महिलाएं अपने किचन में सभी तरह के अनाज रखती हैं, लेकिन इन सभी इंग्रेडिएंट्स में आटा बहुत अहम है। ऐसा इसलिए क्योंकि आटे का उपयोग सबसे ज्यादा किया जाता है जैसे आटे की रोटी, आटे का पराठा, आटे की मिठाई आदि। इसलिए कई महिलाएं आटे को अधिक मात्रा में खरीदकर अपने किचन में स्टोर कर लेती हैं, लेकिन मौसम में बदलाव होने के कारण आटे में कीड़े होने लगते हैं।
इन कीड़ों को कई बार निकालना मुश्किल हो जाता है और कीड़ों की वजह से आटा जल्दी खराब हो जाता है। अगर आप भी आटे में होने वाले कीड़ों से परेशान हैं, तो ये लेख आपके काम आ सकता है क्योंकि आज हम आपको 2 ऐसे हैक्स बता रहे हैं, जिससे न ही आटे में कीड़े लगेंगे और न ही वो खराब होगा।
आटे की बारीक छलनी का करें इस्तेमाल
आप कीड़े निकालने के लिए आटे की बारीक छलनी का उपयोग कर सकती हैं। अगर आप आटे को जल्दी साफ करना चाहती हैं, तो बेहतर होगा कि बड़ी छलनी का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आपके कीड़े या धुण जल्दी साफ हो जाएंगे। (किचन का काम करने के 10 हैक्स)
इसे ज़रूर पढ़ें-लंबे समय तक आटे में नहीं लगेंगे कीड़े बस उसे ऐसे करें स्टोर
तेज धूप में साफ हो जाएंगे कीड़े
कई बार लाख कोशिशों के बाद भी आटे से कीड़े साफ नहीं होते हैं। अगर आपके साथ ऐसा हो रहा है तो आप पूरे आटे को सुबह से लेकर शाम तक तेज धूप में रख दें। ऐसा करने से आटे से कीड़े खुद ही साफ हो जाएंगे क्योंकि कीड़े गर्मी सहन नहीं कर पाते हैं और वो बाहर निकल जाते हैं। बेहतर होगा कि आप अपने पूरे कंटेनर को तेज धूप में रख दें।
आटे को कीड़े से बचाने का तरीका
अगर आप आटे को कीड़े से बचानाचाहती हैं, तो आप इसमें नमक मिक्स कर दें जैसे- अगर आटा 10 केजी है तो उसमें चार से पांच चम्मच नमक मिक्स कर दें। ऐसा करने से आटे में कीड़े-मकोड़े नहीं लगेंगे और ये पूरी तरह से फ्रेश भी रहेगा।
ऐसे करें स्टोर
- जब भी आप आटे को स्टोर करें तो कोशिश करें कि कंटेनर में लौंग डाल दें। इससे कीड़े नहीं लगेंगे और आटा फ्रेश भी रहेगा।
- आप आटे को फ्रेश रखने के लिए नीम के पत्तों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। आप नीम के पत्तों को कंटेनर के अंदर कपड़े में बांधकर भी रख सकती हैं।
- आप आटे को साफ डिब्बे में स्टोर करें, जिसमें मॉइस्चर बिल्कुल भी नहीं आए। (मसालों को स्टोर करने के हैक्स)
- अगर आपके पास स्टोर करने की जगह नहीं है तो आप कम क्वालिटी में ही आटा खरीद कर लाएं।
- आटे को कभी भी प्लास्टिक या फिर जूट के बैग में स्टोर न करें। इसे स्टोर करने के लिए आप स्टील या फिर एलुमिनियम के कंटेनर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
ये हैक्स आटे से कीड़े निकालने के लिए कारगर साबित हो सकते हैं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Recommended Video
Image Credit- (@Freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों