herzindagi
tips for food roasting in hindi

खाने को रोस्ट करते समय रखें इन बातों का ध्यान

<span style="font-size: 10px;">आज हम आपको इस लेख में खाने को रोस्ट करने से जुड़ी कुछ जरूरी बातों के बारे में बताने वाले हैं।</span>
Editorial
Updated:- 2022-12-12, 15:01 IST

हमें खाना बनाना और खाना बहुत ही पसंद होता है। कभी हम खाने को बेक करके खाते हैं तो कभी रोस्ट करके। लेकिन क्या आप जानती है कि रोस्टिंग और बेकिंग में थोड़ा सा फर्क होता है। वैसे तो दोनों को ओवन में पकाया जाता है लेकिन जब हम रोस्ट करते हैं तो खाने का थोड़ा सा स्वाद बदलता है साथ ही रंग भूरा हो जाता है।

जब हम बेक करते हैं तो खाने की सारी सामग्री और उसके स्वाद को मिक्स करने का काम करते हैं। साथ ही बेकिंग खाने को कुरकुरा भी बनता है। अगर आप कुछ भी खाना रोस्ट कर रहे हैं तो कुछ ऐसी बातें हैं जिनका आपको ध्यान रखना होता है। आइए जानते हैं वो कौन-सी बातें हैं।

सही तरीके से करें ओवन को प्रीहीट

preheat ovan

हमारे घर मौजूद इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के बारे में हमसे ज्यादा कोई नहीं जनता है। आप अपने ओवन के हिसाब से उसे तैयार करें और हीट करें। अगर आपको अंदाजा नहीं हो पा रहा है तो ओवन थर्मामीटर का इस्तेमाल करें। अगर आप मीट को रोस्ट कर रही है तो उसे बीच वाली रैक पर भुना जाता है और अगर आप सब्जी भून रही हैं तो उसे सबसे नीचे वाले रैक में भुने।

इसे जरूर पढ़ें-बासी रोटी भी बन जाएगी ताजी अगर माइक्रोवेव को प्रीहीट करके करेंगे यूज़

सही से रखें सब्जियां

vegetables

जब भी आप सब्जियों को रोस्ट करने के लिए ओवन में रखें तो उन्हें पैन में सही से सेट करके रखें। पैन में सही से रखने के कारण ही सब्जियां सही से भुनती हैं और बाहर से कुरकुरी और अंदर से सॉफ्ट होती हैं।(कुरकुरी भिंडी बनाने के टिप्स)

रोस्ट करने से पहले सब्जियों को एक से आकार में काटें और उनपर थोड़ा-सा तक और नमक छिड़क दें। अगर आप मीट को रोस्ट करने वाली हैं तो पहले उसे एक घंटे तक रूम के तापमान पर रखना न भूलें।

रोस्टेड खाने को दें रेस्ट

roasted food

इस बात का खास ध्यान रखें कि जब आप सब्जी या मीट को रोस्ट कर लें तो उसे सीधा बनाना शुरू न करें। ओवन से निकलने के बाद उसे कुछ समय के लिए रूम के तापमान में रखें और जब यह थोड़ा ठीक टेम्परेचर पर आ जाए तो इसे बनाना शुरू का दें(भुट्टे को भूनने के आसान टिप्स)। जब आप इस तरिके से काम करेंगी और भी ज्यादा टेस्टी और जूसी बनेगा। आप अपनी इच्छा अनुसार इसे जितना चाहे रूम टेम्परेचर पर रख सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-माइक्रोवेव में करती हैं खाना गर्म तो आप अपने स्वास्थ्य के साथ कर रही हैं खिलवाड़: स्टडी

क्या आप भी इसी तरीके से खाने को रोस्ट करती हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसी तरह नए-नए लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।