herzindagi
how to use eno for bathroom cleaning tips

एक्‍स्‍पायर्ड ईनो की मदद से बाथरूम की ऐसे करें सफाई

इस लेख को पढ़ने के बाद एक्‍स्‍पायर्ड ईनो को फेंकना नहीं बल्कि, बाथरूम की सफाई में आप ज़रूर इस्तेमाल करना चाहेंगी।
Editorial
Updated:- 2022-03-03, 18:06 IST

फेंक दिया क्या? अरे, फेंकने से पहले पूछ तो लेते कि क्या इसका कोई इस्तेमाल किया जा सकता है या नहीं किया जा सकता है। जी हां, अक्सर एक्सपायर ईनो को हम और आप बेकार समझकर फेंक देते हैं। लेकिन, ऐसा नहीं है कि एक्सपायर ईनो को किसी अन्य काम में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। एक्सपायर ईनो को भी घर के कई कामों को आसान बनाने के लिए आसानी से उपयोग किया जा सकता है।

जब भी पेट में दर्द हो रहा हो या फिर एसिडिटी की समस्या हो, तो सबसे पहला नाम ईनो का ही लिया जाता है। लेकिन, कई लोग एक साथ कुछ अधिक ईनो खरीदकर घर पर लेते हैं, पर इस्तेमाल नहीं होने पर एक्सपायर भी हो जाते हैं। ऐसे में उन एक्सपायर ईनो की मदद से आप घर के कुछ सामानों से लेकर बाथरूम की सफाई आसानी से कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आसानी से एक्सपायरईनो की मदद से बाथरूम की कई चीजों की सफाई कर सकती हैं, तो आइए जानते हैं।

बाथरूम फर्श की करें सफाई

how to use eno for bathroom cleaning inside

कई बार बाथरूम की सफाई में इस्तेमाल होने वाली चीजें अचानक से खत्म हो जाती है, ऐसे में सफाई की चीजें नहीं होने पर बाथरूम की सफाई भी नहीं करते हैं। लेकिन, अगर आपके घर में ईनो है और चाहें वो एक्सपायर या एक्सपायर नहीं भी हो, तो आप उसके इस्तेमाल से बाथरूम फर्श की सफाई अच्छे से कर सकती हैं। इसके इस्तेमाल से यक़ीनन फर्श चमक उठेगा। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले एक्सपायर ईनो को फर्श पर अच्छे से छिड़काव करके कुछ देर छोड़ दें।
  • इधर दो मग पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा डालकर मिक्स कर लें।
  • अब इस घोल को उन स्थान पर डालें जहां आपने ईनो का छिड़काव किया है।
  • कुछ देर बाद क्लीनिंग ब्रश की मदद से साफ कर लें और फर्श को पानी से साफ कर लें।
  • आप देखेंगे कि फर्श एकदम क्लीन है।

ड्रेन फ्लाई की समस्या करें दूर

how to use eno for bathroom cleaning inside

बाथरूम की नाली हो या फिर सिंक, इन दोनों ही स्थानों पर हमेशा ही ड्रेन फ्लाई की समस्या रहती है। कई बार बाथरूम में मौजूद ड्रेन फ्लाई घर के अन्य हिस्सों में भी पहुंच जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी कई दिनों से ड्रेन फ्लाई की समस्या से परेशान हैं, तो आप इन्हें भगाने के लिए एक्सपायरईनो का आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले बाथरूम की नाली और सिंक पर एक्सपायर ईनो का छिड़काव करें दें।
  • अन इस स्थान पर एक से दो चम्मच विनेगर डालकर लगभग 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 5 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से साफ कर लें।
  • अब इन स्थान पर पुदीना या नीम का तेल डालकर छोड़ दें।
  • इससे नाली या सिंक के आसपास कभी भी ड्रेन फ्लाई नहीं दिखेंगे।

इसे भी पढ़ें:पसंदीदा टी-शर्ट में निकल आए हैं रोएं तो हटाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

बाथरूम के नल से जंग हटाएं

अगर बाथरूम के नल में जंग लग गई है, तो उस जंग हो हटाने के लिए ईनो एक बेस्ट विकल्प हो सकता है। एक्सपायर ईनो की मदद से आप कुछ ही देर में नल से लेकर शावर हेड पर मौजूद जंग को आसान से हटा सकती हैं। अगर नल सफ़ेद से येल्लो कलर का दिखाई दे रहा है तो उसे चमकाने के लिए भी ईनो का उपयोग किया जा सकता है। नल से जंग हटाने के लिए लाइम और नमक आदि सामग्री की भी आपको ज़रूरत पड़ सकती हैं।

  • सबसे पहले नल के ऊपर ईनो को डालकर छोड़े दीजिए।
  • इधर लाइन और नमक का एक लेप तैयार कर लीजिए।
  • अब इस लेप को जंग वाली स्थान पर लगाकर लगभग 10 मिनट के लिए छोड़े दें।
  • आपको बता दें कि लाइम नमक के क्रिस्टल को सक्रिय करता है जिसके चलते जंग नरम हो जाती है और आसानी से निकल जाती है।
  • लगभग 10 मिनट छोड़ने के बाद क्लीनिंग ब्रश से साफ करने के बाद पानी से धो लें।

टॉयलेट सीट की करें सफाई

how to use eno for bathroom cleaning inside

एक्सपायर ईनो की मदद से आप टॉयलेट सीट की भी अच्छे से सफाई कर सकती हैं। इसके इस्तेमाल से सीट पर लगने वाली कीड़े भी भाग सकते हैं। इसके लिए एक्सपायर्ड ईनो और बेकिंग सोडा का एक मिश्रण तैयार कर लीजिए और टॉयलेट सीट पर अच्छे से छिड़काव करके कुछ देर के लिए छोड़ दें। कुछ देर बाद क्लीनिंग ब्रश की मदद से टॉयलेट सीट को साफ करके पानी से धो लीजिए।

इसे भी पढ़ें:टाइल्स पर लग गए हैं गैस सिलेंडर के दाग, तो हटाने के लिए अपनाएं ये टिप्स


इन चीजों की भी करें सफाई

use eno for bathroom cleaning inside

ऐसा नहीं है कि एक्सपायर ईनो की मदद से आप सिर्फ बाथरूम या बाथरूम की चीजों की ही सफाई कर सकती हैं बल्कि, इसके इस्तेमाल से घर के अन्य कई चीजों की भी आप सफाई कर सकती हैं। एक्सपायरईनो की मदद से आप ज्वेलरी की सफाई, बर्तन की सफाई, कंघे की सफाई, बाथरूम और किचन सिंक की सफाई आदि कई कामों में इस्तेमाल किया जा सकता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@meredithcorp.i,shutterstocks)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।