herzindagi
how to make crispy paneer pakora,

बारिश के दिनों में चाय के साथ लें गरमा-गरम आलू पनीर ब्रेड पकोड़ा का मजा, जानें रेसिपी  

बारिश के दिनों की शुरुआत के साथ घरों में गरमा-गरम पकौड़े और चाय की डिमांड बढ़ जाती है। ऐसे में आज हम आपके लिए पकोड़े की एक खास रेसिपी लेकर आए हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-06-29, 12:17 IST

बारिश के दिन शुरू हो गए हैं, इस मौसम में अक्सर लोग क्रिस्पी स्नैक्स जैसे पकौड़ा, फ्राइज, भजिया आदि। भारत में बारिश का मौसम खासतौर पर पकौड़े और भजिया के लिए जाना जाता है। इस मौसम में लोग पानी की ठंडी-ठंडी बूंदे और हवाओं का मजा लेते हैं। इस मौसम की खासियत है कि यह पूरे वातावरण को ठंडा कर देता है। गर्मियों की चिलचिलाती धूप और गर्मी के बाद जब बारिश के मौसम शुरू होता है, तो लोगों को गर्मी से राहत तो मिलती ही है, साथ ही टेस्टी खाना खाने का मौका भी मिलता है। इस मौसम में लोग बेझिझक हो कर तेल और मसाले वाला खाना खाते हैं, क्योंकि इस मौसम में बारिश होने के कारण तापमान कम हो जाता है। अक्सर लोग घरों में आलू, पनीर, ब्रेड और प्याज समेत कई सारी चीजों से पकोड़े और भजिया बनाकर खाते हैं। ऐसे में आप यदि पकोड़े में यूनिक स्वाद चाह रहे हैं, तो पनीर, आलू और ब्रेड के इस स्वादिष्ट पकोड़े को ट्राई करें।

आलू, पनीर और ब्रेड का पकौड़ा बनाने की विधि

aloo paneer pakoda recipe

  • पकौड़ा बनाने के लिए एक बाउल लें और उसमें बेसन, एक चुटकी ईनो, स्वादानुसार नमक और पानी डालकर गाढ़ा मिश्रण बनाएं।
  • घोल बनाने के बाद बेसन के मिश्रण को एक तरफ रखें और फूलने के लिए छोड़ दें।
  • पकौड़े के लिए आलू को मैश करें और नमक, अदरक, लहसुन, लाल मिर्च पाउडर और काली मिर्च पाउडर ले कर आलू के साथ मिक्स करें।
  • आलू के बाद पनीर को मोटे टुकड़ों में काट लें और आलू से कोट कर लें।
  • अब दो ब्रेड को बीच में रखकर आधा काट लें और इसे पनीर और आलू के साथ कोट करें।
  • गैस में तेल गर्म करने के लिए रखें और गर्म हो जाए, तो ब्रेड, पनीर और आलू को बेसन के घोल में डुबोएं और तेल में डालकर सुनहरा होने तक सेक लें। 

इसे भी पढ़ें: चावल और आलू से बनाएं 10 मिनट में कुरकुरे पकोड़े, शाम की बारिश में चाय के साथ लें स्वाद का मजा 

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

 

Image Credit: Freepik

 

 

  

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

आलू पनीर ब्रेड पकोड़ा Recipe Card

आलू पनीर ब्रेड पकोड़ा रेसिपी

Vegetarian Recipe
Total Time: 40 min
Prep Time: 10 min
Cook Time: 30 min
Servings: 3
Level: Medium
Course: Snacks
Calories: 250
Cuisine: Indian
Author: Chanchal Singh Thakur

Ingredients

  • 1/2 कप बेसन
  • एक चुटकी ईनो
  • 1 उबला आलू
  • 1/2 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
  • 1/2 टीस्पून काली मिर्च
  • 1 टीस्पून अदरक लहसुन का पेस्ट
  • 1 टुकड़ा पनीर
  • टीस्पून नमक

Step

  1. Step 1:

    पकौड़े के लिए बेसन का घोल बनाएं और बेसन में नमक, एक चुटकी बेकिंग सोडा, थोड़ा पानी डालकर घोल बना लें।

  2. Step 2:

    अब उबले हुए आलू में  नमक, अदरक लहसुन का पेस्ट, लाल मिर्च पाउडर, काली मिर्च डालकर मैश कर लें।

  3. Step 3:

    अब पनीर के टुकड़े को आलू के मिश्रण से कोट करें, साथ ही तेल गर्म करने के लिए रखें।

  4. Step 4:

    तेल गर्म हो जाए तो पनीर और आलू के कोट किए हुए पकोड़े को बेसन के घोल में डुबोकर अच्छे से तलें।

  5. Step 5:

    पकौड़े तलने के बाद हरी चटनी और सॉस के साथ सर्व करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।