
बारिश के दिन शुरू हो गए हैं, इस मौसम में अक्सर लोग क्रिस्पी स्नैक्स जैसे पकौड़ा, फ्राइज, भजिया आदि। भारत में बारिश का मौसम खासतौर पर पकौड़े और भजिया के लिए जाना जाता है। इस मौसम में लोग पानी की ठंडी-ठंडी बूंदे और हवाओं का मजा लेते हैं। इस मौसम की खासियत है कि यह पूरे वातावरण को ठंडा कर देता है। गर्मियों की चिलचिलाती धूप और गर्मी के बाद जब बारिश के मौसम शुरू होता है, तो लोगों को गर्मी से राहत तो मिलती ही है, साथ ही टेस्टी खाना खाने का मौका भी मिलता है। इस मौसम में लोग बेझिझक हो कर तेल और मसाले वाला खाना खाते हैं, क्योंकि इस मौसम में बारिश होने के कारण तापमान कम हो जाता है। अक्सर लोग घरों में आलू, पनीर, ब्रेड और प्याज समेत कई सारी चीजों से पकोड़े और भजिया बनाकर खाते हैं। ऐसे में आप यदि पकोड़े में यूनिक स्वाद चाह रहे हैं, तो पनीर, आलू और ब्रेड के इस स्वादिष्ट पकोड़े को ट्राई करें।

इसे भी पढ़ें: चावल और आलू से बनाएं 10 मिनट में कुरकुरे पकोड़े, शाम की बारिश में चाय के साथ लें स्वाद का मजा
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
आलू पनीर ब्रेड पकोड़ा रेसिपी
पकौड़े के लिए बेसन का घोल बनाएं और बेसन में नमक, एक चुटकी बेकिंग सोडा, थोड़ा पानी डालकर घोल बना लें।
अब उबले हुए आलू में नमक, अदरक लहसुन का पेस्ट, लाल मिर्च पाउडर, काली मिर्च डालकर मैश कर लें।
अब पनीर के टुकड़े को आलू के मिश्रण से कोट करें, साथ ही तेल गर्म करने के लिए रखें।
तेल गर्म हो जाए तो पनीर और आलू के कोट किए हुए पकोड़े को बेसन के घोल में डुबोकर अच्छे से तलें।
पकौड़े तलने के बाद हरी चटनी और सॉस के साथ सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।