किसी भी देश का खाना और स्वाद उसके संस्कृति का दर्पण होता है। आप भोजन के स्वाद से ही यह बता सकते हैं कि वह कौन से देश का स्वाद है। अभी तक आपने फ्राइड राइस के खूब सारे वैरायटी ट्राई किए होंगे ऐसे में क्या आपने फ्राइड राइस में कोरियन स्वाद ट्राई किया है। यदि नहीं तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स और ट्रिक्स बताएंगे जिससे आप सिंपल वेज फ्राइड राइस में कोरियन स्वाद ला सकते हैं। कोरियन स्वाद बाकियों से अलग होता है, इसमें उपयोग किए जाने वाले सामग्री अलग होते हैं, जिससे भोजन का स्वाद भी अलग आता है।
ये तो हम सभी को पता है कि फ्राइड राइस बनाते वक्त उसमें विनेगर, चिली सॉस और सोया सॉस का उपयोग किया जाता है, जिसके मिश्रण से राइस में चाइनीज फ्लेवर आता है। चाइनीज के बजाए हमें कोरियन फ्लेवर चाहिए तो इसमें हम विनेगर और चिली सॉस के बदले सोया सॉस और गोचुजंग को मिक्स करके इसके पेस्ट का इस्तेमाल करना है। इससे राइस में कोरियन फ्लेवर आएगा।
चाइनीज फ्राइड राइस बनाने के लिए आप दूसरे किसी ऑयल का उपयोग करने के बजाए तिल के तेलका ही इस्तेमाल करें। आपको बता दें कि कोरियन फूड में तिल के तेल का उपयोग किया जाता है। इसलिए आप वेजिटेबल और राइज को फ्राई करने के लिए तिल के तेल का उपयोग करें।
इसे भी पढ़े: कोरियन फूड के हैं शौकीन, तो दिल्ली के इन प्लेसेस को करें एक्सप्लोर
राइस को बनाने के बाद इसमें किमची ऐड करें, ये एक तरह का कोरियन सलाद है, जिसे आमतौर पर सभी कोरियन फूड के साथ सर्व किया जाता है। इसलिए आप राइस के साथ या राइस में मिक्स करके किमची सर्व करें।
किसी भी वेजिटेबल को मसालों के साथ मिक्स करके 10-15 दिनों के लिए फरमेंटेड किया जाता है, फिर इसमें मिर्च नमक और दूसरे मसाले छिड़क कर सर्व किया जाता है। इस किमची के रस को ही किमची जूस कहा जाता है। आप इस जूस को विनेगरके बदले यूज करें जिससे फ्राइड राइस में कोरियन फ्लेवर आएगा।
इसे भी पढ़े: कोरियन किम्बाप और रामेन के हैं शौकीन, तो मजनू का टीला के इन रेस्तरां में जरूर जाएं
कोरियन फूड में अलग स्वाद के लिए वे तिल और इसके तेल का उपयोग करते हैं। ऐसे में आप जब राइस सर्व करें तो उसमें स्प्रिंग अनियन के साथ-साथ तिल के बीज छिड़कें।
ये रहे कुछ टिप्स जिसकी मदद से आप फ्राइड राइस में कोरियन फ्लेवर ला सकते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।