सुबह-सुबह उठकर ऑफिस जाना और ऑफिस जाने तक रास्ते की भीड़-भाड़, पॉल्यूशन और गंदगी से आपकी त्वचा को काफी नुकसान पहुंचता है। उसके बाद आपका दिनभर ऑफिस में काम करना। आपने पूरे दिन में तो अपनी त्वाचा को relax करने का टाईम ही नहीं दिया। जिसकी वजह से कम उम्र में ही आपके चेहरे पर एजिंग के लक्षण साफ दिखाई देने लगते हैं। इसके अलावा भी ऐसी कई स्किन प्रॉबलम्स होतीं हैं जिनकी वजह से आपकी स्किन डैमेज हो जाती है। लेकिन अब आप अपनी इन स्किन प्रॉबलम्स को घर बैठे ही फिक्स कर सकतीं हैं।
ऑलिव ऑयल की मसाज रखेगी आपकी स्किन को हैल्थी
ऑलिव ऑयल अपने प्राकृतिक गुणों के लिए जाना जाता है। इसमें ऐसे कई गुण होते हैं। जो आपकी अनेक बीमारियों को ठीक कर सकते हैं। लेकिन इसके अलावा ऑलिव ऑयल में आपकी स्किन को जवां बनाये रखने के भी गुण होते हैं। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट आपकी स्किन से बैक्टीरिया को निकाल देते हैं। इसमें मौजूद विटामिन-E आपकी स्किन में एजिंग्स को रोकता है। ये आपकी स्किन में एंटी एजिंग्स रिलीज करता है जो आपकी स्किन में smoothness बनाये रखते हैं। इसके लिए आपको रोजाना अपनी स्किन पर ऑलिव ऑयल मसाज करनी होगी। इसे धोते समय आपको ध्यान रखना है कि आप इसे हल्के गुन-गुने पानी से ही धोयें।
Watch more: Ketogenic diet में जाने क्या करें? और क्या ना करें?
बर्फ के टुकड़ों पाईये ग्लोईंग स्किन
बर्फ के टुकड़े आपको गर्मियों में सबसे ज्यादा पसंद होगें क्यूंकि वो आपको भीषण गर्मी से राहत दिलाकर आपको ठंडक पहुंचाते हैं। इन बर्फ के टुकड़ों का प्रयोग अपनी ड्रिंक्स में करतीं होंगी। लेकिन क्या आपको पता है कि ये बर्फ के टुकड़े आपकी स्किन को गुलाबों-सा निखार भी देते हैं। अगर आप रोजाना 10-15 मिनट तक अपने चेहरे पर बर्फ के टुकड़ों से मसाज करतीं हैं तो ये आपके चेहरे से डेड स्किन सेल्स को निकालते हैं। इसके साथ ही ये आपके चेहरे से दिनभर की थकान भी दूर करते हैं।
आपकी रोजाना की जिंदगी में आने वाली थकान को ये मसाज चुटकियों में दूर कर देती है। इसके साथ ही ये आपकी स्किन में ब्लड सर्कियूलेशन भी बढ़ाती है। इसके साथ-साथ ये आपकी स्किन को सॉफ्ट और ग्लोंइग भी बनाती है। इसके लिए आपको रोजाना इसकी मसाज अपने चेहरे पर करनी होगी। मसाज के बाद आपको अपने चेहरे को कॉटन से साफ करना होगा।
Credits
Producer: Prabhjot
Video Editor: Atul