने वाले तमाम उपकरण को इकट्ठा कर लें। अगर आपके पास ये उपकरण नहीं होंगे तो कीमा धोने में थोड़ी दिक्कत हो जाएगी, तो आइए जानते हैं कि हमें किन-किन उपकरण की जरूरत होगी।

  • एक बड़ा कटोरा
  • एक बड़ी छलनी
  • कुछ पेपर टॉवल्स
  • एक चाकू

मटन कीमा को ऐसे करें साफ

How to clean mutton at home

मटन कीमा को एक बड़े बाउल में डालें। कोशिश करें कि एक बड़ा कटोरा लें, जिसमें कीमा आसानी से आ जाए। अब कीमे से चिकनाई साफ करें क्योंकि चिकनाई हमारी डिश को बेकार कर सकती है। इसके बाद, आप कटोरी को सिंक के नीचे रखें और हाथों से कीमा धोना शुरू करें। जब सारा कीमा साफ हो जाए तो चिकनाई को फेंक दें। (कीमा भरी पूरि रेसिपी)

कटोरे में भिगोकर रखें कीमा

इसके बाद कीमा के कटोरे को दोबारा साफ पानी से भरें। अगर आपके कटोरे में अधिक पानी है तो निकाल दें। कीमा पानी में डालने के बाद 5 मिनट के लिए रख दें। ऐसा आप 2 बार करें और जब कटोरे के ऊपर साफ पानी नजर आने लगे, तो समझ लीजिए कि कीमे से खून बिल्कुल साफ हो गया है। (मछली साफ करने का तरीका)

इसे ज़रूर पढ़ें-मटन बनाने से पहले उसे साफ करने का परफेक्ट तरीका जानिए

छन्नी में निकालें कीमा

How to wash mutton keema in hindi

अब हाथों से कीमा को पानी से निकालकर छन्नी में रखती जाएं और जब सारा कीमा छन्नी में निकाल लें, तो एक बार फिर कीमा को बहते पानी से धो लें। फिर कीमे को सूखने के लिए लगभग 2 घंटे के लिए रख दें। बस आपका कीमा साफ हो गया है। जब सारा पानी निकल जाए, तो कागज पर कीमे को सूखने के लिए फैला दें और इस्तेमाल करें।

जब भी कीमा घर पर धोएं तो इन बातों का ध्यान रखें। अगर आपको ये हैक्स पसंद आए हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।