बारिश में कुरकुरे और चटपटे पकोड़े खाने हैं, तो दिल्ली-एनसीआर की ये जगहें हैं बेस्ट  

दिल्ली-एनसीआर में बारिश के मौसम में कुरकुरे और चटपटे पकोड़े का आनंद लेने के लिए कई बेहतरीन जगहें हैं। यहां न केवल स्वादिष्ट पकोड़े मिलती है, बल्कि मौसम का आनंद लेने के लिए बेस्ट कैफे और रेस्तरां है।

 
authentic pakoda vendors Delhi,

लो भई! दिल्ली-एनसीआर में भी बारिश ने आगाज दे दी है। मौसम की पहली बारिश हो चुकी है और लोगों को गरमा-गरम पकोड़े और भजिया खाने का क्रेविंग शुरू हो रहा है। ऐसे में यदि आप बारिश के बीच ऑफिस में हैं और गरमा-गरम पकौड़ा और चाय की चुस्की की क्रेविंग हो रही है, लेकिन आप काम छोड़ घर नहीं जा सकते हैं, तो हम आपके लिए कुछ बेस्ट ऑप्शन लाए हैं। आज हम आपके लिए जोमैटो की बेस्ट पकौड़े की शॉप की लिस्ट लाए हैं, जहां से आप पकौड़ा ऑर्डर कर पकौड़े की भूख को शांत कर सकते हैं।

खानदानी पकोड़े वाला (Khandani Pakodewala)

खानदानी पकोड़े वाला चाप पकौड़ा मकई पकोड़ा, गोभी पकोड़ा, पनीर पकौड़ा, प्याज पकौड़े और ब्रेड पकोड़ेके लिए फेमस है। यदि आप मानसून शॉपिंग के लिए सरोजनी नगर जाएं, तो खानदानी पकौड़े वाले से पकौड़े का स्वाद जरूर लें।

जगह: सरोजिनी नगर, नई दिल्ली

गांधी जी पकोड़ेवाला (Gandhi Ji Pakode Wala)

best pakoda stalls in delhi ncr,

पनीर, ब्रेड, सोया चाप और सभी तरह के वेज पकौड़े के लिए सदर बाजार में स्थित यह गांधी जी पकोड़े वाला की दुकान मशहूर है। इस दुकान से आप अपनी फेवरेट पकौड़े का स्वाद चाय के साथ ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: पोहा बनाने का नहीं है वक्त, तो इन तरीकों से करें सेवन

जगह:सदर बाजार नई दिल्ली

पकौड़ा मास्टर (Pakoda Master)

पकौड़ा मास्टर में चिकन कबाब पकोड़े, आलू प्याज पकोड़ा, वेज पकौड़ा और पनीर पकोड़ा समेत पकौड़े की और भी दूसरी वैरायटी को ट्राई कर सकते हैं। यह दुकान लक्ष्मी नगर में स्थित है और यहां से आप ऑनलाइन ऑर्डर भी कर सकते हैं।

जगह: लक्ष्मी नगर

इसे भी पढ़ें: बारिश के दिनों में चाय के साथ लें गरमा-गरम आलू पनीर ब्रेड पकोड़ा का मजा, जानें रेसिपी

स्वाद स्नैक्स और पकौड़ा (Swaad Snacks & Pakoda)

Best pakoda stalls Delhi NCR,

पकौड़े खाने के लिए इंद्रलोक स्थित पकौड़े और स्नैक्स की ये दुकान भी बेहद लाजवाब है। जोमाटे की रेटिंग के अनुसार इस दुकान को पांच में चार रेटिंग मिली है। अच्छी बात यह है कि आप यहां से घर ऑर्डर भी कर सकते हैं।

जगह: इंद्रलोक, नई दिल्ली

सुभाष पकौड़ा और केटर्रस (Subhash Pakoda & Caterers)

Top pakoda shops in Delhi,

सुभाष पकोड़े वाले की दुकान से आप मिक्स पकौड़ा से लेकर ब्रेड, आलू, पनीर और प्याज समेत कई तरह के पकौड़े का स्वाद ले सकते हैं। यहां से भी आप ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं, जोमैटो ने इस जुकान को पांच में चार रेटिंग दी है।

जगह: सुभाष नगर, नई दिल्ली

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP