herzindagi
benefits of putting oil in navel at night

रात को बिस्‍तर पर जाने से पहले इन 2 अंगों पर लगाएं तेल और फिर देखें कमाल

अगर दिनभर में आपको अपनी हेल्‍थ का ध्‍यान रखने का समय नहीं मिलता है, तो रात को बिस्‍तर पर जाने से पहले इन 2 अंगों पर तेल लगाएं। इससे आपकी हेल्‍थ से जुड़ी कई प्रॉब्‍लम्‍स दूर हो सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-09-08, 15:32 IST

घर और ऑफिस की दोहरी जिम्‍मेदारियां निभाते-निभाते महिलाएं इतना थक जाती हैं कि उन्‍हें खुद की देखभाल के लिए समय ही नहीं मिल पाता है। अगर आप भी ऐसी ही महिलाओं में से एक हैं, तो परेशान ना हों, क्‍योंकि आज हम आपके लिए एक ऐसा उपाय लेकर आए हैं, जिसे सोने से पहले सिर्फ 5 मिनट करके आप खुद की अच्‍छे से देखभाल कर सकती हैं। फिर देर किस बात की, आइए जानें कौन सा है यह उपाय।

लगभग सभी घरों में सरसों के तेल का इस्‍तेमाल किया जाता है। कई महिलाएं इसका इस्‍तेमाल खाना बनाने के लिए करती हैं, तो कुछ शरीर की मालिश के लिए करती हैं। सरसों का तेल हर लिहाज से सेहत के लिए फायदेमंद है। इस तेल में कई विटामिन्‍स, मिनरल्स और अन्य पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो शरीर को फायदा पहुंचाते हैं। अगर रात में बिस्‍तर पर जाने से पहले इसे शरीर के कुछ हिस्सों पर लगाया जाए, तो गजब के फायदे मिलते हैं। आज हम आपको ऐसे ही 2 अंगों के बारे में बताएंगे, जहां सरसों का तेल लगाने से आपकी कई प्रॉब्लम्‍स दूर हो सकती हैं।

पैरों के तलवों में तेल मालिश करने के फायदे 

अगर रोज रात में सोने से पहले पैरों के तलवों पर सरसों का तेल लगाकर मालिश की जाए, तो

foot massage benefits for health

  • आंखों की रोशनी तेज होती हैं।
  • रात में नींद अच्छी आती है।
  • शरीर स्वस्थ और मजबूत बना रहता है।
  • शरीर में मौजूद फैट के साथ-साथ आपका वजन भी कम होगा।
  • पैरों के तलवों की मालिश करने से शरीर को ताजगी मिलती है और ब्‍लड सर्कुलेशन सही रहता है।

नाभि पर तेल मालिश करने के फायदे 

नाभि हमारे शरीर का जरूरी हिस्‍सा है। इस हिस्‍से में सरसों का तेल लगाने से होंठ फटने की समस्या दूर रहती है। साथ ही, होंठ खूबसूरत भी दिखने लगते हैं।

navel massage benefits for health

  • नाभि पर सरसों का तेल लगाने से पेट दर्द और पाचन से जुड़ी समस्‍याएं भी दूर रहती हैेे।
  • इससे आंखों की जलन, खुजली और ड्राईनेस भी ठीक हो जाती है।
  • क्‍या अपनी स्किन ड्राई और बेजान दिखाई देने लगती है? महंगी क्रीम छोड़कर नाभि में थोड़ा से तेल से मालिश करें। यह आसान सा उपाय आपकी स्किन को नर्म और कोमल बनाता है।
  • नाभि में तेल लगाने से आपकी आस-पास के हिस्‍से की त्‍वचा की ड्राईनेस काफी हद तक कम कर सकता है।

इसे जरूर पढ़ें: अगर हील्स पहनने से रहने लगा है तलवों में दर्द तो लें बॉटल मसाज

सरसों के तेल के फायदे 

  • सरसों तेल में विटामिन-ई भरपूर मात्रा में होता है, इसलिए इससे शरीर की मालिश करने से त्वचा को पोषण मिलता है।
  • इस तेल की मालिश से त्वचा में कसाव आता है, त्वचा नर्म बनती है और हेल्‍दी भी रहती है।
  • सरसों के तेल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण भी होते हैं, इसलिए सरसों के तेल की मालिश से त्वचा के इंफेक्‍शन और रैशेज दूर होते हैं और शरीर के लिए नुकसानदायक टॉक्सिन्स भी बाहर निकल जाते हैं।
  • महिलाओं को रात को रोजाना मालिश करनी चाहिए, ऐसा करने से उनके शरीर के अंग मुलायम बने रहते है और पाचन शक्ति मजबूत बनती है।

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

Image Credit: Freepik 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
रात के समय तलवों पर तेल की मालिश करने के क्या फायदे हैं?
ब्‍लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है, तनाव दूर होता है और रात में अच्‍छी नींद आती है। 
रोज नाभि में तेल लगाने से क्या होता है?
नाभि में तेल डालने से स्‍क‍िन ग्‍लोइंग नजर आती है। इससे त्वचा में नमी बनी रहती है।
महिलाओं को नाभि में कौन सा तेल लगाना चाहिए?
नाभि में महिलाओं को सरसों, नारियल, नीम, बादाम या जैतून का तेल इस्तेमाल कर सकती हैं।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।