भारत में बसंत पंचमी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है क्योंकि इस दिन हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। बता दें कि बसंत का अर्थ है बसंत और पंचमी का मतलब है पांचवा यानि बसंत का पांचवा दिन, जिस दिन यह त्योहार मनाया जाता है। इस दिन बसंत पंचमी के दिन विद्या की देवी सरस्वती की पूजा की जाती है।
यह त्योहार वसंत ऋतु आने का सूचक है। इस मौके पर लोग पीले रंग के कपड़े पहनते हैं और टेस्टी रेसिपीज का मजा लेते हैं, खासतौर पर बिहार में। इस त्योहार पर पीले रंग का बहुत महत्व है, बसंत का रंग पीला होता है जिसे बसंती रंग के नाम से जाना जाता है।
यही कारण है कि लोग इस दिन पीले रंग के कपड़े पहनते हैं और पीले रंग के रेसिपीज बनाते हैं। मगर आज हम आपको कुछ डिफरेंट रेसिपीज बताएंगे, जिसे आप बसंत पंचमी पर ट्राई कर सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-केवल स्वादिष्ट ही नहीं सेहतमंद भी है उत्तपम की यह रेसिपी, विधि जानें
इसे ज़रूर पढ़ें-बेसन से बनाएं ये टेस्टी स्नैक्स, टेस्ट में हैं लाजवाब
बसंत पंचमी के इस शुभ मौके पर आप भी इन रेसिपीज को जरूर ट्राई करें और अपना त्योहार को अच्छे से मनाएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।