herzindagi
soup recipes and tricks

स्वाद और सेहत से भरपूर होते हैं यह प्रोटीन रिच सूप, जानिए रेसिपी

अगर आप अपनी डाइट में प्रोटीन इनटेक को बढ़ाना चाहती हैं, तो ऐसे में इन प्रोटीन रिच सूप को ट्राई कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2022-06-03, 14:08 IST

प्रोटीन हम सभी की डाइट का एक महत्वपूर्ण पोषक तत्व है। यह केवल मसल्स रिकवरी या मसल्स बिल्डिंग में ही मददगार नहीं होता है, बल्कि आपको लगातार एनर्जी प्रदान करते हुए वेट लॉस में भी मददगार होता है। जो लोग हेल्दी तरीके से अपना वजन कम करना चाहते हैं, वह अक्सर हाई प्रोटीन डाइट लेना पसंद करते हैं। ऐसे में वह अपनी डाइट में प्रोटीन की मात्रा को बढ़ाने के लिए तरह-तरह के सप्लीमेंट्स भी लेना शुरू कर देते हैं।

हालांकि, आपको ऐसा करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि बहुत से सप्लीमेंट्स आपको नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। इसके स्थान पर आप घर पर भी प्रोटीन रिच सूप बनाकर उसे पीएं। नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से बने होने के कारण इनका कोई नुकसान नहीं होता। साथ ही साथ, इस सूप को बनाकर पीने से आपको प्रोटीन के साथ-साथ अन्य कई न्यूट्रिएंट्स भी मिलते हैं। तो चलिए जानते हैं इन प्रोटीन पैक्ड सूप की रेसिपी के बारे में-

ब्लैक बीन और दाल का सूप

black bean soup

दालों को हमेशा से ही प्रोटीन का एक अच्छा स्त्रोत माना जाता है। ऐसे में आप दालों के साथ-साथ ब्लैक बीन व कुछ सब्जियों की मदद से एक बेहतरीन सूप बना सकती हैं। (मसूर दाल का सूप)

आवश्यक सामग्री-

  • 1 बड़ा चम्मच जैतून का तेल
  • 2 लहसुन की कली
  • 1 प्याज कटा हुआ
  • 2 गाजर छिले और छोटे छोटे कटे हुए
  • 15 औंस कटे टमाटर
  • 1 कप उबली हुई मनपसंद दाल
  • 15 औंस काले सेम उबले हुए
  • 1 छोटा चम्मच मिर्च पाउडर
  • 1/2 छोटा चम्मच जीरा
  • 1/2 छोटा चम्मच काली मिर्च
  • 1/2 छोटा चम्मच कोषेर नमक
  • 1/2 छोटा चम्मच पिसी हुई लाल मिर्च
  • 4 कप वेजिटेबल स्टॉक

इसे जरूर पढ़ें:सर्दियों में घर पर मिनटों में बनाएं टेस्‍टी फूलगोभी का सूप, जानें रेसिपी

बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले दाल और ब्लैक बीन को अलग-अलग भिगोकर छोड़ दें।
  • अब इन्हें उबाल लें। दाल के पानी को फेंके नहीं।
  • अब एक बड़े बर्तन में जैतून का तेल डालें और लहसुन (लहसुन की झटपट बनने वाली रेसिपी)को एक मिनट तक भूनें। कटे हुए प्याज़ और गाजर डालें और प्याज़ के नरम होने तक, लगभग 5 मिनट तक भूनते रहें।
  • अब इसमें बची हुई सब्जियां डालकर मिक्स करें और कुछ वक्त तक पकाएं।
  • अब इसमें दाल व बीन्स को डालकर उबाल लें। साथ ही इसमें वेजिटेबल स्टॉक व मसाले भी डाल लें।
  • इसे कुछ देर तक पकाएं। आपको सूप बनकर तैयार है।

नोट- आप चाहें तो सब्जियों को हल्का पकाने के बाद उसे ब्लेंड भी कर सकते हैं। लेकिन सूप में सब्जियों के चंक्स काफी अच्छे लगते हैं।

ब्रोकली और बादाम का सूप

brocolli soup

सूप बनाते समय ब्रोकली और बादाम का कॉम्बिनेशन आपकी डाइट में प्रोटीन की मात्रा को बढ़ाता है। साथ ही यह सूप ब्रेन के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है।

आवश्यक सामग्री-

  • एक ब्रोकली बारीक कटी हुई स्टॉक्स सहित
  • लहसुन बारीक कटा हुआ
  • 1 प्याज बारीक कटा हुआ
  • एक चम्मच सेलरी बारीक कटी हुई
  • आधा कप दूध
  • एक छोटा चम्मच काली मिर्च
  • नमक स्वादानुसार
  • रोस्टेड बादाम

बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले एक डीप बर्तन में दो कप पानी डालकर ब्रोकली के स्टॉक्स डालें और करीबन पांच मिनट के लिए कुक करें।
  • अब पानी में ब्रोकली के फूल, सेलरी, प्याज, लहसुन और नमक डालें और इसे मिक्स करके हुए पांच मिनट के लिए और पकाएं।
  • अब गैस बंद करें और इसे ठंडा होने दें।
  • जब यह मिश्रण ठंडा हो जाए तो ब्लेंडर की मदद से इसकी प्यूरी तैयार करें।
  • अब इस मिश्रण को एक बार फिर से उसी बर्तन में डालें। साथ ही इसमें दूध भी डालें।
  • इसे करीबन दो मिनट के लिए मीडियम आंच पर पकाएं।
  • अब इसमें काली मिर्च, रोस्टेड बादाम डालकर एक मिनट के लिए कुक करें।
  • आपका ब्रोकली व बादाम का सूप बनकर तैयार है।
  • इसे सर्विंग बाउल में निकालें और रोस्टेड बादाम से सजाकर गरमा-गरम सर्व करें।

तो आपको सूप की कौन सी रेसिपी सबसे अधिक डिलिशियस लगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।