Agra Famous Street Food: जब कभी भी आगरा का नाम जुबां पर आता है तो बस मन में ताजमहल का ही ख्याल आने लगता है। सात अजूबों में से एक ताजमहल की खूबसूरती को निहारने देश और विदेशों से हर दिन हजारों पर्यटक आते हैं। जिस तरह हर शहर में घूमने की फेमस जगहों के साथ वहां का मशहूर खाना-पीना भी होता है। ठीक उसी तरह आगरा में भी ताजमहल के अलावा खाने-पीने की भी कई जगह मशहूर हैं। जहां का स्वाद चखने के लिए लोग काफी दूर-दूर से चले आते हैं। ऐसे में यदि आप खाने-पीने और घूमने दोनों में दिलचस्पी रखते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है।
यदि आप आगरा घूमने का प्लान बना रहे हैं या फिर कभी भी जाएं तो आज हम आपको इस शहर की एक फेमस शॉप के बारे में बताने जा रहे हैं। यह दुकान सालों से चली आ रही है। आगरा में हर कोई इनके नाम को जानता है। ऐसे में यदि आप जब भी आगरा घूमने जाएं तो एक बार चिम्मनलाल पूड़ी वालों के यहां जरुर जाएं। एक बार यदि आपने इनकी पूड़ी और सब्जी खा ली तो यकीनन आपका यहां बार-बार आने का दिल करेगा। वहीं अगर आप आगरा में रहते हैं और आपने अबतक इनकी पूड़ी-सब्जी नहीं खाई है तो आप इस जगह को एक बार जरुर एक्सप्लोर करें। आइए जान लेते हैं कितने सालों से इनकी दुकान चल रही है, पता और इनकी थाली की कीमत।
आगरा के फेमस चिम्मनलाल पूड़ी वाले
आगरा में चिम्मनलाल वालों की दुकान कई साल पुरानी है। बताया जाता है इनकी शॉप सन 1840 से चल रही है। पीढ़ी-दर-पीढ़ी इनकी सेवाएं चली आ रही है। वर्तमान में इनकी छटवीं पीढ़ी इस दुकान को चला रही है। इनकी शॉप पर हर समय ग्राहकों का तांता लगा रहता है। हालांकि इनके यहां पूड़ी के आलावा सुबह नाश्ते में बेड़मी पूड़ी और कई तरह की थालियां भी मिलती हैं, लेकिन इनकी पूड़ी सब्जी सबसे ज्यादा फेमस है। ऐसे में आप आगरा के फेमस फूड का स्वाद जरुर ट्राई करिएगा।
पूड़ी की खासियत और कीमत
इनकी पूड़ियां एकदम खस्ता, कुरकुरी और छोटी-छोटी पतली होती हैं, जो कि खाने में बेहद स्वादिष्ट होती हैं। यह पूड़ियां शुद्ध देसी घी में बनाते हैं। ऐसे में मुंह में जाते ही आपको इन पूड़ी से प्यार हो जाएगा। इनकी पूड़ी वाली थाली में आपको आठ पूड़ी, दो सब्जी, मिठाई और रायता मिलेगा। जिसकी कीमत 90 से 100 रुपये के बीच है। आप चाहे तो ऑनलाइन भी इनकी थाली मंगवा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: आगरा जाएं तो एक बार जरूर खाएं रामबाबू के फेमस पराठे, वैरायटी के साथ मिलेगा एकदम घर जैसा स्वाद
वहीं इनकी स्पेशल डीलक्स थाली में आपको 8 पूड़ी, 2 सब्जी, छोले, रायता. गुलाब जामुन, खीर, पेड़ा, पुलाव और सलाद मिलेगा। इस थाली की कीमत 120 से 150 के बीच है। इनके यहां बैठने की भी अच्छी व्यवस्था है। साथ ही, साफ-सफाई भी आपको इनकी शॉप पर देखने को मिल जाएगी।
कहां है इनकी दुकान?
आपको बता दें चिम्मनलाल पूड़ी वालों की दुकान आगरा के दरेसी रोड पर, जामा मस्जिद के पास, सुभाष बाजार मंटोला में स्थित है। इनकी दुकान सुबह 7 बजे से रात के 10 बजे तक खुलती है। ऐसे में आप इस बीच आगरा की मशहूर दुकान पर आकर इनकी पूड़ी वाली थाली का स्वाद ले सकते हैं। यहां आप अपने साधन और ई-रिक्शा या कैब से भी आसानी से पहुंच सकते हैं। चिम्मनलाल पूड़ी वालों की यदि खाने के बाद आपको एक अलग ही एक्पीरियंस मिलेगा। ऐसे में आप आगरा का ताजमहल देखने के बाद इस जगह को भी जरुर एक्सप्लोर करें।
ये भी पढ़ें: आगरा में डोसा लवर्स के लिए बेस्ट हैं ये स्पॉट्स, स्वाद में लाजवाब और कीमत में किफायती
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Self/zomato/freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों