कहते हैं कि अगर थाईलैंड जाकर आपने थाई मसाज का लुत्फ नहीं उठाया तो आपका सफर अधूरा है। इसलिए थाईलैंड जाने से पहले आप थाई मसाज की खासियत के बारे में जान लें। थाई मसाज में ऐसा क्या खास है कि दुनियाभर से लोग वहां स्पेशली थाई मसाज करवाने जाते हैं। वैसे आपको बता दें कि मान्यता के अनुसार थाई मसाज की शुरुआत भगवान महावीर बुद्ध के वैद्य चिकित्सक ‘शिवगो कोमरपाज’ ने की थी।
हालांकि वक्त के साथ साथ इस मसाज में कई तरह के बदलाव आए हैं लेकिन इसे करने के तरीका आज भी पारंपरिक ही है। थाई मसाज आपकी बॉडी और आपके मन को बैलेंस करने के लिए जानी जाती है।थाई मसाज में आपकी मांसपेशियों, soft tissues और ligaments को relax पहुंचाती है। इससे आप फ्रेश महसूस करते हैं।
Image Courtesy: Arokayastkildathaimassage.com
इसे जरूर पढ़ें- 7 ऐसे लक्ष्मी गणेश मंदिर जहां जाकर पूजा करने से आपको मिलेगा धन
Image Courtesy: i.pinimg.com
थाई मसाज में तेल मालिश नहीं होती बल्कि इसमें थैरेपिस्ट योगासन और stretchingn के ज़रिए आपके pressure points पर इस तरह मसाज देते हैं कि आपकी सारी मांसपेशियों को आराम मिलता है और थकान दूर हो जाती है।
Image Courtesy: Toneyogastudio.com
थाई मसाज में bed पर लिटाकर नहीं बल्कि mat पर बिठाकर भी आपको मसाज दी जाती है।
इसे जरूर पढ़ें- Phi Phi Islands जाएं तो ये 5 चीजें जरूर करें, आपकी ट्रिप बन जाएगी यादगार
थाईलैंड का शहर पटाया थाई मसाज के लिए पॉपुलर है। वैसे तो थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी आपको थाई मसाज मिलेगी लेकिन पटाया में थाई मसाज देने वाले थैरेपिस्ट को दुनियाभर से आए लोगों ने सराहा है। उनकी तारीफें इस तरह की जाती हैं कि पटाया में जाकर अगर आपने वहां के थैरेपिस्ट से थाई मसाज नहीं ली तो कुछ नहीं लिया।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।