भले ही केक भारतीय डिश न हो लेकिन भारतीय लोग केक का मजा सालों से ले रहे हैं। केक एक बेकरी आइटम है जिसे आमतौर पर खास अवसर, बर्थडे, सेलिब्रेशन, एनिवर्सरी, पार्टी जैसे समारोह का मुख्य हिस्सा और आकर्षण का केंद्र होता है। पिछले कुछ सालों से मार्केट और बेकरी शॉप में कस्टमाइज केक का चलन भी काफी बढ़ गया है। इसके पहले तक लोग अपने पसंदीदा फ्लेवर का केक खाना पसंद करते थे जैसे वनीला, बटरस्कॉच चॉकलेट और रेड वेलवेट जैसे स्वाद को बच्चों के साथ बड़ों को खूब पसंद आता था। लेकिन अब लोग अपनी पसंद के फ्लेवर को कस्टमाइज करवाते हैं साथ ही केक में तस्वीर, डिजाइन के अलावा और भी चीजें बनवाते हैं। ऐसे में आज के इस लेख में हम आपके लिए दिल्ली एनसीआर के कुछ केक शॉप की लिस्ट लेकर आए हैं जहां से आप घर बैठे अपने पसंद के केक ऑर्डर कर सकते हैं।
केक जोन
ओखला फेस-2 नई दिल्ली में स्थित 'केक जोन' बेकरी और डेजर्ट प्लेस है। यह शॉप केवल ऑनलाइन ऑर्डर के लिए है, यहां बैठने की सुविधा नहीं है। जोमैटो ने इसे 4.3 रेट किया है। यहां आप लगभग 300 रुपये में केक या बेकरी आइटम ऑर्डर कर सकते हैं। इसके अलावा आप यहां से बीना अंडे के केक भी ऑर्डर कर सकते हैं।
थियोब्रोमा
यह बेकरी और डेजर्ट शॉप डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया, सेक्टर 18 नोएडा में स्थित है। यह शॉप शाम में 4 बजे खुलता है। यहां से आप ऑनलाइन ऑर्डर करने के अलावा डाइन इन के लिए विजिट भी कर सकते हैं। यहां के लोकप्रिय डेजर्ट की बात करें तो आप यहां हेज़लनट मूस केक, ओपियम पेस्ट्री, मिलियनेयर ब्राउनी, ओवरलोड ब्राउनी, डच ट्रफल केक, मैंगो टार्ट जैसे कुछ बेकरी प्रोडक्ट को टेस्ट कर सकते हैं। जोमैटो ने इसे 4.3 रेट किया है।
इसे भी पढ़ें: गुजराती खाने के हैं शौकीन? दिल्ली एनसीआर के इन रेस्तरां में मिलेगा परफेक्ट स्वाद
ऑनलाइन केक डॉट इन
यह बेकरी शॉप नोएडा सेक्टर 72 में स्थित है, जो कि सुबह 8 बजे खुल जाती है। यहां के पॉपुलर डिशेज की बात करें तो आप इन केक के फ्लेवर को ऑर्डर कर सकते हैं, डार्क चॉकलेट केक, ब्लैक फॉरेस्ट केक, वनीला केक, बटरस्कॉच केक, रेड वेलवेट, पाइनएप्पल केक। इस बेकरी से आप एवरेज 400 रुपये तक में केक ऑर्डर कर सकते हैं। इस बेकरी के रेटिंग की बात करें तो जोमैटो पर लोगों ने इसे 4.2 स्टार रेटिंग दी है।
इसे भी पढ़ें: पुरानी दिल्ली जाएं तो यह 5 स्ट्रीट फूड जरूर खाएं
ये रही दिल्ली एनसीआर की कुछ टॉप बेकरी और केक शॉप हैं जहां से आप केक ऑर्डर कर सकते हैं। आप भी दिल्ली एनसीआर के कुछ टॉप और बेहतरीन केक शॉप के बारे में जानते हैं तो हमें कमेंट कर बताएं। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों