मकर संक्रांति के दिन अगर अलग-अलग स्वाद की खिचड़ी बनाई जाएं तो बात ही क्या है। यह त्योहार पूरे देश में बड़ी ही धूम-धाम से मनाया जाता है और इसका पूजा मजा तभी आता है जब खिचड़ी में घी का स्वाद जुड़ता है।
वैसे तो खिचड़ी आमतौर पर दाल और चावल को मिलाकर बनती हैं लेकिन अगर इसमें काले तिल का स्वाद जोड़ दिया जाए तो इसका मजा दोगुना हो सकता है। अगर आप भी इस बार मकर संक्रांति में कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो एक आसान रेसिपी से बनाएं काले तिल की आसान रेसिपी और खाने का लें भरपूर मजा।
खिचड़ी की विधि
- चावल और दाल को धोकर कम से कम दो घंटे के लिए पानी में भिगो दें। 2 घंटे बाद पानी छान कर अलग रख दें।
- ज़ीरा, साबुत धनिया, लौंग, काली मिर्च को नॉन स्टिक पैन में सूखा भून लें और एक तरफ रख दें।
- काले तिल को सूखा ही भून लें जब तक ये अच्छी तरह से भुन न जाए। तिल निकालकर एक तरफ रख लें।
- सूखे भुने मसाले, तिल, कटी हुई हरी मिर्च, अदरक को ब्लेंडर में अच्छी तरह से मिलाएं।
- इसे चिकना पेस्ट या पिसा हुआ मसाला होने तक पीस लें और अलग निकालकर रख लें।
- आप तिल का इस्तेमाल खिचड़ी के तड़के (ऐसे बनाएं परफेक्ट खिचड़ी) में भी कर सकती हैं। इससे स्वाद दोगुना।
- प्रेशर कुकर में घी गरम करें और उसमें जीरा, काले तिल डालकर पकाएं। इसमें एक चुटकी हींग डालें।
- जब जीरा चटक जाए तब इसमें चावल और दाल डालें और अच्छी तरह से मिलाएं इसे कुछ सेकेंड भूनें।
- नमक, हल्दी पाउडर और पिसा हुआ मसाला डालें और इसमें आवश्यकतानुसार पानी डालें।
- कुकर का ढक्कन लगा दें और 3-4 सीटी आने तक खिचड़ी को पकाएं।
- कुकर की स्टीम ठंडी होने पर इसे प्लेट में निकालें और घी डालकर गरमा -गर्म सर्व करें। पापड़, दही और अचार के साथ इसका भपूर मजा लें।
इस बार मकर संक्रांति में इस स्पेशल खिचड़ी से आप भी खाने का स्वाद कई गुना तक बढ़ा सकती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों