सर्दियों के मौसम में अंडे सबसे ज्यादा खाए जाते हैं, खासकर नाश्ते में। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप प्रोटीन का रिच सोर्स माने जाने वाले अंडे का ऑमलेट बनाकर खाते हैं, तो इससे आपको लंबे समय तक फिलिंग अहसास होता है और एनर्जी भी मिलती है।
इसलिए लोग अंडे की एक क्विक रेसिपी के रूप में आमलेट खाना पसंद करते हैं। कुछ लोग इसे ऐसे ही बनाकर खाते हैं, तो लोग ब्रेड ऑमलेट भी बनाते हैं। मगर यह बात तो है कि रोज-रोज एक ही तरह का आमलेट खाकर हम बोर हो जाते हैं।
ऐसे में जरूरी है कि आप ऑमलेट में डिफरेंट फ्लेवर ट्राई करें, ताकि आपको हर दिन एक न्यू टेस्ट मिल सके। तो चलिए आज हम आपको वेज आमलेट बनाने की आसान रेसिपी लेकर आए हैं, जिसे आप रोजाना नाश्ते में बनाकर खाया जा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें- ऑमलेट को अधिक टेस्टी और सॉफ्ट बनाने के लिए अपनाएं यह पांच ट्रिक्स
इसे जरूर पढ़ें- Expert Tips: किचन में इन गलतियों को करने से बचें
Image Credit- (@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
इन ट्रिक्स से तैयार करें वेज ब्रेड आमलेट।
एक बाउल में प्याज, पालक, हरी मिर्च और सभी मसाले डालकर मिलाएं।
फिर 2 अंडे को फेंटकर डाल दें और बेसन, मैदा छानकर बैटर बनाएं।
फिर तेल डालकर हल्का गर्म होने दें, ब्रेड का स्लाइस बैटर में डालें और तवे पर रख कर हल्का फ्राई कर लें।
ऊपर से चाट मसाला डालकर टमाटर की चटनी के साथ गर्मा-गर्म सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।